Thursday, October 15, 2020

DSGMC Seeks Details of Action Taken By Central Government on Justice Dhingra's Report On 1984 Sikh Genocide

                                  Mr.Jaswinder Singh Jolly

नई दिल्ली, 15 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने केन्द्र सरकार से 1984 के सिख कत्लेआम के 186 केसों की जांच करने वाली जस्टिस एस.एन.ढींगरा की अगुवाई वाली विशेष जांच टीम एस.आइ.टी द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

कमेटी के माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन जसविंदर सिंह जौली ने ग्रह मंत्रालय के पी.आई.ओ को डाली आर.टी.आई के माध्यम से जानकारी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने जस्टिस एस.एन.ढींगरा की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं और सिफारिशों के अनुसार 1984 के सिख कत्लेआम के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स. जौली ने अपनी अर्जी में यह भी पूछा है कि दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कौन-कौन से पुलिस अफसरों की डयूटी लगाई गई है और इस रिपोर्ट पर कार्रवाई की मौजूदा स्थिति क्या है?

Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

No comments: