Monday, November 30, 2020
Saturday, November 28, 2020
Manjinder Singh Sirsa:Langar To The Courageous and Strong Farmers Who Have Faced All Challenges For Their Rights
इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका, संयुक्त सचिव हरविंदर सिंह के.पी, दिल्ली कमेटी के लीगल सेल के चेयरमैन जगदीप सिंह काहलों, सदस्य हरजीत सिंह पप्पा, गुरमीत सिंह भाटिया, सरवजीत सिंह विरक, विक्रम सिंह रोहिणी, युवा नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान, सुखविंदर सिंह बब्बर, गगन सिंह छियासी ने भी बार्डर पर पहुंच कर किसानों को समर्थन का ऐलान किया।
DSGMC:400th Gurpurab of Guru Tegh Bahadur Will Be Celebrated in Changed Form Due To Corona Pandemic
कोरोना महामारी के चलते बदले हुए स्वरूप में
मनाया जाएगा गुरू तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब जी
के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए तैयारियां शुरु कर
दी गई हैं। गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों को कोरोना के चलते कैसे
गुरबारणी से जोड़ा जाए इस सबंध में स्कूल के अध्यापकों के साथ मीटिंग की गई।
मीटिंग के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर ने बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा बीते दिनों अरदास करने के बाद गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए तैयारियों की शुरुआत की गई थीे। उन्होंने बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के जन्मस्थान श्री अमृतसर से लेकर दिल्ली तक एक नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अनेक कार्यक्रम उल्लिखित किये जाएंगे। उनके जीवन पर सेमिनार करवाये जायेंगे इसके साथ ही गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के बच्चों द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब जी की बाणी, सलोक मः 9 के शब्द का गायन करने का भी कार्यक्रम उल्लिखित किया गया है।
कमेटी की धर्म प्रचार के मुखी जतिंद्रपाल सिंह गोल्डी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जीवन काल के दौरान, गुरु गोबिंद सिंह जी का 300वां, गुरु नानक देव जी का 550 प्रकाश पर्व आया और अब गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाने का हमें मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के बच्चों द्वारा तैयारी के लिए एकत्र होना मुश्किल है इसलिए बच्चों को तैयारी आनलाईन कैसे कराई जा सकती है और कैसे पहले से बेहतर ढंग से कार्यक्रम किया जा सकता है उसके लिए स्कूलों में संगीत सिखाने वाले अध्यापकों से मीटिंग की गई और कई सुझाव इसमें से निकल कर आये।
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में योगदान डालने वाले अध्यापकों को किया गया सम्मानितः जतिंद्रपाल सिंह
इस मीटिंग दौरान गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में अपना योगदान देने वाले अध्यापकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तांकि अध्यापकों को प्रोत्साहन मिले तथा वह बढ़-चढ़ कर बच्चों को तैयारी करवायें। इस मौके पर पंजाबी हैल्प लाईन के मुखी और लोनी रोड स्कूल के अध्यापक प्रकाश सिंह गिल्ल व अन्यों को बीबी रणजीत कौर, जतिन्द्रपाल सिंह गोल्डी, लोनी रोड स्कूल के प्रिंसिपल एवं 400वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए बनाई गई कमेटी के संयोजक सतबीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
Friday, November 27, 2020
DSGMC: Honored Staff Who Served Selflessly During Covid-19 Times
लाकडाउन के समय सेवाएं करने वाले लांगरी व स्टाफ
सम्मानित
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लांगरी व अन्य स्टाफ को कोरोना महामारी के दौरान लगे लाकडाउन में सेवाएं निभाने के लिए कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका द्वारा सम्मानित किया गया।
Manjinder Singh Sirsa : Haryana Government Embarrassed Constitution of India By Stopping Farmer's Peaceful Protest
हरियाणा सरकार ने किसानों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के अधिकार को रोक कर भारत के संविधान को शर्मसार कियाः मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने किसानों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन के अधिकार को रोक कर भारत के संविधान को शर्मसार किया है।
यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कहा कि आज संविधान दिवस है और आज के दिन भारत ने अपने संविधान को अपनाया था जिसमें सब को अपनी बात रखने का बराबर अधिकार दिया हुआ है पर यह बहुत ही शर्म की बात है कि हरियाणा की सरकार ने हरियाणा पुलिस के माध्यम से किसानों को अपनी आवाज़ रखने से रोका, उन पर लाठी बरसाई, आंसू गैस के गोले छोड़े व पानी की तेज़ बौछारों से हमले किये।स. सिरसा ने कहा कि हरियाणा सरकार केवल केन्द्र सरकार की चापलूसी करने के लिए उसे खुश करने के लिए ऐसी हरकतों पर उतरी और उसने अन्नदाता पर लाठियां बरसाईं। उन्होंने कहा कि उस अन्नदाता पर हमला किया गया जिस अन्नदाता के हाथों में हल चलाते-चलाते छाले पड़ गए और देश के लिए अनाज पैदा करते-करते हाथ पक गये। स.सिरसा ने कहा कि हरियाणा सरकार की इस हरकत के कारण हर देश वासी की आखों में आंसू हैं।
स. सिरसा ने कहा कि आज के दिन जो हरियाणा की सरकार ने किया उससे 1982 का इतिहास दोहराया गया है। 1982 में उस वक्त इंदिरा गांधी के कहने पर भजन लाल ने हरियाणा के मुख्य मंत्री होते हुए स. प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई वाले जत्थे को दिल्ली आकर केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन करने से रोकने का असफल प्रयास किया था। जबकि स. बादल व साथी दिल्ली पहुंच गये थे और उन्होंने एशियाड खेलों के समय काले गुब्बारे छोड़ कर इंदिरा गांधी के विरूद्ध रोष प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि आज भी केन्द्र को खुश करने के लिए हरियाणा की सरकार ने ठीक उसी तरह किसानों को अपनी बात करने और प्रदर्शन करने से रोका पर किसान सभी बैरीकेड तोड़ कर आगे बढ़ गए हैं और केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह केन्द्र और हरियाणा सरकार को बताना चाहते हैं कि वह चाहे अन्नदाता पर जितना भी जुल्म कर लें या बलप्रयोग कर लें, किसान अपना हक लेना जानता है और लेकर रहेगा।
Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
DSGMC : Welcomed Delhi High Court's Decision To Continue The Protection of Abhishek Verma, Main Witness In The Case Against Tytler
टाईटलर के खिलाफ केस के मुख्य गवाह अभिषेक वर्मा की सुरक्षा
जारी रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का स्वागतः काहलों
नई दिल्ली, 26 नवंबरः दिल्ली
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लीगल सैल के चेयरमैन स. जगदीप सिंह काहलों ने
बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट ने जगदीश टाईटलर के खिलाफ 1984 के
सिख कत्लेआम के केस में मुख्य गवाह अभिषेक वर्मा की सुरक्षा बरकारार रखने के फैसले
का स्वागत किया है।
आज यहां बातचीत करते हुए स. काहलों ने बताया कि जगदीश टाईटलर के
खिलाफ रोज़ एवेन्यु कोर्ट में केस चल रहा है जिसमें अभिषेक वर्मा मुख्य गवाह है।
उन्होंने बताया कि उन्हें पुनः सुरक्षा प्रदान करने की अर्जी हाई कोर्ट में दी गई
थी जिसकी आज सुनवाई थी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिन भी गवाहों ने
गवाही दी है या देना चाहते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित बनाई
जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि आज सुनवाई के दौरान कमेटी के वकीलों ने भी अदालत
में इस बात पर ज़ोर दिया जिसके पश्चात जज जस्टिस योगेशन खन्ना ने मामले की संजीदगी
देखते हुए सिक्योरिटी बरकरार रखी है।
उन्होंने कहा कि अदालत के आज के फैसले से जहां एक तरफ अभिषेक वर्मा
जो कि अहम गवाह है को बल मिलेगा एवं जगदीश टाईटलर भी सज्जन कुमार की तरह ही सलाखों
के पीछे जायेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी हमेशा ही 1984 के दोषियों के खिलाफ केस लड़ती आ रही है और पहले से भी ज्यादा ज़ोर लगा कर
केस लड़ेगी व गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जायेगी।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
Thursday, November 26, 2020
DSGMC: "Sikh Literature And Image Exhibition" Dedicated to Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सिख साहित्य एवं चित्र प्रदर्शनी शुरु
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को समर्पित सिख साहित्य व चित्र प्रदर्शनी शुरु की गई जिसका उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष. स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। इस मौके पर कमेटी के महासचिव व शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका व अन्य संगतें भी मौजूद थीं।
इस मौके पर स. सिरसा ने बताया कि यह प्रर्दशनी 7 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी हर वर्ष लगाई जाती है। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का मकसद पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के गुरूपर्व से पहले पूरी मानवता को गुरु साहिब की मानवतावादी विचारधारा और दर्शन से परिचित करवाना है।
उन्होंने कहा कि प्रर्दशन की एक विशेषता यह है कि इसमें जितने भी चित्र शामिल किए गए हैं वह सभी हाथ से बनाए चित्र हैं। उन्होंने कहा कि इसके इलावा कोरोना महामारी के समय भी गुरुद्वारा बंगला साहिब में विशेष कीर्तन दरबार सजाये जा रहे हैं।
स. सिरसा ने संगतों को अपील कर कहा कि स्वंय भी आएं व अपने
बच्चों को यहां ला कर प्रदर्शनी दिखाएं तांकि उन्हें सिख इतिहास से परिचित करवाया
जा सके। उन्होंने भगत नामदेव जी के 750वें प्रकाश पर्व
की बधाई भी दी
इस मौके पर अन्यों के इलावा कमेटी की धर्म प्रचार के मुखी जतिंद्रपाल सिंह गोल्डी, सदस्य परमजीत सिंह चंडोक भी मौजूद रहे। कमेटी द्वारा पंथ के लिए सेवाएं देने वाले सेवादारों व लांगरियों का सम्मान भी किया गया।
Pics Credit,Shiromani Akali Dal Delhi Unit :Job Opportunity Camp For Sikh Youth in Tagore Garden
टैगोर
गार्डन में सिख बच्चों को नौकरियां देने की कवायद शुरु
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के नेता भुपिंदर सिंह गिन्नी द्वारा टैगोर गार्डन इलाके के गुरुद्वारा साहिब में सिख बच्चों को नौकरियां देने के लिए कैंप लगाये गये हैं।
स. भुपिंदर सिंह गिन्नी ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका द्वारा की जा रही सेवाओं से प्रभावित हो कर उन्होंने अपने इलाके में सिख बच्चों के लिए कुछ ऐसा करने की सोची जिससे जरूरतमंद परिवारों की मदद की जा सके और उन्हें लगा कि कोरोना काल के दौरान बहुत सारे लोगों की नौकरियां चली गई हैं या फिर नौजवान बच्चे जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरियों की तालाश में हैं पर उन्हें नौकरियां नहीं मिल रहीं ऐसे लोगों की मदद कर उनकी नौकरियां लगवाई जाएं क्योंकि इससे बड़ी सेवा नहीं हो सकती।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने सिख बिजनेसमैन, फैक्ट्री मालिक और इंडस्ट्री की भी मदद मांगी है जिन्हें अपने कार्य के
लिए स्टाफ की जरूरत हो, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा
बिना किसी फीस के यह सेवा शुरु की गई है और उनकी पूरी कोशिश होगी कि मौके पर ही
लोगों को नौकरी दे दी जाये।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media
Advisor
DSGMC
Harmanjeet Singh :100 KV solar plant to start soon in Rajouri Garden Gurdwara
हरमनजीत सिंह:राजौरी
गार्ड में 100 के.वी का सोलर प्लांट जल्दी शुरु होगाः
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन सिंह सभा में 100 के.वी का सोलर प्लांट लगाने के लिए कार्य शुरु किया गया है।
गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष स. हरमनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरु महाराज के आगे अरदास कर सोलर प्लांट लगाने के लिए कार्य की शुरुआत की गई और 2 महीने में यह काम करना शुरु कर देगा। उन्होंने बताया कि 100 के.वी के सोलर प्लांट को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 70 के.वी और दूसरे चरण में 30 के.वी का प्लांट लगाया जाएगा।
स. हरमनजीत सिंह ने बताया कि इस प्लांट के लगने से गुरुद्वारा साहिब के बिजली के बिल में 50 से 60 प्रतिशत तक बचत की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में डायलेसिस सैंटर, मिनी डिस्पैंसरी भी चल रही है और इस प्लांट के लगने के बाद बिजनी जाने की समस्या भी नहीं रहेगीं
इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के पदाधिकारी जी.एस भाटिया,
प्रीत प्रताप सिंह, त्रिलोचन सिंह,
सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी द्वारा निहारिका एवं अकाश भी मौजूद
रहे।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
Wednesday, November 25, 2020
Shiromani Akali Dal Gathering in Sarita Vihar
सरिता विहार में शिरोमणि अकाली दल की पंथक एकत्रता
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह जस्सा के अहम प्रयासों से सरिता विहार वार्ड में पंथक एकत्रता की गई जिसमें शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा सहित व अन्य नेताओं ने पहुंचकर अपने विचार रखे।
संगतों को संबोधित करते हुए स. सिरसा ने कहा कि गुरप्रीत सिंह जस्सा लम्बे समय से शिरोमणि अकाली दल के सिपाही के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। लाकडाउन के दौरान भी गुरप्रीत सिंह जस्सा द्वारा अपने क्षेत्र में बेमिसल सेवा की गई व दिल्ली कमेटी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेवारी दी गई उन्होंने बाखूबी उसे निभाया है। स. सिरसा ने संगतों को दिल्ली कमेटी द्वारा बीते समय में की गई सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना काल में जिस तरह से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों, अकाली दल की समुची टीम ने सेवा निभाई उसके चलते संसार भर में सिख समुदाय का मान-सम्मान काफी बढ़ा है विदेशों में भी दिल्ली कमेटी द्वारा की गई सेवा के चरचे हैं। बाला प्रीतम दवाखाना, सिविल सेवा अकादमी सहित अन्यों का जिक्र करते हुए स. सिरसा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ मानवता की सेवा करना है।
स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल शहीदों की
जत्थेबंदी है और अनगिनत कुर्बानियों के पश्चात यह अस्तित्व में आई पर आज अनेक लोग
नई नई पार्टियां बाकर उनके नाम अकाली दल से जोड़कर संगतों को भा्रमक करने की
कोशिशें करते हैं पर संगत पूरी तरह से जागरुक हैं इसलिए रोज़ाना दिल्ली के अलग-अलग
क्षेत्रों से लोग स्वंय आकर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। अकाली दल की बढ़ती
लोकप्रियता से विपक्षी दल पूरी तरह बौखलाये पड़े हैं क्योंकि उन्हें सभी 46 सीटों के लिए उम्मीदवार ढूंढना भी मुश्किल लग रहा है।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media
Advisor
DSGMC
Monday, November 23, 2020
Sunday, November 22, 2020
Harnam Singh Khalsa Appointed As Chairman of Gurmat College
पंथक
शख्सीयत हरनाम सिंह खालसा अकाली दल में हुए शामिल :गुरमति कालेज के चेयरमैन बनाए गए
नई दिल्ली, 21 नवंबरः पिछले लंबे समय से पंथक सेवाओं से जुड़े हरनाम सिंह खालसा ने शिरोमणि
अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं से
प्रभावित होकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का निर्णय लिया। दिल्ली कमेटी
अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा स. हरनाम सिंह खालसा, स.
मनोहर सिंह, स. सरबजीत सिंह का पार्टी में स्वागत किया।
स. हरनाम सिंह खालसा को गुरमति कालेज में बतौर चेयरमैन की सेवा दी गई है। स. खालसा इससे पहले अन्य पार्टियों में भी सेवाएं दे चुके हैं पर अब उन्हें लगा कि केवल शिरोमणि अकाली दल है जो पंथक मुद्दों पर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते समय में कोरोना काल के दौरान दिल्ली कमेटी द्वारा जिस तरह से बढ़-चढ़ कर मानवता की सेवा की वह बेमिसाल है।
कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, हरमीत सिंह कालका अपनी जान की परवाह किये बिना मानव सेवा में लीन रहे। धर्म प्रचार के क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम मौजूदा कमेटी के प्रबंधकों द्वारा किए गए जिसके चलते उन्होंने अपने साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का फैसला किया। स. खालसा ने कहा जो जिम्मेवारी उन्हें कमेटी ने सौंपी है उसका वह बखूबी निर्वाह करेंगे।
दिल्ली कमेटी सदस्य हरजीत सिंह पप्पा का इसमें अहम रोल रहा है और
उनके अथक प्रयासों से ही स. खालसा अकाली दल में शामिल हुए। इस मौके पर कमेटी सदस्य
स.परमजीत सिंह चंडोक, भुपिंदर सिंह भुल्लर, जगदीप सिंह काहलों व जसमेन सिंह नोनी भी मौजूद रहे।