Tuesday, November 3, 2020

Harmeet Singh Kalka : Guru Harkishan Public School Tilak Nagar Will Be Renamed As Tilak Vihar

गुरुहरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर का नाम पुनः तिलक विहार किया जायेगाः कालका

नई दिल्ली, 3 नवम्बरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के महासचिव एवं शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने तिलक विहार में 1984 के शहीदों की याद में करवाये गये समागम में पहुंचकर गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर का नाम पुनः तिलक विहार करने का ऐलान किया।

सः हरमीत सिंह कालका ने 1984 कत्लेआम के शहीदों की याद में करवाये गये समागम में पहुंचकर शहीद परिवारों के साथ सांत्वना व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि शिरोमणी अकाली दल पिछले 36 सालों से कातिलों को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता आ रहा है और आगे भी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सभी कातिल जेल की सलाखों के पीछे नहीं भेजे जाते। 

उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सांसद बीबा हरसिमरत कौर जी और सः सुखबीर सिंह बादल का इस लड़ाई में अहम रोल रहा है और इतिहास गवाह है कि अकाली दल ने संसद से लेकर सड़कों तक इस लड़ाई को लड़ा जिसकी बदौलत सज्जन कुमार जेल की सलाखों में है और कमलनाथ और जगदीश टाईटलर पर भी शिकंजा कसा हुआ है, उन्होने हम इस लड़ाई को आगे भी इसी तरह से लड़ते रहेंगे।

सः कालका ने कहा कि बड़े अफसोस कि बात है कि हमारे ही कुछ सिख नेता जो कि 36 सालों में एक बार भी इस कालोनी में नहीं आये उल्टा गुरुद्वारा साहिब की स्टेजों से सिखों की कातिल पार्टी कांग्रेस के नेताओं को सिरोपा भेंट करते रहे। उनकी मंशा यही थी कि सिख 1984 को भूल जायें जिसका उन्होंने कई बार जिक्र भी किया और इसी के चलते उन्होंने कांग्रेस की शह पर गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल जो कि तिलक विहार विधवा कालोनी के नजदीक बनाया गया था और इस स्कूल में ज्यादातर बच्चे भी इन परिवारों के ही पड़ते हैं उसका नाम सरना भाईयों ने बदलकर तिलक विहार से तिलक नगर रख दिया था पर शिरोमणी अकाली दल के दिल्ली स्टेट प्रधान और दिल्ली कमेटी महासचिव होने के नाते उन्होंने शहीद परिवारों के साथ यह वायदा किया कि जल्द ही इस स्कूल का नाम पुनः तिलक विहार किया जायेगा।

इस मौके पर दिल्ली कमेटी मेंबर विक्रम सिंह रोहिणी, आत्मा सिंह लुबाना, युवा नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान भी मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

 

No comments: