Thursday, November 26, 2020

Harmanjeet Singh :100 KV solar plant to start soon in Rajouri Garden Gurdwara



हरमनजीत सिंह:राजौरी गार्ड में 100 के.वी का सोलर प्लांट जल्दी शुरु होगाः 

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन सिंह सभा में 100 के.वी का सोलर प्लांट लगाने के लिए कार्य शुरु किया गया है।

गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष स. हरमनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरु महाराज के आगे अरदास कर सोलर प्लांट लगाने के लिए कार्य की शुरुआत की गई और 2 महीने में यह काम करना शुरु कर देगा। उन्होंने बताया कि 100 के.वी के सोलर प्लांट को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 70 के.वी और दूसरे चरण में 30 के.वी का प्लांट लगाया जाएगा।

स. हरमनजीत सिंह ने बताया कि इस प्लांट के लगने से गुरुद्वारा साहिब के बिजली के बिल में 50 से 60 प्रतिशत तक बचत की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में डायलेसिस सैंटर, मिनी डिस्पैंसरी भी चल रही है और इस प्लांट के लगने के बाद बिजनी जाने की समस्या भी नहीं रहेगीं

इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के पदाधिकारी जी.एस भाटिया, प्रीत प्रताप सिंह, त्रिलोचन सिंह, सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी द्वारा निहारिका एवं अकाश भी मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

No comments: