नई दिल्ली 11 अगस्तः गीता कालोनी पुस्ते पर एक बच्ची का रेप होने से बचाने वाले सुरिन्दर सिंह को शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका द्वारा किया गया सम्मानिन्त।
सः हरमीत सिंह कालका ने कहा गुरु साहिब ने सिख को जो शिक्षा दी है उसी के चलते यमुनापार के गीता कालोनी पुस्ता पर सुरिन्दर सिंह ने जब एक बच्ची के साथ कुछ युवकों को दुव्र्यवहार करते देखा तो उन्होंने तुरन्त हरकत में आकर उन युवकों का मुकाबला किया और उन्हें पुलिस के हवाले करने के पश्चात बच्ची को उसके परिवार वालों को सौंपा। सः कालका ने कहा हर सिख का यह कर्तव्य बनता है कि वह जुल्म का मुकाबला इसी तरह से डट कर करे। उन्होंने कहा शायद इसलिए ही पुराने समय मंे भी अकेली युवती अगर अपने आस पास किसी सिख को देख लेती को स्वयं को हिफाजत महसूस करने लगती थी। स. कालका द्वारा सुरिंदर सिंह को सिरोपा भी भेंट किया गया।
इस मौके पर जथेदार अवतार सिंह हित्त, ज्ञानी रणजीत सिंह, बीबी रणजीत कौर, भुपिंदर सिंह भुल्लर, विक्रम सिंह रोहिणी एवं सुखविन्दर सिंह बब्बर भी मौजूद रहे।
News Courtsey,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
No comments:
Post a Comment