Thursday, November 12, 2020

DSGMC: Community Congregation in Rohini,New Delhi



दिल्ली सिख गुरुद्वारा सदस्य सर्वजीत सिंह विरक के प्रयास से रोहिणी क्षेत्र में पंथक एकत्रता की गई जिसमें दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, कंवलजीत सिंह अजराणा (प्रवक्ता शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट), बीबी रविन्द्र कौर (महिला विंग अध्यक्ष हरियाणा स्टेट शिरोमणि अकाली दल) सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर अपने विचार रखे। 

संगतों को संबोधित करते हुए स. सिरसा द्वारा बीते समय में की गई सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में जिस तरह से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यगण, अकाली दल की समुची टीम ने सवा निभाई उसके चलते संसार भर में सिख समुदाय का मान सम्मान काफी बढ़ा है विदेशों में भी दिल्ली कमेटी द्वारा की गई सेवा के चरचे हैं। 

बाला प्रीतम दवाखाना, सिविल सेवा अकादमी सहित अन्यों का जिक्र करते हुए सिरसा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ मानवता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि सरवजीत सिंह विरक ने भी कोरोना काल के दौरान रोहिणी व अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 


कमेटी सदस्य सर्वजीत सिंह विरक ने आश्वासन दिलाया कि वह मानवता की सेवा के लिए अपनी सेवाएं लगातार जारी रखेंगे इस कार्यक्रम में लीगल चेयरमैन जगदीप सिंह काहलो, जसप्रीत सिंह विक्की मान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Pics Credit,
Mr. Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Manjindewr Singh Sirsa: Shiromani Akali Dal Will Again Achieve Landslide Victory Due To love And Faith of Community

संगत के प्रेम एवं विश्वास के कारण शिरोमणि अकाली दल पुनः विशाल जीत प्राप्त करेगाः सिरसा, कालका


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त सचिव हरविंदर सिंह के.पी द्वारा शक्ति नगर वार्ड की संगत की विशाल एकजुटता रोशनआरा रोड पर रखी गई थी जिसमें दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका ने विशेष तौर पर पहुंच कर संगत से विचार साझा किये।


स. सिरसा व स. कालका ने कहा कि इस सीट पर पिछले 3 बार से संगत स. हरविंदर सिंह के.पी को सदस्य चुन कर दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी की सेवा के लिए भेजती आ रही हैं और संगत के प्यार व विश्वास को देखते हुए प्रतीत होता है कि इलाके की संगत ने फिर से मन बना लिया है कि इस बार भी संगत स. हरविंदर सिंह के.पी को भारी मतों से विजयी बना कर भेजेगी । उन्होंने कहा कि यह केवल इसलिए है क्योंकि स. केपी पूरी मेहनत व ईमानादारी से अपने इलाके में कार्य करते आ रहे हैं जिसके चलते संगत उन्हें प्यार करती है एवं खास तौर पर नौजवानों का उन्हें समर्थन हमेशा मिलता है।



उपरोक्त नेताओं ने दिल्ली कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी संगत को देते हुए विरोधी दलों द्वारा किए जा रहे गुमराह करने वाले बयानों से सुचेत रहने की अपील की। स. हरविंदर सिंह के.पी ने स. सिरसा एवं स. कालका सहित इलाके की सभी संगत का धन्यवाद किया और पुनः सेवा मिलने पर बेहतर तरीके से सेवाएं देने का भरोसा भी दिया।

इस मौके पर इलाके की समूह सिख सभाओं के अध्यक्ष, सेवक जत्थों के नुमाईंदे व बड़ी गिनती में नौजवान और महिलाएं शामिल हुईं।



News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSMC





Bibi Ranjit Kaur:Postage stamp Dedicated to Guru Tegh Bahadur and Sahibzadas Should Be Issued

गुरु तेग बहादुर साहिब और साहिबज़ादों को समर्पित डाक टिकट जारी होनी चाहिएः बीबी रणजीत कौर

दिल्ली कमेटी प्रतिनिधिमंडल द्वारा डाक विभाग अधिकारियों को मिल कर सौंपा गया ज्ञापन

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर द्वारा सरकार से साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी एवं साहिबज़ादों को समर्पित होकर डाक टिकट जारी करने की मांग की है।

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि उनके द्वारा इस मुद्दे को भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय के समक्ष भी उठाया जाएगा और उन्हें गुरु साहिब एवं साहिबज़ादों की अद्वितिय शहादत की जानकारी देते हुए डाक टिकट जारी करने की अपील भी की जाएगी। इस सबंध में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल डाक विभाग के मुख्य दफ्तर में संबंधित अधिकारियों को मिला जिसमें कमेटी की धर्मप्रचार के मुख्य जतिंद्रपाल सिंह, मीडिया सलाहकार सुदीप सिंह रानी बाग, समाजसेवी सुप्रीत सिंह शामिल थे।

मुलाकात के पश्चात जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिनिधिमंडल के द्वारा अधिकारी गौरव सैनी को मिलकर उन्हें गुरु साहिब व साहिबज़ादों के इतिहास की जानकारी देते हुए डाक टिकट उन शहीदों के नाम पर जारी करने की मांग रखी गई थी और श्री गौरव सैनी द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि इसे जल्दी से जल्दी किया जाये। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा भी उन्हें एडवाईज़री मिली है कि गुरु साहिब के नाम पर डाक टिकट निकाला जाये।

यह पहली बार हुआ है जब सरकार द्वारा अपने कार्यक्रम में शहादत को देश भर में मनाने के लिए कार्यक्रम उल्लिखित किये जाने की बात कही गई है। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि इसके अलावा एन.सी.आर.टी की किताबों में भी गुरु साहिब और साहिबज़ादों के इतिहास को शामिल करना चाहिए तांकि आने वाली पीढ़ी को पता चल सके कि हमारा अस्तित्व आज गुरु तेग बहादुर साहिब और साहिबज़ादों की वजह से है नहीं तो ना हिन्दू धर्म होना था और ना ही मंदिर केवल एक ही धर्म इस देश में रह जाता।

Sunday, November 8, 2020

DSGMC: Programs to commemorate the 400th Prakash Gurpurab of Guru Tegh Bahadur

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्री अखंड पाठ साहिब के भोग एवं अरदास कर गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई


नई दिल्ली, 8 नवंबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब का भोग डाल कर एवं उसके पश्चात अरदास कर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों की शुरुआत की।



एतिहासिक गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में इस संबंध में समागम रखे गए थे। पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और पश्चात भाई चमनजीत सिंह लाल व उनके जत्थे ने गुरु की इलाही बाणी के कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। इसके बाद अरदास कर शताब्दी कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।



इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव हरमीत सिंह कालका ने कहा कि यह गुरु साहिब की अपार बख्शीश थी जिसके कारण कोरोना संकट के समय लॉकडाउन के दौरान दिल्ली कमेटी ने सब से आगे होकर मानवता की सेवा की और रोज़ाना सवा लाख के करीब लोगों को लंगर छकाने की मुहिम चलाई। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गुरु साहिब की रहमत से केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही लोगों ने सिखों की सेवा भावना देखी और अंर्तराष्ट्रीय चैनलों ने इस सेवा की वीडियो और तस्वीरें दिखाईं। उन्होंने कहा कि सिख दुनिया भर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए डटे थे और दुनिया देख रही थी।




स. सिरसा व स. कालका ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाने का मौका मिलना हमारे जीवन काल का सब से सुनहरी समय है। उन्होंने कहा कि अकाल पुरख ने पहले हमें मानवीय रूप में भेजा और फिर अलग-अलग गुरु साहिबान के प्रकाश पर्व व 300वें खालसा स्थापना दिवस मनाने जैसे कार्यक्रम हमारी झोली में डाले।  हम भाग्यशाली हैं कि गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने तिलक जंजू की रक्षा करते हुए मानवता के लिए अद्वितिय शहादत दी जिसका रहती दुनिया तक ना कोई सानी हो सकता है और ना होगा।


इस मौके पर स. सिरसा व स. कालका ने इलावा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर, दिल्ली कमेटी सदस्य और धर्मप्रचार मुखी जतिंद्रपाल सिंह, सदस्य अमरजीत सिंह पिंकी, सुखविंदर सिंह बब्बर सहित अन्य गणमान्य शख्सीयतों एवं बड़ी संख्या में संगतों ने हाजरी भरी।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC







Thursday, November 5, 2020

DSGMC: Delegation Meeting With Ministry of External Affairs To Raise Issue of Non-Sikh Management Committee of Kartarpur Sahib Gurdwara


High level delegation of Delhi Sikh Gurdwara Prabandhak Committee met the Ministry of External Affairs led by Manjinder Singh Sirsa and raised the issue of managing Gurdwara Kartarpur Sahib to non-Sikh Committee.

  

New Delhi, 5 November: A high-level delegation of DSGMC under the leadership of  Mr.Manjinder Singh Sirsa,President DSGMC met with Ministry of External Affairs to took up the matter of handing over the Project Management Unit (Non-Sikh Committee) of the historic Gurdwara Kartarpur Sahib by Government of Pakistan.



Manjinder Singh Sirsa said that it is strange how Government of Pakistan under Evacuee Trust Propriety Board (ETPB) has handed over the management to a non-Sikh committee which has no knowledge of Sikh Rahat dignity.



Manjinder Singh Sirsa told Mr. JP Singh, Joint Secretary in the External Affairs Ministry and in-charge of Pakistan DASK, that Pakistan Governments's strategy of discrimination,persecution and terror is being created among the minorities repeatedly

Earlier this management used to look after the four-member committee of ETPB with the presence of Mahindrapal Singh, Gopal Chawla, Ravi Kumar and Sunnenala Route. Now they were excluded from ETPB and non-Sikhs are included. 

Government of Pakistan is telling that Gurdwara is business models  which is completely  wrong and not acceptable.

We strongly condemn this decision of the Government of Pakistan as it is a direct intervention in the case of Gurdwaras which is a very sensitive matter for Sikh Community.

He appealed to the ministry to  take care of the sentiments of Sikh Community. Matter should be immediately taken up and  management of Gurudwara Shri Kartarpur Sahib should again  be handed over to the Pakistan Sikh Gurdwara Committee .

Apart from the others, Gurudwara Committee General Secretary Harmeet Singh Kalka, Senior Vice President Bibi Ranjit Kaur, Joint Secretary Harvinder Singh KP, Advisor Paramjit Singh Chandok were also present on the occasion.

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

DSGMC:400th Prakash Gurpurab of Sri Guru Tegh Bahadur is planned to be celebrated on a large scale


        101 सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक में अलग-अलग पहलूओं पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, 5 नवंबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने के लिए बनाई गई 101 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग यहां गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका व कमेटी के चेयरमैन जथेदार अवतार सिंह हित्त की अगुवाई में हुई।
इस कमेटी में संत पूरन सिंह व भाई चमनजीत सिंह सहित दिल्ली से उच्च स्तर के रागी सिंह, सिंह बुद्धिजीवियों व अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधि बड़ी गिनती में मौजूद हुए।



मीटिंग के पश्चात स. सिरसा, स. कालका व जथेदार अवतार सिंह हित्त ने बताया कि आज की मीटिंग में यह चर्चा की गई कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व किस प्रकार बड़े स्तर पर ही नहीं बल्कि इस तरह मनाया जाए कि यह यादगार समागम बन जाये। इस में चर्चा की गई कि सरकारों से किस प्रकार अनुमति ली जाये और डिजिटल व सोशल मीडिया का कैसे इस्तेमाल किया जाए।


मीटिंग में भाई चमनजीत सिंह ने कहा कि यह शताब्दी प्रोग्राम केवल गुरुद्वारा साहिबान में ही नहीं बल्कि बाहर भी मनाये जाने चाहिए और गुरु गोबिंद सिंह जी के 300वें प्रकाश पर्व की तरह इस प्रकाश पर्व के लिए भी एक शब्द ऐसा तैयार किया जाना चाहिए जो बच्चे-बच्चे की ज़ुबान तक पहुंचे छोटे-छोटे नाटकों के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा संगत गुरु साहिब के इतिहास से परिचित हो सके।
स. सिरसा ने बताया कि शताब्दी कार्यक्रमों का आगाज़ श्री अखंड पाठ साहिब से होगा जो 6 नवंबर को रखा जाएगा जिसकी समाप्ती 8 नवंबर को होगी। इस कार्यक्रम में भाई चमनजीत सिंह गुरु की इलाही बाणी का कीर्तन करेंगे। यहीं से शताब्दी कार्यक्रमों का आगाज़ होगा। उन्होंने संगत को ज्यादा से ज्यादा गिनती में कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील भी की।


इस मौके पर अन्यों के अलावा बीबी रणजीत कौर, हरविंदर सिंह के.पी, परमजीत सिंह चंडोक, जतिंद्रपाल सिंह गोल्डी, ओंकार सिंह राजा, विक्रम सिंह रोहिणी, हरजीत सिंह पप्पा, दलजीत सिंह सरना, मनमोहन सिंह, भूपिंदर सिंह भुल्लर, अमरजीत सिंह पिंकी, गुरमीत सिंह मीता, गुरमीत सिंह भाटिया सहित अन्य गणमान्य शख्सीयतें भी मौजूद रहीं।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC

 

DSGMC:Ranjit Nagar Should Be Named Maharaja Ranjit Singh Nagar

             महाराजा रणजीत सिंह

                   परमजीत सिंह चंडोक

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सलाहकार परमजीत सिंह चंडोक ने उत्तरी दिल्ली के रणजीत नगर का नाम महाराजा रणजीत सिंह नगर रखे जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक राजकुमार आनंद व अन्य लोगों का भी इस कार्य को कराने के लिए सहयोग मिल रहा है और सब की यही मांग भी है।

स. चंडोक का कहना है कि महाराजा रणजीत सिंह सिख साम्राज्य के महान सिख लीडर थे और शेर-ए-पंजाब(पंजाब का शेर) के नाम से प्रसिद्ध थे। उन्होंने अपनी जवानी के वर्षों में अफगानों को निकालने के लिए कई लड़ाईंयां लड़ीं और पंजाब का महाराजा ऐलान किया। उनके राज ने सुधार, आधुनिकिकरण, बुनियादी ढांचे में निवेश और आम खुशहाली की शुरुआत की। खालसा फौज और सरकार में सिख हिन्दू, मुस्लमान और यूरोपियन शामिल थे। उनकी विरासत में सिख सभ्याचार और कलात्मक पुर्नजन्म की मियाद शामिल है। 

महाराजा रणजीत सिंह का जन्म दिवस 13 नवंबर को आता है और महान शासक को श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए रणजीत नगर का नाम महाराजा रणजीत सिंह नगर रखा जा सकता है ,उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा नाम बदलने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री व अन्य प्रशासन अधिकारियों को मांग की है।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


Pakistan Government Takes Away Management Rights of Kartarpur Sahib from PSGPC,Gives It to Muslim Body ETPB


Its for the first time that the Pakistan Sikh Gurdwara Parbandhak Committee has been scrapped off its management rights of Gurudwara Darbar Sahib, the sacred place of the Sikhs located at Kartarpur.


In a shocking development in Pakistan, the Imran Khan government has officially taken over the full control of 
Gurudwara Darbar Sahib, the sacred place of the Sikhs located at Kartarpur.

Pakistan’s Ministry of Religious Affairs(MoRA), set up the 'Project Kartapur Corridor' and handed over the management and maintenance of Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur to a Evacuee Trust Property Board (ETPB) headed by Muhammad Tariq Khan.

Notably, the move acquires even more sinister undertones as it comes days ahead of the first anniversary of the inauguration of the historic Kartarpur Corridor on November 9. 

https://www.dnaindia.com/world/report-gurudwara-darbar-sahib-psgpc-kartarpur-pakistan-imran-khan-guru-nanak-dev-2854471

Wednesday, November 4, 2020

DSGMC :Second Bala Pritam Dawakhana At Gurudwara Nanak Piao Complex


दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा नानक प्याऊ परिसर में खोला गया दूसरा बाला प्रीतम दवाखाना

नई दिल्ली, 4 नवंबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज गुरुद्वारा नानक प्याऊ परिसर में दूसरा बाला प्रीतम दवाखाना खोला गया जिसका उद्घाटन स. मनजिंदर सिंह सिरसा एवं स. हरमीत सिंह कालका ने किया।

इस मैडिकल सुविधा के बारे मे जानकारी देते हुए स. सिरसा ने बताया कि यह दूसरी ब्रांच है इससे पहले गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में बाला प्रीतम दवाखाना खोला जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्वी, पश्चिमी दिल्ली के इलावा अन्य भागों में भी ऐसी मैडिकल सुविधाएं खोलने के प्रयास जारी हैं और यह सभी प्राथमिकता के आधार पर खोले जाएंगे।


उन्होंने बताया कि बाला प्रीतम दवाखाने में बाज़ार के मुकाबले 80 से 90 फीसदी सस्ती दवाईयां लोगों को मिलेंगी। दिल के रोगियों व कैंसर सहित अन्य बीमारियों की दवाईंयां यहां मिलेंगी। उन्होंने बताया कि चाहे जेनरिक हों, ब्रांडेड या पेटेंट हर तरह की दवाईंयां यहां लोगों को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि महंगे मैडिकल खर्चों के दौर में सस्ती दवाईयों की बहुत जरूरत है उन्होंने कहा कि यह सेवा दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अलग-अलग तरीके से मानवता के लिए की जा रही सेवा का हिस्सा है।


स. सिरसा ने यह भी बताया कि यह देश का सब से सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाने वाला केन्द्र है उन्होंने कुछ दवाईयां दिखा कर बताया कि कैसे कीमतों का फर्क है। पैंटासन 40 का एम.आर.पी 110 रुपये है जबकि यह केवल 6 रुपये की मिलेगी, इसी तरीके से कैससिगल 500 की एम.आर.पी 108 रुपये है पर यह केवल 8 रुपये में मिलेगी।

कमेटी के महासचिव और शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि सिख संस्था ऐसे बाला प्रीतम दवाखाने दिल्ली के सभी भागों में खोलने का विशेष प्रयास कर रही है तांकि मुसीबत में फंसे लोगांे की मदद की जा सके।

इस मौके पर कमेटी के संयुक्त सचिव व गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब के चेयरमैन स. हरविंदर सिंह के.पी कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, अमरजीत सिंह पिंकी, हरजीत सिंह पप्पा, मनमोहन सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, रविंदर सिंह खुराना, मनजीत सिंह औलख, सरवजीत सिंह विरक, युवा नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान के अलावा बड़ी गिनती में गणमान्य शख्सीयतें मौजूद रहीं।

Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa 
President
DSGMC

दिल्ली को कोरोना से बचाने के लिए कुछ तो करो ना !