Tuesday, January 5, 2021

DSGMC Provided Mobile Shelters to Farmers at Kundli and Singhu Border




दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने किसानों को उपलब्ध करवाए मोबाइल रैन बसेरे

दिल्ली के बार्डरों पर संघर्ष कर रहे किसानों के लिए लंगर, टैंट, गीजर और अन्य सहूनतें प्रदान करने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अब किसानों के लिए मोबाइल रैन बसेरे बना कर पेश कर दिए हैं। चलते फिरते यह रैन बसेरे जरूरत मुताबिक कहीं भी लेजाए जा सकते हैं। यह रैन बसेरे आज शाम को कमेटी के प्रधान सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा और महासचिव सरदार हरमीत सिंह कालका की तरफ से किसानों हवाले किए गए।


इस बारे मीडिया को जानकारी देते हुए श्री सिरसा ने बताया कि पहले पड़ाव में हम 25 ऐसे मोबाइल रैन बसेरे बना कर दिए हैं जो जरूरत अनुसार कहीं भी लेजाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन बसों में कंबल, चदरें, गद्दे और अन्य समान मुहैया करवाया गया है जिससे किसानों को कड़ाके की ठंड के हालातों से बचाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि किसान पिछले 41 दिन से दिल्ली के बार्डरों पर बैठे हैं, इन के टैंट और अन्य रैन बसेरे भारी बारिश, धुंध और कड़ाके की ठंड के ओर कारणों करके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को पेश मुश्किलों को देखते दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने फैसला किया कि मोबाइल रैन बसेरे बनाऐ जाएं। उन्होंने कहा कि हम पहले कुंडली बार्डरों पर यह मोबाइल रैन बसेरे उपलब्ध करवाए हैं और बाद में ज़रूरत अनुसार यह सिंघू और अन्य बार्डरों पर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

श्री सिरसा ने बताया कि पलिे पड़ाव में हम 25 ऐसे मोबाइल रैन बसेरे तैयार किए हैं, किसानों की जरूरत अनुसार जितनी भी जरूरत पड़ी, हम यह रैन बसेरे उपलब्ध करावांगे। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएं और पुरुषों के लिए अलग-अलग रैन बसेरे तैयार किये गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल रैन बसेरे सिर्फ सुरक्षित ही नहीं हैं, बल्कि किसानों को कड़ाके की ठंड के इस खराब मौसम की मार से भी बचाएंगे। 

इस मौके श्री कालका ने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का अकेला मंतव्य मानवता ख़ास तौर पर देश के अन्नदाता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि हम इस होंद की लड़ाई में किसानों के डट कर के साथ ठहरे हैं और केंद्र सरकार को भी अपील करते हैं कि वह किसानों की मांगें मान लें और तीन विवादग्रस्त खेती कानून तुरंत रद्द करे। 

 

Monday, January 4, 2021

DSGMC: Langar Sewa At Vigyan Bhawan.



'विज्ञान भवन किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे मनजिन्दर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा आज विज्ञान भवन में किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे। उन्होंने आप किसानों को लंगर वितरित किया। उनके साथ कमेटी के मैंबर भी थे। 


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने कहा कि लंगर किसी धर्म या जाति नहीं देखता, लंगर सब के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद प्रकट करते हैं कि जो जो भी लंगर ग्रहण करेगा, परमात्मा कृपा करेगा और एक अच्छी भावना के साथ किसानों के हित में सही तरीके से फैसले होंगे। इस मौके सरदार सिरसा ने सरकार से अपील की कि वह किसानों की बात सुन कर जल्दी मसला हल करे। 


उन्होंने कहा कि जो कानून किसानों को ही पसंद नहीं, वह किसानों के लिए लाभकारी नहीं हो सकते, इसलिए इस मसले में किसानों की बात सुनी जानी चाहिए और तीनों खेती कानून रद्द करके एम.एस.पी. के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कड़वाहट का माहौल खत्म हो और किसानों के साथ राय परामर्श करके उनकी इच्छा अनुसार कानून रद्द किए जाए। 

श्री सिरसा ने कहा कि अकाल पुरख ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को किसानों की सेवा का मौका दिया है और कमेटी पहले दिन से किसानों की सेवा कर रही है और लंगर समेत किसानों की हर जरूरत पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। यहां जिक्रयोग है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से सिंघू और घोड़ी बार्डरों पर पंडाल लगाए गए हैं और लंगर की सेवा निरंतर जारी है। कमेटी ने किसानों के लिए देसी गीजर भी बांटे हैं।



DSGMC Distributed Warm Clothes to Struggling Farmers

नई दिल्ली 4 जनवरी: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा दिल्ली बार्डरों पर बैठे किसानों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करवाई गई है। कमेटी की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर के आदेश पर स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर की निगरानी में गर्म कपड़े वितरित किये जा रहे हैं।

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी जो कि देश भर के सिखों की सिरमोर धार्मिक संस्था है, उसकी मौजूदा अध्यक्षा बीबी जागीर कौर द्वारा उन्हें निर्देश दिया कि दिल्ली के बार्डरों पर किसानी संघर्श के दौरान शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा लगाये गये कैंपों की देखरेख की जाये और वह निरन्तर अपनी टीम के साथ सिन्धु बार्डर, टीकरी बार्डर और गाजीपुर बार्डर पर जाकर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा किये गये प्रबन्धों को देख रही हैं। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि 280 वाशरुम की सेवा शिरोमणी कमेटी द्वारा शुरुआती दौर में की गई थी और अब मौसम के मिजाज को देखते हुए गर्म कपड़े जिसमें स्वैटर, शाल, जर्सी, गर्म पजामे, जुराबें आदि का वितरण किसानों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लंगर सेवा, मैडीकल सेवाएं निरन्तर चल रही है। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ टैंट लगवाये गये हैं और साथ ही तरपाल की व्यवस्था भी की गई है।

निहाल विहार में शिरोमणी अकाली दल की विशाल एकत्रता


नई दिल्ली 4 जनवरी: शिरोमणी अकाली दल की विशाल एकत्रता निहाल विहार में हुई जिसमंे बड़ी गिनती में संगत ने हाजरी भरी। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के संरक्षक जत्थेदार अवतार सिंह हित, अध्यक्ष एवं दिल्ली कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका, दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा, स्त्री अकाली दल की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर द्वारा संगतों को सम्बोधन करते हुए अकाली दल के गौरवमई इतिहास की जानकारी दी और साथ ही कमेटी में की जा रही सेवाओं से भी संगत को अवगत करवाया। दिल्ली कमेटी सदस्य स्र्वण सिंह बराड़ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया था।

जत्थेदार अवतार सिंह हित ने संगतों को बताया कि शिरोमणी अकाली दल शहीदों की जत्थेबंदी है और देश की आजादी से लेकर, एमरजैंसी सहित अनेक मोर्चे कौम के लिए अकाली दल ने लगाये और सभी में संगत के सहयोग के साथ विजयी भी प्राप्त की। कांग्रेस के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी का भी गौरव अकाली दल को प्राप्त है पर आज अनेक लोग अकाली दल के नाम पर अपनी दुकानें चला रहे हैं जिनसे कौम को सुचेत रहने की आवश्यकता है।


सः हरमीत सिंह कालका ने कहा कि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सः सुखबीर सिंह बादल द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका बाखूबी निर्वाह किया जा रहा है उसी की बदौलत आज इतनी बड़ी गिनती में संगत यहां पहुंची है और दिल्ली के सभी वार्डों से निरन्तर संगत स्वयं आकर अकाली दल में शामिल हो रही है। बड़ी गिनती में महिलाएं और युवा वर्ग भी पार्टी की सदस्यता ले रहा है। उन्होंने दावा किया कि विरोधी दलों को सभी 46 वार्डों पर अच्छे उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते आज वही लोग जो एक दूसरे को स्टेजों से बुरा भला कहते थे आज एक दूसरे से दोस्ती करने का हाथ बड़ाते दिख रहे हैं।

सः मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जबसे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की कमान सौंपी तब से निरन्तर गुरु की गोलकें चोरी करने वालों को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सः सिरसा ने कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं से भी संगत को अवगत करवाया और कहा कि पहले कोरोना काल के दौरान कमेटी ने संगत के सहयोग से लाखों लोगों के लिए रोजाना लंगर का प्रबन्ध किया, सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध करवाई गई, डायलेसिस सैंटर और बहुत ही कम रेट पर एम आर ई सुविधाएं भी जल्द शुरु होने जा रही है। किसानों के संघर्श में भी कमेटी और अकाली दल द्वारा पूर्ण समर्थन करते हुए किसान भाईयों के लिए लंगर सेवाएं दिल्ली के सभी बार्डस पर निरन्तर की जा रही है।

इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, युवा नेता जसप्रीत ंिसह विक्की मान, परविन्दर सिंह आहुजा सहित अनेक गणमान्य शख्सीयतें मौजूद रही।



Saturday, January 2, 2021

Manjinder Singh Sirsa Celebrated New Year With Farmers At Singhu Border


बड़ी गिनती में संगतों के साथ मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिंघू बार्डर पर किसानों के साथ मनाया नववर्ष

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह  सिरसा  ने आज दिल्ली की हज़ारों संगतों के साथ सिंघू बार्डर पर पहुंच कर किसानों के साथ नववर्ष मनाया। उन्हांेने सिंघू बार्डर पर निकाले गए नगर कीर्तन में भी हाजरी भरी।

स. सिरसा ने बताया कि आज दिल्ली के बड़ी गिनती में लोग दिल्ली से सिंघू बार्डर पर पहुंचे हैं और किसानों के साथ नववर्ष मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की संगत भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके समर्थन में खड़ी हैं। आज संगत में बहुत ही उत्साह था और संगत ने सिंघू बार्डर पर निकाले गए नगर कीर्तन में भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।


स. सिरसा ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की बात मान कर कृषि कानून तुरंत वापिस लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर जबरन कानून थोप रही है जबकि किसानों ने तो कभी ऐसा कानून मांगा ही नहीं। किसान नया कानून बनाने के हक में हैं पर वह कानून किसानों से परामर्श कर किसानों की सहमति से बनाया जाना चाहिए।



स. सिरसा ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने किसानों के साथ जो पिछली मीटिंग की है उसमें किसानों ने सरकार को सबूत दे दिया है कि जहां-जहां नए कानून लागू हुए हैं फसलों की कीमतें कम हुईं हैं जैसा कि यू.पी में यह कानून लागू हुए तो वहां फसलें एम.एस.पी के आधे से भी कम कीमत पर बिक रही हैं।


स. सिरसा ने बताया कि आज देश के कोने से संगत सिंघू, टिकरी व अन्य बार्डर पर पहुंच रही हैं।

Jaswindir Singh Jolly:Central Government Extended The Date For Applying For Scholarships For Minorities


दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मनोरिटी सेल के चेयरमैन स. जसविंदर सिंह जौली ने बताया कि केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रहीं स्कीमों के लिए आवेदन करने की तारीख में बढ़ौतरी कर दी है।

उन्होंने बताया कि नेशनल पोर्टल के माध्यम से इन स्कीमों के लिए अल्पसंख्यक भाईचारे के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक, मैरिट कम मीनज़ व टॉप क्लास छात्रवृति के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा कर 20 जनवरी कर दी गई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस मौके का फायदा उठाया जाए और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए नियम व शर्तें पूरी कर आवेदन कराया जाए।

Friday, January 1, 2021

Wednesday, December 30, 2020

स्त्री अकाली दल द्वारा टीकरी बार्डर पर बुजुर्ग महिलाओं को गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाये


स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर व उनकी टीम ने टीकरी बार्डर धरने पर बैठी बुजुर्ग महिलाओं को गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाये।

बीबी रणजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकरी बार्डर से उन्हें महिलाओं के फोन आ रहे थे कि कड़कड़ाती सर्दी के चलते उन्हें गर्म कपड़ों और कंबल आदि की आवश्यकता है उसी के चलते स्त्री अकाली दल की टीम द्वारा महिलाओं के लिए कंबल, गर्म कपड़े, स्वैटर, गर्म शाल, गर्म जुराबें, गर्म पजामें आदि उपलब्ध करवाये। बीबी रणजीत कौर ने कहा कि स्त्री अकाली दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के आदेश की पालना करते हुए वह दिल्ली इकाई की समूची टीम को साथ लेकर वह दिल्ली के सभी बार्डर पर जाकर महिला प्रदर्शनकारियों से संपर्क कर उन्हें पेश आने वाली समस्याओं को हल करवाने के प्रयास करती आ रही हैं। महिलाओं के लिए वाशरूम की व्यवस्था बीबी जागीर कौर द्वारा करवाई गई थी महिलाओं को सैनेटरी पैड व अन्य जरूरी सामान दवाईयां आदि भी समय-समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। 

बीबी रणजीत कौर ने देश की सरकार से अपील की है कि वह अपनी जिद्द छोड़ किसानों की समस्याएं हल करें जिससे किसान अपने घरों की और कूच कर सकें।

Sunday, December 27, 2020

उत्तराखंड से काफिला लेकर गाजीपुर पहुँचने के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली बॉर्डरों पर लगाया डेरा


नई दिल्ली, 27 दिसंबरः दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उत्तराखंड व यू.पी से काफिला लेकर गाज़ीपुर बार्डर पर पहुंचने के पश्चात दिल्ली बार्डरों पर डेरा लगा लिया है व कमेटी द्वारा चल रही सेवा में स्वंय शामिल होकर सेवा भी कर रहे हैं और इसकी निगरानी भी कर रहे हैं।

स. सिरसा ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की जरूरत होगी तो वह दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी पूरी करेगी। उनहोंने कहा कि हम किसानों की हर संभव सेवा के लिए हाज़िर हैं। चाहे किसान संघर्ष कितना ही लंबा क्यों न चले, दिल्ली कमेटी किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं होने देगी।

इस मौके पर उत्तराखंड व यू.पी में घटित हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए स. सिरसा ने बताया कि उत्तराखंड व यू.पी पुलिस ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए बहुत ही हथकंडे अपनाये पर किसानों के जोश के आगे पुलिस की नाकेबंदी टिक नहीं सकी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के नवाबगंज में पुलिस ने लोगों के मोबाईल लेकर उन्हें ज़बीर थाने बुलाकर दिल्ली जाने से रोका था। इसी तरह से उत्तराखंड के उद्धम नगर के बाज़पुर में भी पुलिस ने अपने द्वारा किसानों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उन्होंने बताया कि यह पहले जत्थे के पहुंचने के बाद अब यू.पी और उत्तराखंड से अन्य जत्थे भी आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि स.सिरसा की अगुवाई में नौजवानों ने बैरीकेड तोड़ कर दिल्ली की तरफ कूच किया था और यह टीम कल देर शाम दिल्ली बार्डर पर पहुंच गई है।

 

मनजिंदर सिंह सिरसा: पुलिस द्वारा अंग्रेजों की तरह लोगों की आवाज़ दबाने की कोशिश को सफल नहीं होने देंगे

            


दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा लोगों की आवाज़ दबाने के लिए मुकदमा दर्ज करने की सख्त निंदा की है और कहा है कि यह पुलिस अंग्रेज़ों की तरह ही व्यवहार कर रही है जो लोगों को डराने व धमकाने का तरीका इस्तेमाल करते थे।

यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने हमारे खिलाफ धारा 144, 147, 153, 188 और 259 आइ.पी.सी के तहत केस दर्ज कर हमारी आवाज़ को कुचलने का प्रयास किया है। यह व्यवहार ब्रिटिश हुक़ूमत की तरह है। पुलिस किसानों के घर-घर जा कर छापे मारी कर रही है पर इन सब हरकतों से हम डरने वाली नहीं हैं।


उन्होंने कहा कि वह उद्धम सिंह नगर के एस.एस.पी को बताना चाहते हैं कि इस तरह के व्यवहार से हमारी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। हम हर लड़ाई लड़ेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का यह प्रयास दिल्ली कमेटी जो कि लोगों की सेवादार संस्था है को समाप्त करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है जो कभी भी सफल नहीं होने दी जाएगी।
स. सिरसा ने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि उन्होंने गलत लोगों से पंगा लिया है और वह ज़बरदस्ती लोगों को डरा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि अब यह मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद उत्तराखंड व यू.पी से अन्य लोग दिल्ली बार्डर पर किसान धरनों में पहुंचेंगे।

 

माता सुन्दरी गुरूद्वारा में मनाया गया साहिबज़ादों और माता गुजरी जी का शहीदी पर्व




दिल्ली सिख गुरद्वारा कमेटी द्वारा गुरू गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहीदी को समर्पित होकर दिल्ली के गुरूद्वारा माता सुन्दरी में दीवान सजाये गये। जिसमें कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका सहित अन्य वक्ताओं ने पहुँचकर अपने गौरवमई इतिहास की जानकारी संगतों को दी।



सुबह अमृत वेले से दीवान सजाये गये जिसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनीय जत्थों ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन संगतों को श्रवण करवाया, गुरबाणी विचार हुई। कार सेवा वाले बाबा बचन सिंह द्वारा संगतों को नाम सिमरन करवाया गया। जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने आज संसार भर की संगत से सुबह 10 से 10.15 तक मूलमंत्र और गुरमंत्र का जाप कर साहिबज़ादों की शहादत को याद करने की अपील की थी जिसके चलते संगत ने मूलमंत्र का जाप किया।



कमेटी अध्यक्ष एवं महासचिव ने अपने सम्बोधन में कहा गुरु साहिब के 2 बड़े साहिबज़ादे चमकोर की जंग में शहीद हुए वहीं 2 छोटे साहिबज़ादे और माता गुजरी जी ने ठण्डे बुर्ज में रात गुज़ारने के पश्चात साहिबज़ादों को सरहंद की दीवारों में चुनवा दिया गया। इसी के चलते 20 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक हर वर्ष शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। हमें अपने बच्चों को अपने इस गौरवमई विरसे की जानकारी अवश्य देनी चहिए क्योंकि अगर बच्चों को इसकी जानकारी मिल जाये तो वह कभी भी सिखी से दूर नहीं जा सकते।


इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार के चेयरमैन जतिन्द्रपाल सिंह गोल्डी, कमेटी सदस्य अमरजीत सिंह पिंकी, माता सुन्दरी गुरूद्वारा के चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बब्बर के अलावा बड़ी गिनती में संगत ने हाजरी भरी।