Showing posts with label DSGMC#. Show all posts
Showing posts with label DSGMC#. Show all posts

Friday, January 8, 2021

राजस्थान के किसानों के हक में मनजिंदर सिंह सिरसा व हरमीत सिंह कालका पहुंचे मसाणी

राजस्थान पुलिस द्वारा दिल्ली आ रहे किसानों के साथ अत्याचार किए जाने के विरोध में आज दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा और कमेटी के महासचिव व पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने आज अपनी टीम सहित दिल्ली जयपुर हाईवे पर मसाणी पहुंचे।

इस मौके पर बातचीत करते हुए स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दे दिया है कि किसानों को संघर्ष करने का पूरा अधिकार है तो फिर राजस्थान पुलिस किस अधिकार के साथ किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि राजस्थान पुलिस ने किसानों को रोकने केे लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया जिसमें कई किसान हताहत भी हुए।



उन्हांेने कहा कि हम किसानों के साथ डट कर खड़े हैं व राजस्थान पुलिस की दरिंदगी का पुरज़ोर विरोध करते हैं। किसानों को जिस प्रकार की भी मदद की जरूरत होगी वह मदद हम प्रदान करेंगे और किसान दिल्ली जा कर रहेंगे दुनिया की कोई ताकत किसानों से उनका हक नहीं छीन सकती।

उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने का असफल प्रयास किया फिर यू.पी व उत्तराखंड पुलिस ने किसानों के साथ ज़्यादती कर दिल्ली जाने से रोका पर तीनों राज्यों की पुलिस बुरी तरह असफल रही और किसान दिल्ली जा कर ही माने । अब राजस्थान पुलिस के साथ भी ऐसा ही होगा और किसान हर हालत में दिल्ली जा कर रहेंगे। देश के अन्नदाता के साथ किसी भी प्रकार ज़्यादती करने का अधिकार देश के किसी भी राज्य की पुलिस को नहीं।

Monday, January 4, 2021

DSGMC: Langar Sewa At Vigyan Bhawan.



'विज्ञान भवन किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे मनजिन्दर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा आज विज्ञान भवन में किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे। उन्होंने आप किसानों को लंगर वितरित किया। उनके साथ कमेटी के मैंबर भी थे। 


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने कहा कि लंगर किसी धर्म या जाति नहीं देखता, लंगर सब के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद प्रकट करते हैं कि जो जो भी लंगर ग्रहण करेगा, परमात्मा कृपा करेगा और एक अच्छी भावना के साथ किसानों के हित में सही तरीके से फैसले होंगे। इस मौके सरदार सिरसा ने सरकार से अपील की कि वह किसानों की बात सुन कर जल्दी मसला हल करे। 


उन्होंने कहा कि जो कानून किसानों को ही पसंद नहीं, वह किसानों के लिए लाभकारी नहीं हो सकते, इसलिए इस मसले में किसानों की बात सुनी जानी चाहिए और तीनों खेती कानून रद्द करके एम.एस.पी. के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कड़वाहट का माहौल खत्म हो और किसानों के साथ राय परामर्श करके उनकी इच्छा अनुसार कानून रद्द किए जाए। 

श्री सिरसा ने कहा कि अकाल पुरख ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को किसानों की सेवा का मौका दिया है और कमेटी पहले दिन से किसानों की सेवा कर रही है और लंगर समेत किसानों की हर जरूरत पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। यहां जिक्रयोग है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से सिंघू और घोड़ी बार्डरों पर पंडाल लगाए गए हैं और लंगर की सेवा निरंतर जारी है। कमेटी ने किसानों के लिए देसी गीजर भी बांटे हैं।



DSGMC Distributed Warm Clothes to Struggling Farmers

नई दिल्ली 4 जनवरी: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा दिल्ली बार्डरों पर बैठे किसानों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करवाई गई है। कमेटी की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर के आदेश पर स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर की निगरानी में गर्म कपड़े वितरित किये जा रहे हैं।

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी जो कि देश भर के सिखों की सिरमोर धार्मिक संस्था है, उसकी मौजूदा अध्यक्षा बीबी जागीर कौर द्वारा उन्हें निर्देश दिया कि दिल्ली के बार्डरों पर किसानी संघर्श के दौरान शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा लगाये गये कैंपों की देखरेख की जाये और वह निरन्तर अपनी टीम के साथ सिन्धु बार्डर, टीकरी बार्डर और गाजीपुर बार्डर पर जाकर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा किये गये प्रबन्धों को देख रही हैं। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि 280 वाशरुम की सेवा शिरोमणी कमेटी द्वारा शुरुआती दौर में की गई थी और अब मौसम के मिजाज को देखते हुए गर्म कपड़े जिसमें स्वैटर, शाल, जर्सी, गर्म पजामे, जुराबें आदि का वितरण किसानों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लंगर सेवा, मैडीकल सेवाएं निरन्तर चल रही है। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ टैंट लगवाये गये हैं और साथ ही तरपाल की व्यवस्था भी की गई है।

Saturday, August 22, 2020

DSGMC:दिल्ली सरकार द्वारा पंजाबी भाषा से सौतेला व्यवहार जारी

       बीबी रणजीत कौर के साथ सुदीप सिंह रानी बाग

नई दिल्ली, 22 अगस्तः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बीबी रणजीत कौर ने मीडिया के नाम जारी एक बयान में कहा है कि दिल्ली सरकार का पंजाबी विरोधी रवैया एक बार फिर से सामने आया हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया के आदेश पर दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में 16 विषयों हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, बिजनेस स्टडीज़, अकांउटस, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा की यू. टयूब चैनल पर विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जा रही है। लेकिन दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पंजाबी विषय को पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है।

बीबी रणजीत कौर ने इसके साथ ही यह भी बताया कि छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक पंजाबी विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्कशीट भी जारी नहीं की जा रही हैं। 

स्कूल के मुख्य, पंजाबी अध्यापकों को यह ताना मारते हैं कि विभाग ने उनकी वर्कशीटें ही जारी नहीं की तो बच्चों की कक्षाएं कहां से लगाई जायें। दिल्ली सरकार के इस सौतेले व्यवहार के कारण ही स्कूलों के पंजाबी अध्यापकों द्वारा भी रोष प्रकट किया जा रहा है और वह दबी हुई आवाज़ में इस नये तुगलकी फरमान का भी विरोध कर रहे हैं। 

बीबी रणजीत कौर का कहना है कि एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली में पंजाबी को दूसरी भाषा के दर्जे के बारे में चिट्ठियां जारी करते है और दूसरी तरफ पंजाबी भाषा से ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने अगर अपना यह रवैया नहीं बदला तो इसका खामियाज़ा उन्हें पंजाब के आने वाले चुनावों में भुगतना होगा।
इस मौके पर बीबी रणजीत कौर के साथ कमेटी के मीडिया सलाहकार सुदीप सिंह रानी बाग भी मौजूद रहे।

News Courtesy,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC