Monday, January 4, 2021

DSGMC Distributed Warm Clothes to Struggling Farmers

नई दिल्ली 4 जनवरी: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा दिल्ली बार्डरों पर बैठे किसानों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करवाई गई है। कमेटी की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर के आदेश पर स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर की निगरानी में गर्म कपड़े वितरित किये जा रहे हैं।

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी जो कि देश भर के सिखों की सिरमोर धार्मिक संस्था है, उसकी मौजूदा अध्यक्षा बीबी जागीर कौर द्वारा उन्हें निर्देश दिया कि दिल्ली के बार्डरों पर किसानी संघर्श के दौरान शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा लगाये गये कैंपों की देखरेख की जाये और वह निरन्तर अपनी टीम के साथ सिन्धु बार्डर, टीकरी बार्डर और गाजीपुर बार्डर पर जाकर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा किये गये प्रबन्धों को देख रही हैं। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि 280 वाशरुम की सेवा शिरोमणी कमेटी द्वारा शुरुआती दौर में की गई थी और अब मौसम के मिजाज को देखते हुए गर्म कपड़े जिसमें स्वैटर, शाल, जर्सी, गर्म पजामे, जुराबें आदि का वितरण किसानों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लंगर सेवा, मैडीकल सेवाएं निरन्तर चल रही है। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ टैंट लगवाये गये हैं और साथ ही तरपाल की व्यवस्था भी की गई है।

No comments: