Saturday, January 30, 2021

'मनजिन्दर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका की तरफ से किसानों के लिए लंगर बंद करने के दावे कोरा झूठ करार

https://www.facebook.com/mssirsa/videos/129057405667292/

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा और महासचिव श्री हरमीत सिंह कालका ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से किसानों के लिए लगाए गए लंगर बंद करने के दावों को कोरा झूठ करार देते हुए कहा है कि कमेटी के किसानों के लिए लंगर हर समय चलते रहेंगे चाहे जो मजऱ्ी हो जाए।

आज खुद दिल्ली के बार्डरों पर पहुंचे श्री सिरसा और श्री कालका ने लंगर के प्रबंधों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित किसानों को भी पूछा कि उनको लंगर के मामले में और अन्य सेवाओं के मामले में कोई मुश्किल तो पेश नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की सेवा के लिए कमेटी हमेशा काम करती आई है, कर रही है और करती रहेगी।

श्री सिरसा ने किसान संघर्ष को बदनाम करने के प्रयत्नों की भी जोरदार निंदा की और कहा कि यह किसान का संघर्ष है कि किसी धर्म या जाति का संघर्ष है। उन्होंने कहा कि सभी देश के किसान तीन खेती कानूनों का विरोध कर रहे हैं और जब तक यह कानून रद्द नहीं हो जाते किसानी संघर्ष के लिए कमेटी हर समय सेवा करती रहेगी।

श्री सिरसा ने यह भी बताया कि कुछ लोगों की तरफ से निशान साहब को आग लगाने जैसी बेअदबी की गई और इसकी वीडियो वायरल की गई है। उन्होंने कहा कि इन समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी कानूनी कार्यवाई कर रही है और निशान साहिब की बेअदबी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों को किसान संघर्ष को बदनाम करने के लिए सांप्रदायिक रंगत देने के यतनों विरुद्ध भी चौकस रहने की अपील की और कहा कि किसानों के खिलाफ कड़वाहट वाला माहौल सृजन करने की कोशिश की जा रही है परन्तु शांतीपूर्ण किसान संघर्ष इन कोशिशों को सफल नहीं होने देगा। 

 


No comments: