Monday, December 14, 2020

Sonalika Tractors Donated 5 -5Thousand kg of Flour, Pulses and Rice, 1000 Blankets and 1000 Mattresses to DSGMC


सोनालिका ट्रैक्टरज़ द्वारा 5-5 हजार किलो आटा, दाल व चावल, 1000 कंबल एवं 1000 गद्दे दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को भेंट


सोनालिका ट्रेक्टर द्वरा दीपक मित्तल व उनकी धर्म पत्नी सुरबी मित्तल ने दिल्ली बार्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के लंगर के लिए 5-5 हजार किलो चावल, आटा व दाल लंगर के लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को भेंट किए। इसके साथ ही 1000 कंबल एवं 1000 गद्दे भी दिए गए। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व स. परमजीत सिंह चंडोक व अन्यों द्वारा इस रसद-सामग्री को प्राप्त किया।

इस मौके पर स. सिरसा ने बताया कि सोनालिका कंपनी का यह बहुत ही बड़ा प्रयास किसानों की सेवा के लिए किया गया है कि जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि किसानी संघर्ष की सफलता के लिए आज समाज का हर वर्ग आगे आया है क्योंकि यह लड़ाई केवल किसानों की लड़ाई नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता द्वारा पैदा किया हुआ अन्न समाज का हर वर्ग ग्रहण करता है तभी वह जीवित है।

स. सिरसा ने बताया कि कंपनी द्वारा और कंबल व गद्दे(मैट्रस) भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने पुनः दोहराया कि जब तक यह किसान संघर्ष चलता रहेगा, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी किसानों की सेवा के लिए डटी रहेगी। कमेटी द्वारा पहले लंगर की शुरु आत की गई थी फिर दवाईयों का लंगर व एंबुलेंस तैनात की गईं उसके पश्चात रोटी बनाने बनाने वाली मशीन व टैंट में रैन बसेरों का प्रबंध किया गया।
इस मौके पर मनजीत सिंह औलख, विक्रमजीत सिंह रोहिणी, कुलदीप सिंह साहनी पटेल नगर भी मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Thursday, December 10, 2020

DSGMC: Comfortable Arrangments For Farmers At Singhu and Tikari Border


लंगर व मैडिकल सहुलियतों के बाद दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने संघर्ष कर रहे किसानों के लिए रैन बसेरे की सहुलियत उपलब्ध करवाईं

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बार्डर पर डटे किसानों के लिए लंगर और मैडिकल सहुलियतों के बाद अब किसानों के सोने के लिए रैनबसेरे की सहुलियत प्रदान की है ।कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा,  महासचिव हरमीत सिंह कालका, तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जथेदार अवतार सिंह हित्त और दिल्ली कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर ने टिकरी एवं सिंघू बार्डर पर किसानों की सहुलियतों के लिए सेवाओं का जायज़ा लिया।

          
                  

कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि कमेटी के द्वारा पहले किसानों के लिए गुरु के लंगर का प्रबंध किया गया था जिसके पश्चात दवाइयों व एंबुलेंस का प्रबंध किया और अब किसानों के लिए रैन बसेरे बना कर गद्दे व रजाईयों और कंबल, टैंट इत्यादि का प्रबंध किया गया है।
उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन किसानों की ज़रूरतों का जायज़ा ले रहे हैं और जो भी जरूरत किसानों को इस संघर्ष में होगी उसे कमेटी पूरा करेगी।


इस दौरान तख्त श्री पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जथेदार अवतार सिंह हित्त और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत कौर ने सिंघू बार्डर पर पहुंच कर किसानों को दी जा रही सहुलियतों का जायज़ा लिया। इस मौके पर उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी ज़रूरतों का जायज़ा लिया। उन्होंने तख्त श्री पटना साहिब कमेटी और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से विश्वास दिलाया कि दिल्ली के बार्डर पर अपनी जायज़ मांगों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को किसी भी तरह की कोई मुश्किल नहीं आने दी जायेगी।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC





Wednesday, December 9, 2020

DSGMC Files Criminal Case Against Kangana Ranaut For Promoting Enmity Between Different Groups And Incite Communal Harmony

           

Manjinder Singh Sirsa: Kangana Ranaut's derogatory words against farmers and their families have hurt millions of Indians 

 


New Delhi, December 8, 2020 : The Delhi Sikh Gurudwara Management committee (DSGMC) has filed a criminal case against film actress Kangana Ranaut for promoting enmity between different groups and incite communal harmony.

Disclosing this in a statement released here today, the DSGMC President Mr. Manjinder Singh Sirsa disclosed that complaint has been filed with  PS North Avenue police New Delhi. He said that Kangana wants to promote enmity between different groups on grounds of religion, face, place of birth, residence language etc. He said that her assertions are pre judicial to national integration and doing acts prejudicial to maintainance of harmony, deliberate and malicious acts intended to outrage religious feelings of any class by insulting its religion or religious beliefs and for making statements conducing to public mischief. The DSGMC has sought action against her u/s 153 A, 153 B, 295 A and 505 (I) (b) of the IPCR/WS of 66 the IT act 2000.

He said that  the accused on December 5, 2020  published  an extremely derogatory tweet on her twitter handle which seeks to promote communal disharmony by labeling the hard-working farmers who are currently on a large scale peaceful agitation/ protest against the recently legislated Farm Bills as “Khalistani terrorists” thereby hurting the sentiments of thousands of farmers across the country.

Mr. Sirsa said that the accused person has not expressed any apology or clarification regarding the above mentioned tweet published by the accused person on her twitter handle and has even failed to deny the said statement and unfortunately it has been read over by millions of people, not only in India but worldwide.  He said that  the abovementioned tweet is a grave threat to the peace, unity and integrity of India, especially in view of the sensitive atmosphere subsisting in the country as of today with lakhs of farmers on the roads protesting against the following Farm Bills.

The DSGMC President said that the accused person has alienated one section of the population, i.e. the peaceful protesting farmers by imputing that they do not bear true faith and allegiance to the Constitution of India or uphold the sovereignty and integrity of India which amounts to leaving them vulnerable to violent acts. 

He also said that the accused person had on 29.11.2020 had also tweeted/ re-tweeted to defame the farmers, protestors, activists involved in the "Kissan Andolan"/ Farmers agitation relating to the peaceful protests in Delhi/NCR. 

He sought immediate action against the accused based on evidence before the law enforcing agencies and the law of courts.

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने व किसान हितैषियों की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज करवाया आपराधिक मुकदमा

मनजिंदर सिंह सिरसा: कंगना रनौत की किसानों व उनके परिवारों के खिलाफ टिप्पणियों ने लाखों भारतीयों के हृदयों को चोट पहुंचाई


                   मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म अदाकारा कंगना रनौत द्वारा अलग-अलग संप्रदायों में नफरत व दुश्मनी पैदा करने और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों के तहत आपराधिक केस दर्ज करवाया है।

इस बात की जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यह शिकायत पुलिस थाना नार्थ एवेन्यु को दी गई है। उन्होंने कहा कि कंगना धर्म, जात-पात, जन्म स्थान व मातृ भाषा के आधार पर अलग अलग-अलग संप्रदायों में नफरत व दुश्मनी पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उसके द्वारा किए जा रहे प्रयास देश की अखंडता के लिए खतरा हैं और उसकी गतिविधियाँ सदभावना कायम रखने के खिलाफ जानबुझ कर की गई दुर्भावना वाली कार्रवाई है। वह अलग-अलग वर्गों को उनके धर्म के आधार पर जलील करना चाहती है और शरारत वाले बयान जारी कर रही है। कमेटी ने उसके खिलाफ धारा 153, 153 बी और 505 आई.पी.सी आर डब्ल्यू एस एाफ 66 आई.टी एक्ट 2000 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।

उन्होंने यह भी दोष लगाया कि मुलज़िम ने 5 दिसंबर को भी एक बेहद एतराज़ योग्य व अपमान करने वाली ट्विट कर किसानों को देश विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी जायज़ मांगों के लिए संघर्ष करने पर खलिस्तानी बताया जा रहा है जिससे देश भर के हज़ारों किसानों की भावनाओं को चोट पहुंची है।
स. सिरसा ने कहा कि मुलज़िम ने अपनी ग़लतियों के लिए अभी तक कोई माफी नहीं मांगी है और ना ही इस के बारे मंे कोई बयान दिया है जबकि उसके लिखित ट्विट को ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोग पढ़ते हैं उन्होंने कहा कि यह ट्विट देश की शांति, एकता व अखंडता के लिए खतरा हैं क्योंकि यह तीन विवादास्पद खेती कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्वक रोष प्रकट कर रहे किसानों के खिलाफ सेधत हैं।

उन्होंने कंगना के खिलाफ उपलब्ध ठोस सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC

DSGMC Offices Closed in Support of Bharat Bandh

             

  कड़ाके की ठंड को देखते हुए कमेटी ने किसानों के लिए पिन्नियों के लगाए लंगर

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव स. हरमीत सिंह कालका द्वारा लिये गये फैसले के अनुसार आज किसान जथेबंदियों द्वारा दिये भारत बंद के आहवान के समर्थन में आज दफ्तर बंद रहे।

इस बारे में जानकारी देते हुए स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि हम तो पहले दिन से किसानों के समर्थन में डटे हैं गुरु के लंगर एवं दवाइयों के लंगर का प्रवाह भी प्रतिदिन चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज जहां बंद के समर्थन में कमेटी के दफ्तर बंद रखे गये और समूचे पदाधिकारियों व सदस्यों सहित समूची संगत ने भारत बंद का पुरज़ोर समर्थन किया, वहीं आज कमेटी द्वारा कड़ाके की ठंड का ध्यान रखते हुए किसानों के लिए पिन्नियों के लंगर की सेवा भी शुरु की गई। बादाम, काजू व अन्य मेवों से भरपूर यह पिन्नियां अब किसानों को बांटी जा रही हैं और इस सेवा की शुरुआत भी स. सिरसा व स. कालका ने स्वंय की।



उन्होंने बताया कि जहां गुरु का लंगर भरपूर बाँटा जा रहा है इसी तरह से पिन्नियों के लंगर भी भरपूर बांटे जायेंगे साथ ही ठंड के चलते किसान भाइयों की रिहाईश के लिए टैंट, कंबल, गद्दे इत्यादि का प्रबंध भी दिल्ली कमेटी द्वारा किया गया है तांकि ठंड में किसी तरह की परेशानी किसानों को न हो।
यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने पहले दिन से ही लंगर सेवा शुरु करने के साथ-साथ दवाइयों की सेवा और एंबुलेंस की सेवा भी शुरु की थी। इसके बाद धरना स्थलों पर मच्छर मारने के लिए फोगिंग मशीनें भी भेजी गईं और रोटी बनाने वाली मशीन भी लगाई गई। अब नये क्रम में कमेटी ने पिन्नियों की सेवा भी शुरु की हैं।
स. सिरसा व स. कालका दोनों रोज़ाना किसान धरना स्थलों पर पहुंच कर किसानों व अन्य संगत की सेवा कर रहे हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लाक डाउन के दौरान भी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा रोज़ाना 1 लाख 30 हज़ार से ज्यादा संगत के लिए लंगर घर-घर तक पहुंचाया गया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में साईरन सलामी कर आभार भी किया था।

इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य हरजीत सिंह पप्पा, जगदीप सिंह काहलों, सरबजीत सिंह विरक सहित अन्य पदाधिकारियों द्वार पहुंच कर लंगर सेवा की गई। 

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC

Monday, December 7, 2020

Manjinder Singh Sirsa :DSGMC Announces Support For The Call For Bharat Bandh





        

      स. मनजिंदर सिंह सिरसा:किसानों के साथ डट कर खड़े हैं और खड़े रहेंगेI


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान किया है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी 8 दिसंबर को भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है और वह किसानों के साथ डट कर खड़ी है।

यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने बताया कि कमेटी द्वारा पहले दिन से ही किसानों के लिए लंगर की सेवा की जा रही है और आज प्रशादे/रोटी पकाने वाली मशीन भी मौके पर लगा दी गई है जिससे बड़ी गिनती में प्रशादे/रोटियाँ तेज़ रफ्तार से पकाये जा सकेंगे और किसानों को बांटे जायेंगे।

भारत बंद की बात करते हुए स. सिरसा ने कहा कि हम बंद का पुरज़ोर समर्थन करते हैं और इस दिन हमारे दफ्तर व कमेटी के संस्थान बंद रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों के संघर्ष में हम हर तरह का सहयोग कर रहे हैं। जहां पहले ही दिन लंगर सेवा शुरु हो गई थी, वहीं अगले दिन एंबुलेंस व मैडिकल टीमें भी तैनात कर दी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि अन्य किसी भी प्रकार का सहयोग किसानों को चाहिए होगा, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी वह निश्चित प्रदान करेगी।

उन्होंने सरकार को फिर अपील करते हुए कहा कि वह केवल किसान ही नहीं बल्कि देश भर के लोगों के मन की आवाज़ सुने और किसानों की मांगे मानते हुए तीन किसान विरोधी कृषि कानून तुरंत रद्द किए जायें।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC