Friday, October 2, 2020

Harsimrat Kaur Badal's Anger Erupted at the Center





शिरोमणी अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद बीबी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अब एनडीए की घटक पार्टी नहीं रह गई है जिसकी कल्पना स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने की थी। 



एन.डी.ए को सबसे पहले बादल साहिब ने 13 सांसदों का समर्थन देकर बिना किसी शर्त देकर गठबंधन फर्ज निभाया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत बादल का कहना है अगर तीन करोड़ पंजाबियों की पीड़ा और कृषि बिल के विरोध के बावजूद मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है तो वह एनडीए के साथ नहीं रहना चाहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा गठबंधन जो अपने सबसे पुराने सहयोगी की बात ही नहीं सुनता है और पूरे देश का पेट भरने वालों से नजरें फेर लेता है तो फिर वह गठबंधन पंजाब के हित में कदापि नहीं हो सकता।

Article,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC





New Farmers Bill Gave Strength to Shiromani Akali Dal

   देश की बदकिस्मती अन्नदाता सड़कों पर - सरकार बनी तमाशबीन

मोदी सरकार द्वारा किसान बिल लाये जाने के बाद से देशभर का किसान इसके विरोध में खड़ा हो गया है। किसानों को अपना भविष्य अन्धकार में दिखाई दे रहा है। उन्हें लगता है इस एक्ट का पूरा फायदा चंद कारपोरेट घरानों को होगा और जमींदार पूरी तरह से तबाह हो जायेंगे पर वहीं मोदी सरकार इसे किसान हितैषी बता रही है। 

पूरे देश में खासकर पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा इस एक्ट के खिलाफ सड़कों पर आकर मोर्चे लगाए जा रहे हैं। रेलें रोकी जा रही है। राजनीतिक पार्टियां, गायक, कलाकर जमींदारों के समर्थन में आ गए हैं पर दुख की बात कि पंजाब का लाला चुप बैठा है उल्टा भाजपा से जुडे लोग घर.घर जाकर इस एक्ट के फायदे गिनवाते दिख रहे हैं। सवाल यह बनता है कि आखिर मोदी सरकार ने किस दबाव में आकर एकाएक इस एक्ट को लागू करने में जल्दबाजी़ की। मौजूदा समय में पूरा देश कोरोना की चपेट में है व्यापार बंद होने की कगार पर हैं लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं और अब किसानों के प्रदर्शन ने सबको हिलाकर रख दिया हैं राष्ट्रपति द्वारा भी जल्दबाजी में हस्ताक्षर कर इसकी मंजूरी दे दी गई जिससे साफ है कि इसके पीछे कोई तो है जिसके दबाव में मोदी सरकार कार्य कर रही हैं। 

बुद्धिजीवियों की मानें तो उस देश का भविष्य पूरी तरह से अन्धकारमयी है जिसका अन्नदाता सड़कों पर आ जाये और सरकार बावजूद उसकी परवाह किये बगैर अपनी मनमानी करे। 

सिख ब्रदर्सहुड इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टवीट कर किसानों को एक साल तक खेती ना करने की सलाह दी है जब एक साल देश में अन्न नहीं उगेगा तो सरकार की अक्ल स्वंय ठिकाने पर आ जायेगी।

कृषि बिल ने शिरोमणी अकाली दल को दी ताकत

शिरोमणी अकाली दल जो कि पंजाब में एक तरह से हाशीये की तरफ जा रहा था। विरोधी पार्टियों द्वारा पंजाब में शिरोमणी अकाली दल को किसी ना किसी बहाने से घेरा जा रहा था। खास तौर पर 2017 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद तो शिरोमणी अकाली दल को अपने आप को खड़ा करने के लिए पूरी तरह से दबाव में लिया जाने लगा। दल के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल ने जब से दल की कमांड संभाली है उन पर वरिष्ठ अकाली नेताओं को नजर अंदाज किये जाने की बात दबी जुबान में लोगों द्वारा कही जाने लगी। शिरोमणी अकाली दल जिसका केन्द्र में भाजपा के साथ गठबंधन था इस कारण वह हमेशा ही विरोधियों के दांव पेंच से बचती रही।

लेकिन मानसून सैशन में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा में कृषि बिल को ला कर पास किया गया। उसको देखते हुए अब शिरोमणी अकाली दल का भाजपा के साथ अपना धर्म निभाना मुश्किल हो गया। नाखून-मांस के रिश्ते की परवाह किए बिना अकाली दल के कोटे से एकमात्र मंत्री श्रीमति हरसिमरत कौर बादल ने कृषि बिल के रोष में अपने मंत्री पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया और अपना पूर्ण समर्थन किसानों को देते हुए कहा कि जिस प्रधानमंत्री को देश के किसानों का दर्द नहीं पता उसके साथ वह किसी भी तरह का नाता नहीं रखेगी। वैसे भी देखा जाये तो इस रिश्ते को अकाली दल द्वारा ही सही अर्थों में निभाया जा रहा था भाजपा की ओर से तो कभी भी सही मायने में रिश्ता नहीं निभाया गया। 

श्रीमति हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने के बाद विरोधियों द्वारा अकाली दल को चारो तरफ से घेरा जाने लगा कि श्रीमती बादल का इस्तीफा तो आँखों में धूल झोकने वाला है। असलियत में तो शिरोमणी अकाली दल का भाजपा के साथ गठबंधन पूरी तरह से बना हुआ है। विरोधियों को उन्ही की भाषा में घेरते हुए दल के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल ने तुरन्त भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना गठबंधन  यह कहकर तोड़ लिया कि वह केन्द्र सरकार के इस काले कानून के पूरी तरह से विरूद्ध हैं और अपनी पार्टी का समर्थन किसानों को देंगे।

Article By,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Royal Canadian Mounted Police Reverses Mask Policy for Bearded Officers


Prime minister said policy discriminated against officers who keep beards for religious reasons

The RCMP has reversed its policy on mask-wearing after being accused of discrimination over the rule, which saw bearded Mounties — including Sikh and Muslim officers — reassigned to desk duty.

The policy, which was condemned by both activists and Prime Minister Justin Trudeau, required front-line officers to wear properly fitted N95 respirator masks — something that isn't always possible for RCMP members who wear beards for religious reasons.

The RCMP says affected members across the country may return to operational duties, with a mask, under certain circumstances.

Bearded members will be sent out to calls only if the risk of exposure is low or multiple responding officers will be present.

https://www.cbc.ca/news/canada/british-columbia/rcmp-reverses-mask-policy

 

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi


Wednesday, September 30, 2020

Hissaa Kaur : Amritsar Girl Bags Free Trip To National Aeronautics and Space Administration (NASA)



16-year-old Amritsar Girl Hissaa Kaur, a class 10th student of DAV Public School received a rare opportunity to visit NASA after she topped the International Space Olympiad (ISO) 2020. She scored 78.75 marks in International Space Olympiad (ISO) in the preliminary, intermediate and final test collectively.


What is surprising is the fact that not only is she the first student from India to secure this position in the senior category, but also the one to achieve it with her own hard work, without any coaching.

It was a ‘dream comes true’ for her when she got the official confirmation. She wants to be an astrophysicist. She competed with students from Singapore and Switzerland, besides different parts of India, and bagged the first place.

“I got myself registered in September 2019, but due to Covid-19 restrictions, the first-round examination was pushed to January, followed by the second phase being conducted in June and the final in August. I am eagerly waiting for the situation to get favourable so that I could visit my dream destination, the NASA centre,” said Hissaa.

Hissaa Kaur credited her father Savrajinder Pal Singh, an engineer with the MC, Amritsar, and her mother Kamalpreet Kaur, an English teacher in a government school, for her success.

“Having an engineering background, my father taught me the nuances of science and my mother made sure that I get the best of knowledge in astronomy,” she added.

https://www.tribuneindia.com/news/schools/amritsar-girl-bags-free-trip-to-nasa-

 

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi



Harmeet Singh Kalka :Hundreds of People From Karol Bagh Joined Shiromani Akali Dal Delhi Unit


                      Shiromani Akali Dal Delhi unit is continuously expanding

Shiromani Akali Dal Delhi unit president Mr. Harmeet Singh Kalka informed that today famous social worker Jagjit Singh Gandhi from Karol Bagh area has joined the party along with hundreds of his supporters. He is welcome in the party. Mr. Kalka informed that circle jathedars will be appointed in all 46 wards soon.

Along with this, women's and youth teams will also be formed in every ward. In the coming days,  strong team of Shiromani Akali Dal will emerge in Delhi.

Mr. Kalka informed that Akali workers will be appointed in all the wards who will go from house to house and preach Sikhism as well as Punjabi language as much as possible.


On this occasion along with Kalka, Delhi Committee members Paramjit Singh Chandok, Vikram Jeet Singh Rohini, Omkar Singh Raja, Convener Indermohan Singh, . Kalka's legal advisor Kulwinder Singh, Shiromani Akali Dal office secretary Bibek Singh Matta were also present.



Pics Credit: 
Harmeet Singh Kalka
President,Shiromani Akali Dal Delhi Unit

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

Harmeet Singh Kalka:Shiromani Akali Dal Decides To Quit All Holding Joint Posts With BJP



शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने ऐलान किया है कि पार्टी के सभी नेता व वर्कर भाजपा के साथ संयुक्त सभी पदों से इस्तीफा देंगे।

यहां पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स. कालका ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा व एन.डी.ए से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है और उनके ऐलान के मुताबिक दिल्ली इकाई ने आज हुई बैठक में फैसला किया है कि जो भी पद भाजपा के साथ संयुक्त है उन सभी को समाप्त करते हुए पार्टी के सभी नेता और वर्कर अपने-अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने बताया कि श्रीमति मनप्रीत कौर कालका ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम में सौंपी गई उप चेयरपर्सन की जिम्मेवारी से आज इस्तीफा दे दिया है।

एक सवाल के जवाब में स. कालका ने कहा कि नेताओं ने अपने स्तर पर इस्तीफा देना है और वह इस जिम्मवारी को समझते हुए इस्तीफा दें क्योंकि शिरोमणि अकाली दल का भाजपा के साथ कोई गठबंधन अब नहीं है और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुसार हम अब आगे का राजनीतिक सफर अकेले ही तय करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की शनिवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मिति से भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने और एन.डी.ए से बाहर आने का फैसला किया था।
कोर कमेटी की बैठक में स. हरमीत सिंह कालका के इलावा कमेटी सदस्य स. एम.पी.एस चड्ढा, हरविंदर सिंह के.पी, गुरदेव सिंह भोला, रविन्द्र सिंह खुराणा, बीबी रणजीत कौर, हरिंद्रपाल सिंह, अमरजीत सिंह पप्पू, विक्रम सिंह रोहिणी, भुपिंद्र सिंह भुल्लर, भुपिंद्र सिंह आनंद, परमजीत सिंह चंढोक भी मौजूद रहे साथ ही शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के संरक्षक स. अवतार सिंह हित्त और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स. मनजिंदर सिंह सिरसा भी आनलाईन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इस बैठक में मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

 

DSGMC Has Started Gurbani Competitions For Children Of Sikh Families



छोटे बच्चों व किशोरों को गुरबाणी से जोड़ने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने एक विशेष प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता के तहत विजेताओ को 5100-5100 रुपये और 2100-2100 रुपये के विशेष पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा। यह घोषणा दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर सरवजीत सिंह विर्क ने की। वे रविवार को रोहिणी सेक्टर -16 में श्री सुखमणि साहिब पाठ के समापन पर संगत को संबोधित कर रहे थे।

विर्क ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा की सोच है कि देश और कौम दी चढ़दी कला के लिए गुरसिखी जीवनयापन अति जरूरी है। बच्चों को गुरबाणी से जोड़ कर ही यह मुकाम हासिल किया जा सकता है। स. विर्क ने बताया कि बच्चों व किशोर वर्ग को गुरबाणी से जोड़ने व उसमें उत्साह भरने के लिए गुरबाणी कंठ मुकाबला शुरू करने का फैसला लिया गया है। उन्होने बताया कि करीब चार महीने पहले जून में यहां श्री सुखमणि साहिब पाठ की श्रृंखला शुरु की गई थी। 

सन् 1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारो के बच्चो को यहां विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए यह मुकाबले शुरू किए जा रहे हैं। मुकाबले के तहत श्री सुखमणि साहिब पाठ की पहली 6 पौड़ी जुबानी (कंठस्थ) सुनाने वाले सभी बच्चों व किशोरों को 2100 -2100 रुपये, अगली 6-6 पौड़ी जुबानी (कंठस्थ) सुनाने वाले सभी बच्चों व किशोरों को भी 2100 -2100 रुपये और श्री सुखमणि साहिब पाठ की सभी 24 पौड़ी जुबानी (कंठस्थ) सुनाने वाले सभी बच्चों व किशोरों को 5100-5100 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम दिया जाएगा। 

स. विर्क ने स्पष्ट किया कि यह सारी ईनाम राशि वे निजी कोष से देंगे। उन्होने बताया कि दिल्ली कमेटी के प्रधान स. मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में कमेटी द्वारा जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। 

इसी कड़ी में आज बच्चों व किशोरो को दस्तारे वितरण की गई है। उन्होंने माताओ को आह्वान किया कि वे अपने बच्चों और परिवार मुखिया को सिखी, गुरबाणी और बाणे से जोड़ कर रखें। इसके अलावा बच्चों को गौरवमयी सिख इतिहास से भी जोड़ें, ताकि उनके भीतर देश, समाज और  कौम के प्रति जज्बा पैदा हो और वे इसकी सेवा को समर्पित हो सके। 

समापन पर स. विर्क ने सारी संगत से आह्वान किया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी बना कर रखें। इस दौरान आई संगत के लिए गुरु के लंगर की व्यापक व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर अवतार सिंह, बलकार सिंह, दलेर सिंह, गुरमीत सिंह, बलविंदर सिंह, मक्खन सिंह, सलविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, गुरदेव सिंह व जसबीर सिंह मौजूद रहे

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

 

Tuesday, September 29, 2020

DSGMC:"Guru Tegh Bahadur Civil Services Academy" for Sikh Students Wishing to Go Into Civil Services


                 

                     

Concerned over the declining number of Sikh officers in the civil services in the country, the Delhi Gurdwara Management Committee has announced the launch of a major project with the intention of increasing the number of Sikhs in the bureaucracy.

Giving information in this regard to the media,  Mr. Manjinder Singh Sirsa ,President of DSGMC informed that important projects are being started for the eligible candidates with the intention of increasing the number of Sikh officers.

Under the project, Guru Tegh Bahadur Civil Services Academy is being opened which is being inaugurated on October 3 at Mata Sundari College Campus. He informed that for the first time in the country such a project is being started for Sikh students.

Under this project, by coaching Sikh students from the top coaching institutes of the country in Delhi, every year with the help of Delhi Sikh Gurdwara Committee, at least 20 Sikh officers will be ensured to be selected in the civil services. "We want the number of Sikh officers wearing turbans to be as maximum as possible," he said.

"Under this scheme, we will bear 85 per cent of the cost for such Sikh students and also provide 100 per cent funding for economically weaker Sikh students," he said.Sikh students who have passed the prelims or have to give papers will be entitled to avail benefits under the scheme.

In the coming time, preparation of civil services will be started by selecting talented Sikh children from schools and colleges.  All our projects have been successful so far and this project will also be successful.

He informed that in implementing the idea of ​​opening Guru Tegh Bahadur Civil Services Academy, contribution of former IAS N.S. Kalsi, Lieutenant General Gurmeet Singh and former IAS Gurdarshan Singh is appreciable. 

Honorable Vikramjit Singh Sahni has given a check of Rs. 21 lakh for this project.

Harmeet Singh Kalka. General Secretary of DSGMC informed that for registration under this project, form can be downloaded from the website of Delhi Gurdwara Committee or resume can be sent by an e-mail to civilservices@dsgmc.in. The team of Delhi Gurdwara Committee will personally contact such Sikh students.

He informed that apart from this project, three separate coaching centers are being started under the same name for coaching of C category services like Income Tax Inspector etc. within the three colleges of the committee. He informed that online services will be started at the centers soon.

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi