Saturday, October 10, 2020

DSGMC:भाई तारू सिंह जी के 300वें जन्म दिवस को समर्पित विशेष गुरमति समागम करवाया गया

नई दिल्ली, 10 अक्टूबरः धर्म प्रचार कमेटी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा माई भागो ब्रिगेड के सहयोग से भाई तारू सिंह जी का 300वां जन्म दिवस मनाते हुए विशेष गुरमति समागम गुरुद्वारा बंगला साहिब में करवाया गया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव एवं शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका, स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्ष बीबी रणजीत कौर और कमेटी के धर्म प्रचार के मुखी जतिन्द्रपाल सिंह ने विशेष तौर पर पहुंच कर संगतों के दर्शन किए और गुरमति विचारों से परिचित करवाया।

इस मौके पर भाई चमनजीत सिंह जी दिल्ली वालों जथे की तरफ से गुरबाणी कीर्तन, गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रंथी भाई रणजीत सिंह जी ने कथा और भाई महल सिंह जी चंडीगढ़ वालों ने काव्यिक वारों के माध्यम से भाई तारू सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

स. कालका ने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि अगर हम छोटी उम्र से ही अपने बच्चों को भाई तारू सिंह जी के जीवन के बारे में बतायें कि कैसे उन्होंने अपने केसों की बेअदबी नहीं होने दी बल्कि अपनी खोपड़ी उतरवा दी तो बच्चे कभी भी गुरसिखी जीवन का त्याग नहीं कर सकते, कभी सिखी से दूर नहीं जा सकते और ना ही कभी अपने केसों की बेअदबी कर सकते हैं।

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि स्त्री अकाली दल द्वारा माई भागो ब्रिगेड बनाने के बाद कमेटी ने शहीदों के दिन मनाने की सेवा हमारी झोली में डाली है। उन्होंने बताया कि माई भागो ब्रिगेड द्वारा पेंटिंग और क्विज़ मुकाबले आनलाईन करवाये गये जिसमें 1800 के करीब बच्चों ने भाग लेकर भाई तारू सिंह जी के जीवन पर पेंटिंग बना कर भेजीं और क्विज़ मुकाबले में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
स. जतिन्द्रपाल सिंह ने कहा कि हम रोज़ाना जितनी बार भी अरदास करते हैं, भाई तारू सिंह जी को याद करते हैं कि उन्होंने सिखी की खातिर अपनी खोपड़ी उतरवाई जो कि बिना गुरु की बख्शिश के नहीं हो सकता। इस मौके पर प्रबंधकों द्वारा भाई तारू सिंह जी के जन्म दिवस की समूह संगतों को बधाईयां दी गईं। इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य एवं अन्य गणमान्य शख्सीयतें जिनमें परमजीत सिंह चंडोक, ओंकार सिंह राजा, सुखविंदर सिंह बब्बर, सतनाम सिंह मारवा विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Manjinder Singh Sirsa :Sikh Officer Balwinder Singh Should Be Released Immediately


सिख अफसर बलविंदर सिंह को तुरंत रिहा कर उनकी दस्तार व केसों की बेअदबी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज हो

नई दिल्ली, 10 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव स. हरमीत सिंह कालका ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस द्वारा सिख अफसर बलविंदर सिंह के साथ मारपीट किए जाने की ज़ोरदार निंदा करते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने व उनकी दस्तार और केसों की बेअदबी करने वाले पुलिस मुलाज़िमों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

यहां एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स. सिरसा व स. कालका ने कहा कि पिछले तीन दिनों से कोलकाता पुलिस ने सरदार बलविंदर सिंह पर बहुत ही अत्याचार एवं शर्मसार करने वाला हमला किया। उनकी दस्तार उतारी गई, सार्वजनिक तौर पर उनसे मारपीट की गई और बालों से पकड़ कर घसीटा गया।

उन्होंने बताया कि बलविंदर सिंह अर्धसैनिक बल के जाबाज़ हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में व एन.एस.जी में सेवाएं दी हैं। एक सैनिक जिसने देश के लिए लड़ाई लड़ी कोलकाता पुलिस ने उन पर ही केस दर्ज कर दिया, उन्हें हवालात में रखा है। उनके परिवार के मुताबिक उनका हथियार लाईसेंस वाला है जो जम्मू कश्मीर से बना और कोलकाता में भी रजिस्टर करवाया गया पर इसके बावजूद पुलिस ने उन पर केस दर्ज किया। 

दोनों नेताओं ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल यह मांग करते हुए पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री श्रीमति ममता बनर्जी को अपील की कि बलविंदर सिंह को तुरंत रिहा किया जाए और उनके खिलाफ सार्वजनिक तौर पर अत्याचार ढहाने वाले पुलिस मुलाज़िमों के खिलाफ धारा 295ए के तहत केस दर्ज किया जाये।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी शायद यह भुल रही हैं कि जिस दस्तार की बेअदबी कोलकाता पुलिस ने की है, यह वही दस्तार है जो गुरु गोबिंद सिंह जी ने चार पुत्र कुर्बान कर हमें दी। इसे पहन कर ही भगत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी, बाबा बंदा सिंह बहादुर ने देश के लिए लड़ाई लड़ी, रबिन्द्रनाथ टैगोर ने भी इसके उस्तति की और जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने पश्चिम बंगल के रास्ते जा कर पाकिस्तान के 90 हज़ार सैनिकों को सरेंडर करवाया।

उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी ने हमारी बात नहीं मानी तो हम सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

हम बेनती करते हैं कि बलविंदर सिंह को इन्साफ दिया जाए। उनके खिलाफ केस खारिज किया जाये और उन पर अत्याचार ढहाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाये। उन्होंने कहा कि हम उनके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे जरूरत पड़ने पर कोलकाता भी जायेंगे ओर इन्साफ जरूर दिलाएंगे।


Mr.Sudeep Singh
Honorary Media
DSGMC

 

Manjinder Singh Sirsa Took Serious Notice of the incident of a Sikh being Dragged Off His Hair in West Bengal


Manjinder Singh Sirsa ,DSGMCPresident  has taken serious note of the incident of a Sikh being stripped of his turban and dragged by his hair in Kolkata. He has asked West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee to take immediate action by registering a case against the police officers responsible for the incident. 

It is a very shameful and painful incident.This  incident has hurt Sikh religious sentiments all over the world.



Manjinder Singh Sirsa reminded Mamata Banerjee that this is the same turban that Guru Gobind Singh  gave us after sacrificing four sons, this is the same turban that Bhagat Singh wore and kissed the gallows for the freedom of India and this is the same turban by wearing it,Jagjit Singh Arora made 90 thousand Pakistani soldiers surrender. He said that if your police disrespect this turban like this, it is not tolerated by us.


He demanded that a case be registered against the guilty police officers under section 295A and action be taken against them and Balwinder Singh be released from jail immediately and if Mamata Banerjee did not take this action then Sikhs would be forced to struggle on this issue.

Mr. Sirsa also said that it is surprising that rather than giving justice to  Balwinder Singh,he has been sent to three days police custody which is an even more shameful act.

In any situation, disrespect of Sikh's symbols of religious faith can’t be justified and the West Bengal government needs to train its cops to act responsibly and effectively even under worst situations

 Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

Friday, October 9, 2020

Religious Harmony: Sikh community in Pakistan Organises "Sabeel e Imam Hussain"

                  Mr.Darshan Singh,Prominent Sikh in Lahore,Pakistan

   Chalam Imam Hussainas Karbala Gamay shah Lahore Distribute Langar in Shabeel




                             Sikh Community in Karachi ,Pakistan


https://www.facebook.com/singhbrothers.singh
https://www.facebook.com/SYOSindhYouthOrganization/

News Credit,

Mr. Khurram Ch
Sheikhupura,Punjab
Pakistan

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi






Thursday, October 8, 2020

Vikram Singh Rohini: By learning Sikh Martial Art "Gatka", Girls Will Be Able to Protect Not Only Themselves But Also Others:



रोहिणी में बच्चों को बाणी एवं बाणे से जोड़ने के साथ साथ गतका सिखाने के लिए रोहिणी वार्ड से दिल्ली कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी द्वारा तेग सिख मार्शल आर्ट अकादमी के सहयोग से क्लासें लगाकर बच्चों को इसकी शिक्षा दी जायेगी।

सः विक्रम सिंह रोहिणी ने बताया कि अभी इसकी शुरुआत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 16 से की गई है आने वाले दिनों अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कैंप लगाये जायेंगे जिसमंे बच्चों खासकर बच्चियों को गुरु साहिब की विरासत गतका की सिखलाई दी जायेगी जिससे वह अपनी सुरक्षा तो करने में सक्षम होंगी ही बल्कि दूसरों की रक्षा करने की भी क्षमता उनमें पैदा होगी। उन्होंने बताया कि बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कैंप में पहुंचकर इसका लाभ उठाया है।

सः विक्रम सिंह ने बताया कि तेग सिख मार्शल आर्ट अकादमी के मुखी जोरावर सिंह, जोगिन्दर सिंह द्वारा अनेक स्थानों पर इस तरह के कैंप लगाये जाते हैं जिसमें 500 के करीब बच्चों को वह गतका प्रशिक्षण के साथ साथ बाणी और बाणे की जानकारी भी देते हैं। सः रोहिणी ने बताया कि इसके अतिरिक्त बच्चों को कीर्तन सिखलाई और गुरमत कैंप के माध्यम से भी सिख इतिहास की जानकारी देने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आभार प्रकट किया दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा एवं महासचिव हरमीत सिंह कालका जिनके पूर्ण सहयोग के चलते रोहिणी की संगत की बढ़-चढ कर वह सेवा करते आ रहे हैं।

Darlington Sikh Gurdwara Donates Food Supplies To"Food For Thought " For Vulnerable People


Members of Darlington’s Gurdwara with the huge amounts of food they have donated to Food for Thought


                                               Darlington Gurdwara

MEMBERS of the Sikh community have donated “masses” of food and ingredients to a zero-waste non profit organisation which feeds people in need.

Since Covid-19 ,Gurdwara authorities  but have chosen to donate their large supply of foods and ingredients to good cause, Food For Thought Darlington, a volunteer run initiative.


         "Food For Thought ":Zero-Waste Non Profit Organisation 

During the pandemic however community meals have been postponed, but the charity’s mission to help vulnerable people continues, and since the start of lockdown, the organisation has used its event budget to purchase food vouchers for its existing recipients, and delivering food and essential packages around the town, spending around £4,500 and helping around 300 households in the town.


“We really appreciate the very generous donation from the Sikh community, and are so grateful to them. Acts of kindness such as these really are the backbone of our community.

“We received a huge selection of dried food, lentils, rice, beans, chickpeas, tea and coffee - all of which we can utilise in meals we make for the community.”

“We received a huge selection of dried food, lentils, rice, beans, chickpeas, tea and coffee - all of which we can utilise in meals we make for the community.”

https://www.thenorthernecho.co.uk/news/18776726.darlington-sikh-gurdwara-donates-food-supplies-vulnerable-people/

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi


 

Akal Takht Makes SGPC Top Brass Sweep Sweep Street Leading To Golden Temple For Holy Bir’s Sacrilege



Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) top brass swept the street leading to supreme Sikh shrine Sri Harmandar Sahib (Darbar Sahib) from Gurdwara Saragarhi Sahib to the main entrance of the shrine her undergoing religious punishment awarded by Akal Takht Sahib for failing to check sacrilege of Guru Granth Sahib in its publishing house,

The SGPC president Gobind Singh Longowal along with Rajinder Singh Mehta who recently resigned as senior vice president on Takht Sahib’s order, junior vice president Gurbaksh Singh Khalsa, General secretary Harjinder Singh Dhami and executive committee members—Jagsir Singh Mangeana, Manwinder Singh Khaparkheri, Surjit Singh Kang, Sher Singh Mandwala, Bhupinder Singh Asandh, Bibi Kuldeep Kaur Tohra, Gurpal Singh Gora and Amarjit Singh Bhalaipur—appeared at Gurdwara Sargarhi Sahib and they started sweeping the street with brooms.

While they were doing so, the SGPC staff, assistants and security guard were also seen accompanying them.They will do so for two days more. 

Keeping in view of the fire incident and failure in checking the misappropriation in publishing house, the highest Sikh temporal seat on September 18 asked the SGPC top brass to hold two Akhand Paths for repentance, besides sweeping the street.

https://www.sikh24.com/2020/10/07/akal-takht-sahib-makes-sgpc-top-brass-sweep-street-leading-to-harmandar-sahib-for-holy-birs-sacrilege/

Tuesday, October 6, 2020

'Go Purple' Campaign :Guru Nanak Gurdwara Smethwick Turns Purple To Raise Awareness of Domestic Violence


A Sikh temple in the Black Country is turning purple this month to highlight domestic violence.

 

Guru Nanak Gurdwara Smethwick, in High Street, will light up purple each night as part of Domestic Violence Awareness Month.

The Gurdwara has teamed up with charitable group Black Country Women's Aid as part of the good-hearted initiative.

Purple represents the colour of the purple ribbon which is the symbol of the domestic violence awareness campaign.

Gurdwara President Jaswinder Singh said: "Lighting up the Gurdwara building in the colour purple is more than a symbolic gesture, as domestic violence has surged during the Covid-19 pandemic.

"To create change, we have to talk openly and acknowledge how domestic violence affects our communities, our families and our lives. Domestic violence cannot be ignored."

Sara Ward, chief executive of Black Country Women's Aid, said: "I am overwhelmed by the support of our friends at Guru Nanak Gurdwara Smethwick in our 'Go Purple' campaign - especially during these challenging times.

"Lighting up this beautiful building purple for a second year will show the whole community that we continue to challenge violence within the home.

"We stand together in supporting victims and we send a message of hope to all that there are safe spaces in Sandwell to get help and support."

https://www.expressandstar.com/news/local-hubs/sandwell/smethwick/2020/10/06/sikh-temple-turns-purple-to-raise-awareness-of-domestic-violence/

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi


Monday, October 5, 2020

बाबा मक्खन शाह लुबाना की याद में 11वां ‘‘साचा गुरु लाधो रे’’ गुरमति समागम करवाया गया


                        

                     


नई दिल्ली, 5 अक्टूबरः 
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य आत्मा सिंह लुबाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कमेटी के सहयोग से बाबा मक्खन शाह लुबाना की याद में 11 वां ‘‘साचा गुरु लाधो रे’’ गुरमति समागम गुरुद्वारा बंगला साहिब में करवाया गया जिसमें बड़ी गिनती में संगतों ने बाबा मख्खन शाह लुबाना को याद किया।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा विशेष तौर पर समागम में शामिल हुए और संगतों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन बाबा मक्खन शाह लुबाना ने बाबा बकाला की पवित्र धरती पर गुरु तेग बहादुर साहिब के दर्शन किए और छत पर चढ़ कर संगत को बताया कि चारपाई भले ही बेशुमार लगी हैं पर असली गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ही हैं।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य आत्मा सिंह लुबाना ने संगतों को संबोधित किया और बाबा मक्खन शाह जी के इतिहास के बारे में बताया ।

उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से गुरुद्वारा मक्खन शाह लुबाना सिख सैंटर रिचमैंड हिल न्यूयार्क कमेटी बाबा मक्खन शाह की मीठी याद में यह विशेष दिन मनाती आ रही है और दिल्ली कमेटी द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाता है। न्यूयॉर्क कमेटी, अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव दलेर सिंह और चेयरमैन सतनाम सिंह हर वर्ष इस दिवस पर यहां गुरुद्वारा बंगला साहिब में समागम को करवाते हैं और इसमें शामिल होते हैं पर इस बार कोरोना हालातों के चलते वह स्वंय भले ही नहीं पहुंच सके पर उन्होंने इस दिवस को  इसी तरह से मनाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि वह इस कमेटी को बधाई देते हैं और उनकी भावनाओं की भी कदर करते हैं।

इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी सदस्य गुरमीत सिंह मीता, भुपिंदर सिंह भुल्लर एवं लुबाणा बरादरी के सुरजीत सिंह सोहित, मुखी इंद्र सिंह, चांदू सिंह, गोपाल सिंह, भजन सिंह, सन्नी सिंह रोहिणी, नारायण सिंह, मोती सिंह, ज्ञान सिंह, त्रिलोक सिंह, बिजेन्द्र सिंह, भगत सिंह, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे। 

आत्मा सिंह लुबाणा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका और दिल्ली की समूची लुबाना बिरादरी और संगत का विशेष आभार प्रकट किया।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

DSGMC:Cheapest Diagnostic Facility To Start Functioning at Guru Harkrishan Hospital

       


Gurdwara Kartarpur Sahib: ‘Kartarpur Opening Message of Love For Sikh Community’



LAHORE   -   Evacuee Trust Property Board (ETPB) Chairman Dr Amer Ahmad has said that the opening of Kartarpur Corridor by the federal government is a message of love and harmony for the Sikh community. 

According to a press release issued on Sunday 4th October,all arrangements including security had been completed. He said that Pakistan Sikh Gurdwara Parbandhak Committee and the Sikh community from across the world had thanked the federal government and the ETPB chairman over the opening of the Corridor. 

Dr Amer Ahmad said great steps were being taken for welfare of the Sikh community and renovation of Gurdwaras.

https://nation.com.pk/05-Oct-2020/kartarpur-opening-message-of-love-for-sikh-community
 https://www.facebook.com/GNGSmethwick

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi