Saturday, January 9, 2021

International Webiar At Guru Harkrishan Public School (Shahdra) by Sapna Shivani Kekre



      अंतर्राष्ट्रीय वैबीनार में हिस्सा लेते हुए प्रिंसिपल सतबीर सिंह स्कूली अध्यापक

 दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष . मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका के मार्ग दर्शन में हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल लोनी रोड शाहदरा की प्रबंधकीय समिति के पदाधिकारी को-चेयरमैन . परविंदर सिंह लक्की, मैनेजर . दलविंदर सिंह और प्रिंसिपल . सतबीर सिंह द्वारा विद्यार्थियों अध्यापकों के स्तर पर नये कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत स्कूली प्रबंधकों द्वारा स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय वैबीनार का आयोजन किया गया। 
       मलेशिया की यूनाईटेड बॉए इंक की फाउंडर मैडम सपना शिवानी 


वैबीनार में मलेशिया की यूनाईटेड बॉए इंक की फाउंडर मैडम सपना शिवानी ने मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं। स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उनका स्वागत करते हुए स्कूल के अध्यापकों से शुरूआती जान-पहचान कराई गई। इस मौके पर मैडम सपना ने अध्यापकों को स्कूली शिक्षा के स्तर में विश्व स्तर पर रही चुनौतियों के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि वैश्वीकरण के युग में आज समाज को जिस सब से बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है वह शिक्षा के क्षेत्र में रहे नये बदलाव सबंधी है।

समाज द्वारा अध्यापकों से आशा की जाती है कि वह विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से मुक्त शिक्षा देने के लिए आग आयें इस लिए स्कूली अध्यापकों को अपने विषय को रौचकपूर्ण बनाने के लिए गतिविधियों को सहारा लेना चाहिए। खास तौर पर पाठ्यक्रम के अलावा विद्यार्थियों को खेल-खेल के माध्यम से सीखने की विधि अपना कर उनसे खुली बातचीत करते हुए बच्चों के मन में पैदा हो रही शंकाओं का निवारण करते हुए उन्हें पढ़ाई से जोड़ना चाहिए।

इस लिए मौजूदा समय में कोरोना काल में आनलाईन शिक्षा से जुड़ते हुए अध्यापकों ने जिस तरह विद्यार्थियों को अपनी पाठ्य पुस्तकों से जोड़ा है। वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने अपने मुल्क मलेशिया के बारे में बताते हुए कहा कि यहां के बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम के बोझ से हटाते हुए गतिविधियों के माध्यम से सीखने पर ज़ोर दिया जाता है। भारती शिक्षा प्रणाली में भी इसे अपनाने की जरूरत है। 

वैबीनार के दूसरे हिस्से में स्कूली अध्यापकों ने प्रश्नोत्तर की शैली से रौचक भरपूर बना दिया। अध्यापकों ने आगे भविष्य में भी इस प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय वैबीनार कराने की स्कूल प्रबंधकों को अपील की। आखिर में स्कूल के संचालिका सरवजीत कौर ने धन्यवाद किया।

Dr.Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanank Dev Khalsa College
University of Delhi



Friday, January 8, 2021

राजस्थान के किसानों के हक में मनजिंदर सिंह सिरसा व हरमीत सिंह कालका पहुंचे मसाणी

राजस्थान पुलिस द्वारा दिल्ली आ रहे किसानों के साथ अत्याचार किए जाने के विरोध में आज दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा और कमेटी के महासचिव व पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने आज अपनी टीम सहित दिल्ली जयपुर हाईवे पर मसाणी पहुंचे।

इस मौके पर बातचीत करते हुए स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दे दिया है कि किसानों को संघर्ष करने का पूरा अधिकार है तो फिर राजस्थान पुलिस किस अधिकार के साथ किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि राजस्थान पुलिस ने किसानों को रोकने केे लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया जिसमें कई किसान हताहत भी हुए।



उन्हांेने कहा कि हम किसानों के साथ डट कर खड़े हैं व राजस्थान पुलिस की दरिंदगी का पुरज़ोर विरोध करते हैं। किसानों को जिस प्रकार की भी मदद की जरूरत होगी वह मदद हम प्रदान करेंगे और किसान दिल्ली जा कर रहेंगे दुनिया की कोई ताकत किसानों से उनका हक नहीं छीन सकती।

उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने का असफल प्रयास किया फिर यू.पी व उत्तराखंड पुलिस ने किसानों के साथ ज़्यादती कर दिल्ली जाने से रोका पर तीनों राज्यों की पुलिस बुरी तरह असफल रही और किसान दिल्ली जा कर ही माने । अब राजस्थान पुलिस के साथ भी ऐसा ही होगा और किसान हर हालत में दिल्ली जा कर रहेंगे। देश के अन्नदाता के साथ किसी भी प्रकार ज़्यादती करने का अधिकार देश के किसी भी राज्य की पुलिस को नहीं।

Tuesday, January 5, 2021

Akal Takht Asks Navjot Sidhu to Apologize For Hurting Sikh Sentiments

           

The Akal Takht Sahib, the highest Sikh temporal seat, today asked cricketer turned politician and Congress MLA Navjot Singh Sidhu to apologize for wearing a shawl carrying Sikh religious symbols. This act has hurt the Sikh sentiments, the Takht Sahib cited.

Courting a controversy, he appeared at a public event on December 27 in a shawl carrying Sikh religious symbols Sandhawala village in Jalandhar district. He shared a video of his visit and interaction with residents of the village, wherein he is wearing a Magenta shawl carrying ‘Ik Onkar’ and ‘Khanda’ embedded on it.

Soon after, social media was flooded with messages, condemning his act. Despite the objections raised by the members of Sikh community, he again shared his pictures which show him in the same shawl. Today, the Sikh activists led by Paramjit Singh Akali lodged a complaint to the highest Sikh temporal seat.

The Sikh activists demanded stringent action against the Congress MLA from Amritsar east. “What he has done is the sacrilege of gurbani,” said Akali.

Acting on the complaint, Giani Harpreet Singh, SGPC-appointed acting jathedar of Akal Takht Sahib, said, “This act of Navjot Singh Sidhu is very unfortunate. Being a Sikh, he should have known that this is against the Sikh maryada. He has hurt the Sikh sentiments by doing so. This is a condemnable act and he should apologize to the Sikh community for his blunder”.   

SGPC general secretary advocate Bhagwant Singh Sialka said, “This is very unfortunate. He is known for such acts. ‘Ik Onkar’ cannot be printed on a cloth meant for wearing. We shall urge Akal Takht jathedar to summon Sidhu to the Takht. Sidhu knows the sacred nature of this symbol, but he is deliberately committing these mischievous acts. He will have to pay for it.”

https://www.sikh24.com/2020/12/29/akal-takht-asks-navjot-sidhu-to-apologize-for-hurting-sikh-sentiments/#.X_SpDFUzbIV

 

DSGMC Provided Mobile Shelters to Farmers at Kundli and Singhu Border




दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने किसानों को उपलब्ध करवाए मोबाइल रैन बसेरे

दिल्ली के बार्डरों पर संघर्ष कर रहे किसानों के लिए लंगर, टैंट, गीजर और अन्य सहूनतें प्रदान करने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अब किसानों के लिए मोबाइल रैन बसेरे बना कर पेश कर दिए हैं। चलते फिरते यह रैन बसेरे जरूरत मुताबिक कहीं भी लेजाए जा सकते हैं। यह रैन बसेरे आज शाम को कमेटी के प्रधान सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा और महासचिव सरदार हरमीत सिंह कालका की तरफ से किसानों हवाले किए गए।


इस बारे मीडिया को जानकारी देते हुए श्री सिरसा ने बताया कि पहले पड़ाव में हम 25 ऐसे मोबाइल रैन बसेरे बना कर दिए हैं जो जरूरत अनुसार कहीं भी लेजाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन बसों में कंबल, चदरें, गद्दे और अन्य समान मुहैया करवाया गया है जिससे किसानों को कड़ाके की ठंड के हालातों से बचाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि किसान पिछले 41 दिन से दिल्ली के बार्डरों पर बैठे हैं, इन के टैंट और अन्य रैन बसेरे भारी बारिश, धुंध और कड़ाके की ठंड के ओर कारणों करके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को पेश मुश्किलों को देखते दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने फैसला किया कि मोबाइल रैन बसेरे बनाऐ जाएं। उन्होंने कहा कि हम पहले कुंडली बार्डरों पर यह मोबाइल रैन बसेरे उपलब्ध करवाए हैं और बाद में ज़रूरत अनुसार यह सिंघू और अन्य बार्डरों पर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

श्री सिरसा ने बताया कि पलिे पड़ाव में हम 25 ऐसे मोबाइल रैन बसेरे तैयार किए हैं, किसानों की जरूरत अनुसार जितनी भी जरूरत पड़ी, हम यह रैन बसेरे उपलब्ध करावांगे। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएं और पुरुषों के लिए अलग-अलग रैन बसेरे तैयार किये गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल रैन बसेरे सिर्फ सुरक्षित ही नहीं हैं, बल्कि किसानों को कड़ाके की ठंड के इस खराब मौसम की मार से भी बचाएंगे। 

इस मौके श्री कालका ने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का अकेला मंतव्य मानवता ख़ास तौर पर देश के अन्नदाता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि हम इस होंद की लड़ाई में किसानों के डट कर के साथ ठहरे हैं और केंद्र सरकार को भी अपील करते हैं कि वह किसानों की मांगें मान लें और तीन विवादग्रस्त खेती कानून तुरंत रद्द करे। 

 

Monday, January 4, 2021

DSGMC: Langar Sewa At Vigyan Bhawan.



'विज्ञान भवन किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे मनजिन्दर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा आज विज्ञान भवन में किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे। उन्होंने आप किसानों को लंगर वितरित किया। उनके साथ कमेटी के मैंबर भी थे। 


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने कहा कि लंगर किसी धर्म या जाति नहीं देखता, लंगर सब के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद प्रकट करते हैं कि जो जो भी लंगर ग्रहण करेगा, परमात्मा कृपा करेगा और एक अच्छी भावना के साथ किसानों के हित में सही तरीके से फैसले होंगे। इस मौके सरदार सिरसा ने सरकार से अपील की कि वह किसानों की बात सुन कर जल्दी मसला हल करे। 


उन्होंने कहा कि जो कानून किसानों को ही पसंद नहीं, वह किसानों के लिए लाभकारी नहीं हो सकते, इसलिए इस मसले में किसानों की बात सुनी जानी चाहिए और तीनों खेती कानून रद्द करके एम.एस.पी. के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कड़वाहट का माहौल खत्म हो और किसानों के साथ राय परामर्श करके उनकी इच्छा अनुसार कानून रद्द किए जाए। 

श्री सिरसा ने कहा कि अकाल पुरख ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को किसानों की सेवा का मौका दिया है और कमेटी पहले दिन से किसानों की सेवा कर रही है और लंगर समेत किसानों की हर जरूरत पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। यहां जिक्रयोग है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से सिंघू और घोड़ी बार्डरों पर पंडाल लगाए गए हैं और लंगर की सेवा निरंतर जारी है। कमेटी ने किसानों के लिए देसी गीजर भी बांटे हैं।



DSGMC Distributed Warm Clothes to Struggling Farmers

नई दिल्ली 4 जनवरी: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा दिल्ली बार्डरों पर बैठे किसानों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करवाई गई है। कमेटी की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर के आदेश पर स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर की निगरानी में गर्म कपड़े वितरित किये जा रहे हैं।

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी जो कि देश भर के सिखों की सिरमोर धार्मिक संस्था है, उसकी मौजूदा अध्यक्षा बीबी जागीर कौर द्वारा उन्हें निर्देश दिया कि दिल्ली के बार्डरों पर किसानी संघर्श के दौरान शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा लगाये गये कैंपों की देखरेख की जाये और वह निरन्तर अपनी टीम के साथ सिन्धु बार्डर, टीकरी बार्डर और गाजीपुर बार्डर पर जाकर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा किये गये प्रबन्धों को देख रही हैं। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि 280 वाशरुम की सेवा शिरोमणी कमेटी द्वारा शुरुआती दौर में की गई थी और अब मौसम के मिजाज को देखते हुए गर्म कपड़े जिसमें स्वैटर, शाल, जर्सी, गर्म पजामे, जुराबें आदि का वितरण किसानों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लंगर सेवा, मैडीकल सेवाएं निरन्तर चल रही है। बीबी रणजीत कौर ने बताया कि बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ टैंट लगवाये गये हैं और साथ ही तरपाल की व्यवस्था भी की गई है।

निहाल विहार में शिरोमणी अकाली दल की विशाल एकत्रता


नई दिल्ली 4 जनवरी: शिरोमणी अकाली दल की विशाल एकत्रता निहाल विहार में हुई जिसमंे बड़ी गिनती में संगत ने हाजरी भरी। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के संरक्षक जत्थेदार अवतार सिंह हित, अध्यक्ष एवं दिल्ली कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका, दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा, स्त्री अकाली दल की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर द्वारा संगतों को सम्बोधन करते हुए अकाली दल के गौरवमई इतिहास की जानकारी दी और साथ ही कमेटी में की जा रही सेवाओं से भी संगत को अवगत करवाया। दिल्ली कमेटी सदस्य स्र्वण सिंह बराड़ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया था।

जत्थेदार अवतार सिंह हित ने संगतों को बताया कि शिरोमणी अकाली दल शहीदों की जत्थेबंदी है और देश की आजादी से लेकर, एमरजैंसी सहित अनेक मोर्चे कौम के लिए अकाली दल ने लगाये और सभी में संगत के सहयोग के साथ विजयी भी प्राप्त की। कांग्रेस के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी का भी गौरव अकाली दल को प्राप्त है पर आज अनेक लोग अकाली दल के नाम पर अपनी दुकानें चला रहे हैं जिनसे कौम को सुचेत रहने की आवश्यकता है।


सः हरमीत सिंह कालका ने कहा कि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सः सुखबीर सिंह बादल द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका बाखूबी निर्वाह किया जा रहा है उसी की बदौलत आज इतनी बड़ी गिनती में संगत यहां पहुंची है और दिल्ली के सभी वार्डों से निरन्तर संगत स्वयं आकर अकाली दल में शामिल हो रही है। बड़ी गिनती में महिलाएं और युवा वर्ग भी पार्टी की सदस्यता ले रहा है। उन्होंने दावा किया कि विरोधी दलों को सभी 46 वार्डों पर अच्छे उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते आज वही लोग जो एक दूसरे को स्टेजों से बुरा भला कहते थे आज एक दूसरे से दोस्ती करने का हाथ बड़ाते दिख रहे हैं।

सः मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जबसे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की कमान सौंपी तब से निरन्तर गुरु की गोलकें चोरी करने वालों को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सः सिरसा ने कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं से भी संगत को अवगत करवाया और कहा कि पहले कोरोना काल के दौरान कमेटी ने संगत के सहयोग से लाखों लोगों के लिए रोजाना लंगर का प्रबन्ध किया, सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध करवाई गई, डायलेसिस सैंटर और बहुत ही कम रेट पर एम आर ई सुविधाएं भी जल्द शुरु होने जा रही है। किसानों के संघर्श में भी कमेटी और अकाली दल द्वारा पूर्ण समर्थन करते हुए किसान भाईयों के लिए लंगर सेवाएं दिल्ली के सभी बार्डस पर निरन्तर की जा रही है।

इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, युवा नेता जसप्रीत ंिसह विक्की मान, परविन्दर सिंह आहुजा सहित अनेक गणमान्य शख्सीयतें मौजूद रही।



Saturday, January 2, 2021

Manjinder Singh Sirsa Celebrated New Year With Farmers At Singhu Border


बड़ी गिनती में संगतों के साथ मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिंघू बार्डर पर किसानों के साथ मनाया नववर्ष

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह  सिरसा  ने आज दिल्ली की हज़ारों संगतों के साथ सिंघू बार्डर पर पहुंच कर किसानों के साथ नववर्ष मनाया। उन्हांेने सिंघू बार्डर पर निकाले गए नगर कीर्तन में भी हाजरी भरी।

स. सिरसा ने बताया कि आज दिल्ली के बड़ी गिनती में लोग दिल्ली से सिंघू बार्डर पर पहुंचे हैं और किसानों के साथ नववर्ष मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की संगत भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके समर्थन में खड़ी हैं। आज संगत में बहुत ही उत्साह था और संगत ने सिंघू बार्डर पर निकाले गए नगर कीर्तन में भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।


स. सिरसा ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की बात मान कर कृषि कानून तुरंत वापिस लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर जबरन कानून थोप रही है जबकि किसानों ने तो कभी ऐसा कानून मांगा ही नहीं। किसान नया कानून बनाने के हक में हैं पर वह कानून किसानों से परामर्श कर किसानों की सहमति से बनाया जाना चाहिए।



स. सिरसा ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने किसानों के साथ जो पिछली मीटिंग की है उसमें किसानों ने सरकार को सबूत दे दिया है कि जहां-जहां नए कानून लागू हुए हैं फसलों की कीमतें कम हुईं हैं जैसा कि यू.पी में यह कानून लागू हुए तो वहां फसलें एम.एस.पी के आधे से भी कम कीमत पर बिक रही हैं।


स. सिरसा ने बताया कि आज देश के कोने से संगत सिंघू, टिकरी व अन्य बार्डर पर पहुंच रही हैं।

Jaswindir Singh Jolly:Central Government Extended The Date For Applying For Scholarships For Minorities


दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मनोरिटी सेल के चेयरमैन स. जसविंदर सिंह जौली ने बताया कि केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रहीं स्कीमों के लिए आवेदन करने की तारीख में बढ़ौतरी कर दी है।

उन्होंने बताया कि नेशनल पोर्टल के माध्यम से इन स्कीमों के लिए अल्पसंख्यक भाईचारे के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक, मैरिट कम मीनज़ व टॉप क्लास छात्रवृति के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा कर 20 जनवरी कर दी गई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस मौके का फायदा उठाया जाए और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए नियम व शर्तें पूरी कर आवेदन कराया जाए।

Friday, January 1, 2021

Happy New year 2021


 May The New Year Be Harbinger of New Hopes, Happiness and Good Health