Friday, April 8, 2016

Breaking News : Gurdwara Sis Ganj Sahib : Piao issue :






















शीशगंज गुरूद्वारे के प्याऊ को MCD के तोड़ने और फिर दोबारा बनाने का मामला :

कोर्ट ने कहा की अगर आप लोगो की प्यास भुजाना चाहते है तो प्याऊ की क्या जरुरत है लोगो को फ्री मे पानी बाटिये,सिर्फ गुरुद्वारा के आस पानी ही नहीं,पूरी दिल्ली मे प्यासे लोगों को पानी पिलाइये

गुरुद्वारा प्रवंधक कमेटी ने कहा कि जो प्याऊ तोडा गया है वो हेरिटेज साइड है : कोर्ट ने कहा कि अगर वो हेरिटेज साइड थी तो क्या हेरिटेज को रातों रात बनाया जा सकता है


गुरुद्वारा प्रवंधक कमेटी ने कहा की 300 साल पुरानी साइट है और पिलर के अन्दर ही प्याऊ को बनाया गया है जो अवैध नहीं है। : कोर्ट ने NDMC और PWD को नोटिस जारी कर 2 दिन मे ज़वाब देने को कहा। साथ ही धार्मिक जगहों के अवैध निर्माण पर नज़र रखने वाली कमेटी

साथ ही कोर्ट ने प्याऊ के आसपास गार्ड लगाने का आदेश दिया और कहा की इसका कोई इस्तमाल नहीं की जाएगी। साथ ही कोर्ट ने कड़े आदेश दिए की वहा कोई निर्माण नहीं किया जायेगा

साथ ही गुरूद्वारे के जिन अधिकारियो के खिलाफ कोर्ट ने contempt notice जारी किया उनको कोर्ट ने प्याऊ के आसपास न जाने की हिदायत दी

कोर्ट ने कहा की पानी पिलाना है तो सिर्फ मंदिर या मजजिद जाने वालो को ही नहीं सबको पिलाइए जिनको भी पानी की जरुरत है

इस मामले मे कोर्ट ने यथा स्थिति बनाये रखने के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आग्रह को ठुकराया।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा की हम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करेंगे.

with thanks : PS

No comments: