Sunday, May 6, 2012

Just found this shocking news on net. Donno if true or fake. DSGMC must immediately check it.

Crime India Online

चंद रूपयों की खातिर...गुरूद्वारा बैचनें की तैयारी?
Posted on: Saturday 28 April 2012




नई दिल्ली (संवादाता अफज़ल खान)।सीलम पुर विधान सभा अंतर्गत वार्ड संख्या 249 के मरकज़ी चौक जाफराबाद के पास घनी मुस्लिम आबादी के बीच एक मात्र गुरूद्वारा है जिसको कुछ लालची लोग चंद रूपयो के खातिर फ्लैट बना कर बेचनें की तैयारी कर रहै हैं।और चुपके-चुपके गुरूद्वारा के अंदर लेंटर डाल कर फ्लैट बना रहै हैं इस कार्य में पुलिस और एमसीडी के कुछ भ्रस्ट अधिकारी भी उनका साथ दे रहै हैं।गौरतलब है क्षेत्र में प्रोपर्टी (ज़मीन) का रेट आसमान छू रहा है । इंच दर इंच जगह की कीमत बहूत है। जिसके कारण प्रोपर्टी डीलर इस घनी आबादी में एकमात्र बचे गुरूद्वारे को रातो-रात फ्लैट बनाकर बेचना चाहते हैं। उनके इस अपराध में उनका सहयोग इस गुरूद्वारे के कथित संचालक भी कर रहै है। और इसमें बनने वाले फ्लैटो का ब्याना तक लें लिया गया है,सूत्रो से पता चला है, कि इन फ्लैटो को तैयार होनें से पहले ही 30-40 लाख रूपये प्रति फ्लैट के हिसाब से बेच दिया गया है ?और अवैध निर्माण जल्द से जल्द पूरा करके अपने मकसद में कामयाब होना चाहते हैं,आश्चर्य की बात यह है कि इस दुष्कर्म में उनका साथ मौजूदा गुरूद्वारा संचालक  के अलावा ज़मीन दान कर्ता जो कि प्रोपटी डीलर भी है, खुल कर सहयोग कर रहा है,और वह इन फ्लैटो को अपने निजि इस्तेमाल की बात कह कर टाल रहा है, इस क्षेत्र के थाना (जाफराबाद) के अधिकारी भी अपनी आंखे मूंदे हुए है।क्योंकि उन्हें उनका हिस्सा जो मिल गया है ? एक गुप्त सूत्र के अनुसार प्रति लेंटर 20 हज़ार रूपया तय हुआ है,और``चाय-पानी``अलग से?एमसीडी के एक अधिकारी को भी `खुश` करा गया है,क्षेत्र के कई मुस्लिम समाजसेवी व बुद्दिजीवी इस अवैध निर्माण कार्य से नाखुश है, और उनका कहना है,कि गुरूद्वारा रहने से क्षेत्र में सदभाव का संतुलन बरकरार था परन्तु प्रोपर्टी के दलालो ने अपनी गंदी नज़र से इस धार्मिक स्थान को भी नहीं बक्शा है,और धार्मिक स्थान की जगह पर अवैध रिहाईश बनाना गैर मुनासिब है,और वह जल्द ही उस विषय को लेकर क्षेत्र के पुलिस व एमसीडी के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।                              

Link : http://crimeindiaonline.com/news.php?news_id=2295

No comments: