प्रस॥ नई दिल्ली : डीडीए ने
गुरु हरकिशन हॉस्पिटल मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को
कारण बताओ नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि हॉस्पिटल के लिए जमीन 25
जून 2002 को सौंपी गई थी। जिसके दो साल बाद वहां निर्माण कार्य हो जाना
चाहिए था। लेकिन फील्ड स्टाफ की जांच रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग अभी भी
पूरी नहीं बनी है और उसे बनाने से पहले बिल्ंिडग प्लान का अप्रूवल भी नहीं
लिया गया।
इस आधार पर जमीन दी गई थी कि इसे बेचा या ट्रांसफर
नहीं किया जा सकता। यहां ओपीडी चलेगी और मुफ्त इलाज किया जाएगा। लेकिन यह
नोटिस में आया है कि इस प्लॉट का कमर्शल इस्तेमाल हो रहा है जो शर्त का
उल्लंघन है। डीडीए ने कमिटी से 15 दिन में जवाब देने को कहा है।
with thanks : NBT : link
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment