Sunday, October 18, 2020

विक्रम सिंह रोहिणी:शहीद सिंहों की कुर्बानी भरी दास्तान की गाथाएं बच्चों को जरुर सुनानी चाहिए

               
नई दिल्ली, 18 अक्टूबरः सिख जरनैलों और शहीद सिंहों की कुर्बानी भरी दास्तान पर रोहिणी में सैमीनार और कवीशरी मुकाबला करवाया गया जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। 


कार्यक्रम का आयोजन रोहिणी से दिल्ली कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी द्वारा तेग सिख मार्शल आर्ट अकादमी के सहयोग से सैक्टर 11 गुरुद्वारा साहिब में करवाया गया जिसमें दिल्ली कमेटी महासचिव एवं शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने विशेष तौर पर पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहन किया।
सः विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर शहीद सिंहों और सिख जरनैलों के जीवन पर आधारित गाथाओं को काव्य के रुप में पेश किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों द्वारा उन्हंे पहले से तैयारी करवाई गई थी। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे दिल्ली कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि हमारी युवा पीड़ी को सिख जरनैलों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने हर मुश्किल घड़ी का सामना बिना किसी डर और भय से किया और जुल्म करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया। सः कालका ने कहा  िकइस तरह के कार्यक्रम दिल्ली के हर वार्ड में होने चाहिए ताकि बच्चों को अपने गौरवमई विरसे की जानकारी मिल सके। उन्होंने सैक्टर 11 गुरुद्वारा साहिब की कमेटी, तेग सिख मार्शल आर्ट और खास तौर पर सः विक्रम सिंह रोहिणी का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस सैमीनार का आयोजन कर उन्हें उसमें शामिल होने का अवसर दिया। सः कालका द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।


इस मौके पर सः कालका के साथ उनके सलाहकार सुखविन्दर सिंह बब्बर और दिल्ली कमेटी अध्यक्ष के सलाहकार युवा नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान भी मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

मनजिंदर सिंह सिरसा ने लखनऊ में गुरुद्वारा साहिब का मार्ग बंद करने का लिया गंभीर नोटिस

              

नई दिल्ली, 18 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने लखनऊ में 70 वर्ष पुराने गुरुद्वारा साहिब का रास्ता जिला प्रशासन द्वारा बंद किए जाने का गंभीर नोटिस लिया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपील की है कि वह यह मार्ग दोबारा खोले जाने के आदेश दें और रास्ता बंद करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में स. सिरसा ने कहा कि हैरानी वाली बात है कि तकरीबन 70 वर्ष से यह गुरुद्वारा साहिब यहां सुशोभित है पर अब अचानक जिला प्रशासन ने कोताही करते हुए एवं संगत की भावनाओं का निरादर करते हुए गुरुद्वारा साहिब के आगे रास्ते को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस कार्रवाई की वीडियों देख कर दुनिया भर के सिखों के हृदयों को चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस गुनाह के लिए जिम्मेवार जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और यह रास्ता तुरंत खुलवाया जाये तांकि संगत गुरुद्वारा साहिब के दर्शन बिना किसी रूकावट के कर सके।

स. सिरसा ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी अपील नहीं मानी और रास्ता तुरंत न खुलवाया तो फिर सिख संगत सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी और सरकार को मजबूर किया जाएगा कि वह न सिर्फ रास्ता खुलवाए बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी करे।

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के आस-पास केवल सिखों के ही घर हैं और संगत रोजाना गुरु घर के दर्शन करती है और यहां गुरमति समागम व अन्य कार्यक्रम होते हैं। विश्व भर में गुरुद्वारा साहिब का मार्ग बंद करने की ऐसी मिसाल कहीं देखने को नहीं मिली जो यू.पी में जिला प्रशासन ने दिखाई हैं उन्होंने कहा कि इस गुनाह के लिए दोषियों को सजा मिलनी जरूरी है तांकि कोई भविष्य में ऐसी कोताही न कर सके।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC 

Brijendra Singh Yadav Madhya Pradesh BJP Minister Threatens Sikh Community



                

Madhya Pradesh cabinet minister Brijendra Singh Yadav allegedly threatened and abused the Sikh community for not voting for BJP in elections. 

The entire scuffle was caught on tape and video of the incident has gone viral on social media. Bypolls are scheduled to be held on 28 seats in Madhya Pradesh. 

Brijendra Singh Yadav will contest bypoll from Mungaoli constituency. Polling for 28 seats in Madhya Pradesh will be held on November 3 and results will be announced after counting of votes on November 10.

https://timesofindia.indiatimes.com/videos/news/on-cam-mp-minister-threatens-sikh-community-ahead-of-bypolls/videoshow/

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

Gurkirat Singh: Chandigarh Boy Who Topped in Tricity With All India Rank of 15

                                Gurkirat Singh 

Gurkirat Singh, a student of St Peter’s Senior Secondary School, Sector 37-B, topped the tricity in the NEET-2020, the results of which were announced today. He secured the All India Rank (AIR) of 15 with 99.9985 percentile score.

Hailing from Sirsa in Haryana, he scored 710 out of 720 marks. Gurkirat said, “I used to practise every day whatever my teacher taught me, even if it required losing sleep or hunger. I revised my notes during holidays. I preferred studying late at night as disturbance is less at that time.”

He added, “A NEET aspirant must not waste any time. I always tried to keep my self-confidence high. Power naps of 10 minutes between two shifts of classes helped me concentrate better.”

Gurkirat used to study 14 hours a day for the exams. He aims for the AIIMS, Delhi, and aspires to be a neurosurgeon. He said he drew inspiration from his sister, an intern at a hospital in Amritsar. He had scored 92.6 per cent marks in Class XII.

His father Vijay Singh, who works in a Central government department, said, “I am very proud of my son. He is very hard working. He used to rest only for six hours, when he slept.”

https://www.facebook.com/permalink.php?
https://www.facebook.com/ChandigarhTribune/posts/

https://www.tribuneindia.com/news/chandigarh/neet-air-15-chandigarhs-gurkirat-singh-comes-out-with-flying-colours

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi


Swaranjit Singh Khalsa:Norwich Bridging Language Barriers For Covid Talks

Swaranjit Singh Khalsa, a Member of The World Sikh Parliament and Norwich Board of Education Displays Sign in Multiple Languages At the city of  Norwich's Covid-19 Press Conference.

NORWICH - Even though it’s easy to see new information and updates on COVID-19, it still may be difficult for people who don’t speak English as their first language to keep informed on the Pandemic.

In Norwich, a multilingual city, dozens of languages are spoken within the school district, making it crucial to share information about the pandemic with those who don’t speak English.Swaranjit Singh Khalsa helping to bridge those language barriers. “ they will pay more attention to the sign which is written in their language and they can understand the value of the message," said Khalsa.

Swaranjit Singh has created a batch of signs reminding people to wear their masks. The signs are available in 10 languages: English, Spanish, Punjabi, Albanian, Chinese, Hebrew, Irish, French, Russian and Arabic. 

It’s important for Swaranjit Singh to have people see messages about preventing COVID in their first language. “They can understand the sensitivity of the issue, and understand that it’s not for our own benefit, but the benefit of the community,” Khalsa said. 



So far, he has sent his signs to the City of Norwich, and to state politicians, including Gov. Ned Lamont, and Lt. Gov. Susan Bysiewicz, hoping the signs will be used statewide.

https://www.norwichbulletin.com/news/20201008/norwich-finds-ways-around-language-barriers-when-talking-about-covid?
https://www.facebook.com/khalsa7

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi





Saturday, October 17, 2020

DSGMC: Meeting regarding celebration of Guru Nanak Dev ji's Prakash Gurpurab and other Gurpurabs


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व अन्य गुरुपर्व मनाने के सम्बन्ध में सिंह सभाओं के साथ मीटिंग

नई दिल्ली, 17 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व , गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश पर्व अन्य गुरुपर्व मनाने के लिए दिल्ली की सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिग का मकसद इन सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों की राय लेना था।



इस सबंध में जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष . मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हम सिंह सभाओं की राय लेना चाहते थे कि नगर कीर्तन धार्मिक दीवान सजाने सहित अन्य समागमों के लिए क्या रूप रेखा बनाई जाये क्योंकि इस बार समय कोरोना महामारी के कारण बहुत गैर साधारण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों ने अपनी-अपनी राय दे दी है और हम जथेदार श्री अकाल तख्त सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के साथ विचार-विमर्श कर इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे।

कमेटी के महासचिव श्री हरमीत सिंह कालका ने कहा कि वर्ष 2013 में जब से संगत ने शिरोमणि अकाली दली को सेवा सौंपी है, हम हर बार सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों के साथ विचार-विमर्श करके ही सभी कार्यक्रम आयोजित करते हैं पिछले समय के दौरान शताब्दियां भी इनके साथ विचार-विमर्श कर ही मनाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों की राय अलग-अलग है। कुछ कोरोना के कारण ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं चाहते जबकि कुछ अपनी पुरातन परंपराएं कायम रखने के हक में हैं। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी तो काफी पहले ही शुरु हो जाती हैं और इस सब को देखते हुए सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों की राय से श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को परिचित करवा कर उनके साथ विचार-विमर्श कर इस सबंध में अगला फैसला लिया जाएगा।

इस मीटिंग में दिल्ली कमेटी धर्म प्रचार के मुखी जतिंद्र पाल सिंह, कमेटी सदस्य परमजीत सिंह चंडोक, विक्रम सिंह रोहिणी, गुरमीत सिंह भाटिया, भुपिंदर सिंह भुल्लर, अमरजीत सिंह पिंकी, हरजीत सिंह पप्पा, सरवजीत सिंह विरक, रमिंद सिंह स्वीटा, मनजीत सिंह औलख, जसबीर सिंह जस्सी, दलजीत सिंह सरना के इलावा बड़ी गिनती में सिंह सभाओं के प्रतिनिध शामिल हुए।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC