Showing posts with label celebration of Guru Nanak Dev ji's Prakash Gurpurab #DSGMC#. Show all posts
Showing posts with label celebration of Guru Nanak Dev ji's Prakash Gurpurab #DSGMC#. Show all posts

Saturday, October 17, 2020

DSGMC: Meeting regarding celebration of Guru Nanak Dev ji's Prakash Gurpurab and other Gurpurabs


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व अन्य गुरुपर्व मनाने के सम्बन्ध में सिंह सभाओं के साथ मीटिंग

नई दिल्ली, 17 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व , गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश पर्व अन्य गुरुपर्व मनाने के लिए दिल्ली की सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिग का मकसद इन सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों की राय लेना था।



इस सबंध में जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष . मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हम सिंह सभाओं की राय लेना चाहते थे कि नगर कीर्तन धार्मिक दीवान सजाने सहित अन्य समागमों के लिए क्या रूप रेखा बनाई जाये क्योंकि इस बार समय कोरोना महामारी के कारण बहुत गैर साधारण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों ने अपनी-अपनी राय दे दी है और हम जथेदार श्री अकाल तख्त सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के साथ विचार-विमर्श कर इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे।

कमेटी के महासचिव श्री हरमीत सिंह कालका ने कहा कि वर्ष 2013 में जब से संगत ने शिरोमणि अकाली दली को सेवा सौंपी है, हम हर बार सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों के साथ विचार-विमर्श करके ही सभी कार्यक्रम आयोजित करते हैं पिछले समय के दौरान शताब्दियां भी इनके साथ विचार-विमर्श कर ही मनाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों की राय अलग-अलग है। कुछ कोरोना के कारण ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं चाहते जबकि कुछ अपनी पुरातन परंपराएं कायम रखने के हक में हैं। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी तो काफी पहले ही शुरु हो जाती हैं और इस सब को देखते हुए सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों की राय से श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को परिचित करवा कर उनके साथ विचार-विमर्श कर इस सबंध में अगला फैसला लिया जाएगा।

इस मीटिंग में दिल्ली कमेटी धर्म प्रचार के मुखी जतिंद्र पाल सिंह, कमेटी सदस्य परमजीत सिंह चंडोक, विक्रम सिंह रोहिणी, गुरमीत सिंह भाटिया, भुपिंदर सिंह भुल्लर, अमरजीत सिंह पिंकी, हरजीत सिंह पप्पा, सरवजीत सिंह विरक, रमिंद सिंह स्वीटा, मनजीत सिंह औलख, जसबीर सिंह जस्सी, दलजीत सिंह सरना के इलावा बड़ी गिनती में सिंह सभाओं के प्रतिनिध शामिल हुए।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC