Friday, July 30, 2021
Wednesday, July 28, 2021
DSGMC candidates may share their profile for uploading on the SikhsIndia Network !
Wednesday, July 21, 2021
DSGNC President Manjinder Singh Sirsa Honored At Takht Sachkhand Sri Hazur Sahib Gurdwara
नई दिल्ली, 20 जुलाई: दिल्ली सिख
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा को तख्त श्री हजूर
साहिब श्री नांदेड़ साहिब में जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह ने सम्मानित किया।
जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह ने स. सिरसा को दस्तार के साथ-साथ शस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अकाल पुरख की रहमत बहुत ही कम लोगों पर इस प्रकार की होती है जैसे मनजिंदर सिंह सिरसा पर हुई है। गुरु साहिब ने स्वयं स. सिरसा से सिखी के लिए सेवा ली है। उन्होंने कहा कि सिख कौम गुरु साहिब की बख्शीश के कारण सदैव चढ़दीकला में रही है और हमेशा चढ़दीकला में रहेगी। गुरु साहिब स्वंय अपने सिख पर अपार बख्शीश करते हैं और यही बख्शीश व रहमत गुरु साहिब ने मनजिंदर सिंह सिरसा पर की है।
इस सम्मान के लिए अकाल पुरख के आगे शुक्रिया करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि तख्त श्री हजूर साहिब श्री नांदेड़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह जी के कारण गुरु साहिब के इस तख्त पर जो सम्मन हुआ है इससे बड़ा सम्मान ईज्ज़त और क्या हो सकती है कि मुझे सचखंड श्री हजूर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह जी ने दस्तार व शस्त्र सजा कर अपने हाथों से सम्मान किया है । उन्होंने कहा कि अकाल पुरख ने हमेशा मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो सम्मान आज मुझे मिला है इसका स्थान मेरी रहती ज़िंदगी तक मेरे लिए हमेशा सब से अहम रहेगाा। वह ज्ञानी कुलवंत सिंह जी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन्हें इस काबिल समझा ।
Dr.Gurdeep Kaur
High Level Delegation of DSGMC Led by Manjinder Singh Sirsa Meets Maharashtra Home Minister And DGP:Issue of Sikhs Arrested on Hola Mohalla
A high level delegation of the Delhi Sikh Gurdwara Management
Committee (DSGMC) led by President Manjinder Singh Sirsa today met Maharashtra
Home Minister and DGP to take up issue of Sikhs arrested on Hola Mohalla in the
state.
He also disclosed that
he had briefed Akal Takht Sahib Jatherdar Giani Harpreet Singh ji on the
matter. He said that they were following orders of Jathedar Kulwant Singh
Jathedar Nanded Sahib and Baba Balwinder Singh Incharge Langar.
He said that he has
apprised Giani Harpreet Singh ji that arrested Sikhs will be freed soon and the
DSGMC will pursue their case so as to ensure that cases against them are
dismissed by local courts.
Dr.Gurdeep Kaur
Sunday, July 18, 2021
Tuesday, July 13, 2021
Friday, July 9, 2021
Wednesday, June 30, 2021
Wednesday, June 23, 2021
Please subscribe SikhsIndia YouTube channel
Please subscribe SikhsIndia YouTube Channel. Must view some of our videos on SikhsIndia YouTube Channel:
Khanda Baba Deep Singh Ji:
Monday, June 21, 2021
Gurudwara Sis Ganj Sahib, Chandni Chowk - Rs. 20,000 Parking Challan to be imposed nowonwards.
Saturday, June 19, 2021
DSGMC Received Oxygen Plant from French Government For 125-Bed Covid Hospital
फ्रांस सरकार द्वारा 125 बैड वाले अस्पताल के लिए भेजा गया ऑक्सीज़न प्लांट दिल्ली गुरुद्वारा
कमेटी के पास पहुँचा
नई दिल्ली, 19 जून: फ्रांस सरकार द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी द्वारा बनाये जा रहे 125 बैड के अस्पताल के लिए भेजा गया ऑक्सीज़न प्लांट कमेटी के पास पहुँच गया है।
इस प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि फ्रांस ने नोवा ऑक्सीज़न जनरेटर भेजा है जो 125 बैड वाले अस्पताल के लिए फिट किया जाएगा। फ्रांस सरकार ने दो ऑक्सीज़न प्लांट भेजे हैं जिनमें से एक एम्स के लिए भेजा गया है तथा दूसरा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संगतों के सहयोग से बनाये जा रहे अस्पताल के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमने ना तो फ्रांस सरकार के पास और ना ही यहां किसी फ्रांसिसी अधिकारी के पास पहुंच की थी। फ्रांस सरकार ने दिल्ली कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से लोगों के लिए की जा रही सेवा को देखते हुए स्वंय यह प्लांट भेजने का फैसला किया।
स. सिरसा ने बताया कि जिस प्रकार कमेटी ने गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर रिकार्ड 12 दिनों के भीतर तैयार किया था ठीक उसी तरह से यह अस्पताल रिकार्ड 60 दिनों के भीतर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहला संगत द्वारा दिया ऑक्सीज़न प्लांट फिट हो गया है और अब फ्रांस से आया यह प्लांट भी जल्दी ही फिट किया जाएगा यह 125 बैड का अस्पताल पहले कोरोना अस्पताल के रूप में काम करेगा और फिर हालात सामान्य होने पर जनरल अस्पताल बन जाएगा। इसमें 35 कमरे आई.सी.यू के होंगे तथा बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाये जायेंगे। अस्पताल में टेस्ट की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।
स. सिरसा ने संगत द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए भी संगत का धन्यवाद किया।
Dr.Gurdeep Kaur