Saturday, December 5, 2020
Parkash Singh Badal Returns Padma Vibhushan Award in Protest Against Farm Laws
Parkash Singh Badal, former Union Minister and five-time Chief Minister of Punjab ,Returns Padma Vibhushan Award (second-highest civilian award of India ) in Protest Against three contentious farm laws promulgated by BJP-led Union government, terming the laws as “the betrayal of the farmers by the Government of India”.
He said his protest is also against the “shocking indifference and contempt with which the government is treating the ongoing peaceful and democratic agitation of the farmers against the three farm Acts”.
“Who am I is
because of the people, especially the common farmer. Today, when I have lost
more than my honour, I see no reason behind holding on to the award”, said the
Akali stalwart in his letter to the president Ram Nath Kovind.
Badal described
the betrayal of the farmers by the government as “bolts from the blue on the
already beleaguered peasantry of the country” adding that “farmer finds himself
waging bitter struggles in severe cold just to secure his
fundamental right to live”.
In a letter
written in a deeply emotional and painful strain and e-mailed to the President
this morning, Badal said, “After Panthik ideals of peace and communal harmony,
farmers have been my second religious passion. Everything I have,
everything I take pride in, every moment of glory or every office of
public service that has been bestowed on me during my long public career has
been purely because of my commitment to these ideals in which farmers have remained
at the center of everything”.
“When the
country honoured me with Padma Vibhushan, I knew that it was only in
acknowledgement of my commitment to the people in which the farmers featured
most prominently. I owe it to them,” he said.
In his letter to
the President, Badal listed his reasons for feeling “hurt and betrayed” by the
government’s attitude and actions against the farmers. “When the
Government of India had brought the Ordinances, assurances were given that
the farmers’ apprehensions on these Ordinances would be addressed to their
satisfaction while bringing the relevant Bills and subsequently the
Acts. Trusting these assurances, I even appealed to the farmers to
believe the Government’s word. But I was shocked when the Government simply went
back on its word.”
https://www.sikh24.com/2020/12/03/breaking-parkash-badal-returns-padma-vibhushan-award-in-protest-against-farm-laws/#
Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi
Distressed Over Farmers's Plight, Baba Sewa Singh Returns Padam Shri Award
Distressed Over Farmers's Plight, Baba Sewa SinghReturns Padam Shri Award
Distressed over the Indian government’s behavior towards struggling farmers, renowned Sikh figure Baba Sewa Singh has returned the Padam Shri award conferred to him in 2010 for his pro-environmental deeds. Baba Sewa Singh heads the Khadoor Sahib based Kar Sewa sect.
In a letter addressed to the Indian President Ram Nath Kovind, Baba Sewa Singh has written that the Indian government’s behavior towards struggling farmers was worrisome in a time when they are battling for their existence.
“National Awards
like Padam Shri are conferred for the welfare of mankind and society. Holding
on this award doesn’t make any sense to me in a time when the common people are
being subjected to excesses, oppression, and inhuman behavior while the Indian
government continues to ignore their plight,” he wrote in the letter.
“This is a
struggle of common masses and these common masses constitute India,” he said.
“…so I return
this award to you in protest of the Indian government’s stance on farmers’
demands and hope that you’ll definitely do something to protect the existence
of farmers,” he wrote.
Baba Sewa Singh
is renowned for his work of planting trees on the banks of roads in Punjab
besides developing several green parks in historic Sikh shrines. Unlike other
Kaar Sewa sects, he has always preferred to use the money donated by sangat for
uplifting the youth through education and for purifying the environment.
https://www.sikh24.com/2020/12/04/distressed-over-farmers-plight-baba-sewa-singh-returns-padam-shri-award/#
Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi
Delhi Sikh Gurdwara Management Committee Provides Continuous Langar Sewa At Singhu Border
किसान आंदोलन को कमज़ोर करने वालों को कालका की
चेतावनी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कमेटी के महासचिव एवं शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने किसान आंदोलन को कमज़ोर करने वालों को चेतावनी दी है कि वह अपनी हरकतों से बाज़ आएं अगर देश के अन्नदाता का हम संघर्षों में सहयोग नहीं कर सकते तो उनका विरोध भी ना करें।
स. हरमीत सिंह कालका ने आज दिल्ली के गाज़ीपुर बार्डर पर पहुंचकर किसान आंदोलन में धरने पर बैठे किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिल्ली के सभी बार्डर पर चाहे फिर वह सिंघु बार्डर हो, टीकरी बार्डर हो या फिर गाज़ीपुर बार्डर निरंतर लंगर सेवा चलाई जा रही है किसानों के लिए मैडिकल सेवा के लिए डाक्टर्स की टीमें तैनात की गई हैं एम्बुलेंस सेवा चलाई जा रही है तांकि किसी भी तरह की परेशानी किसान भाईयों को ना हो।
स. कालका ने बताया कि इस सेवा में जहां कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और वह स्वंय सभी बार्डर पर पहुंचकर लंगर सेवा का जायज़ा ले रहे हैं सेवा कर रहे हैं वहीं कमेटी के सभ्सी सदस्यगण और शिरोमणि अकाली दल की पूरी टीम यूथ अकाली दल स्त्री अकाली दल अपनी जिम्मेवारी समझकर निरन्तर सेवा कर रहे हैं। कमेटी का लंगर बनाने वाला स्टाफ दोनों समय लंगर तैयार कर रहा हैंI
स. कालका ने स्पष्ट किया कि जब तक यह संघर्ष जारी रहेगा दिल्ली कमेटी की सेवा भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की है कि किसानों का समर्थन करें और उनकी आवाज़ बनें तांकि गूंगी-बहरी सरकार के कानों तक शायद आवाज़ पहुंच जाये और किसानों की मांगों पर सरकार गौर फरमाते हुए काले कानून को वापिस ले ले।
इस मौके पर स. कालका के साथ धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन जतिन्द्रपाल सिंह गोल्डी एवं भुपिन्दर सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
Friday, December 4, 2020
Legal notice to Kangana Ranaut : DSGMC Demands Apology Over Derogatory Tweets
DSGMC serves legal notice to Kangana Ranaut over
derogatory tweets against farmer agitation and old mothers
Manjinder Singh Sirsa: DSGMC will file legal case if she do not tenders apology within a week :
Delhi Sikh Gurdwara
Management Committee (DSGMC) has sent a legal notice to Bollywood actress
Kangana Ranaut over her derogatory recent tweets on farmer’s protest and
demanded immediate apology from her.
In a notice sent through its lawyer Raj Kamal, the DSGMC President Mr. Manjinder singh Sirsa said that she has tweeted/retweeted to defame farmers, protesters, activists involved in the ‘Kisan Andolan’ farmers agitation relating to the peaceful protests in the Delhi/NCR.
In this tweet/retweet she has uploaded photograph/collage of two old
women. He said that that tone and tenor of the tweet by her was highly
derogatory and defamatory. In this tweet she has said that Daadi/Old woman is
available in Rs.100/- per day but she also laughed and mocked the old women at
the farmers agitation and labeled it as motivated and sponsored campaign.
DSGMC President said that we demand that she
should tender an unconditional apology to the farmers and issue a clarification
thereby unequivocally withdrawing the said tweet/retweet within a period of one week from the receipt of this notice.
He further said that if she fails to do so
within a week that the DSGMC will without any further notice shall be
constrained to initiate all appropriate legal actions under the law.
It is worth mentioning ,here, that Kangana had not
only defamed farmer agitations and described them as anti national activity but
also claimed that old woman at farmer protest was Bilkis Bani who had protested
against CAA at Shaheen Bagh whereas fact of the matter is that she is Mata
Mohinder Kaur from Bathinda village who had come in support of farmers and she
herself is a farmer.
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
Ajitpal Singh Bindra : Appointed As A Member of Delhi Minorities Commission
पश्चिमी दिल्ली के अजय ऐन्कलेव सिंह सभा के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी स. बिंद्रा को 3 वर्ष के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाया गया है। वर्णन योग्य बात यह है कि इससे पहले स. कवंलजीत सिंह अलग जो कि आयोग के सदस्य बने थे कोरोना के कारण जिनकी अकाल मृत्यु हो गई थी। उस रिक्त स्थान पर समाज सेवा में लीन हर किसी की मदद करने वाले, पंथक सोच वाले जज्बे से भरपूर हरमन प्यारे स. बिंद्रा को इस पद की जिम्मेवारी सौंपी गई हैै।
स. बिंद्रा का मानना है कि वह आयोग में सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सेवा भाव से कार्य करने में विश्वास रखते हैं। इसके साथ ही दिल्ली में पंजाबी भाषा की तरक्की के लिए भी कार्य करेंगे। पंजाबी भाषा की जमीनी स्तर पर स्थिति जानने के लिए जल्दी ही आयोग में वह अपने स्तर पर दिल्ली की पंजाबी संस्थाओं के नुमाईंदों के साथ बात भी करेंगे।
स. बिंद्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल व विधायक स. जरनैल सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उन पर जो विश्वास किया है उसके अनुसार वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
स. बिन्द्रा ने पंजाबी भाषा और सिखों को
ककार सहित परीक्षा में बैठने में दिक्कत आने पर भी उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचाई थी।
जब भी उन्हें पंथ और सिखी की भलाई के लिए कोई कार्य बताया जाता है वह पूरी तनदेही
के साथ उसे करते हैं। भाई रणजीत सिंह की पंथक लहर को भी उनका पीछे से पूर्ण सहयोग
मिल रहा है क्योंकि स. बिन्द्रा की सोच है कि मौजूदा कमेटी में स्वच्छ छवि वाले
ईमानदार सदस्य चुनकर आयें जो कौम को अच्छी सेह दे सकें।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
DSGMC to Depute Ambulances And Medical Teams For Farmers sitting on Peaceful Protest
DSGMC has decided to depute ambulances and medical teams at dharna sites of farmers for their convenience and it will continue to serve langar to farmers till their dharna is not over.
Disclosing this in a statement released here today, the DSGMC President Mr. Manjinder Singh Sirsa and General Secretary Mr. Harmeet Singh Kalka disclosed that today is third day of dharna and they had started serving langar to the protesting farmers from yesterday at Kundli, Tikri borders and Nirankari ground (Burari).They said that they have received requested for medicines and medical teams and therefore have decided to depute ambulances and medical teams.
They said that the DSGMC was doings its duty towards humanity by serving langar
to farmers and all others as per teachings of Sikh Guru Sahiban and as per
langar tradition started by Guru Nanak Dev ji. They said that they were
receiving overwhelming response from sangat in form of support and with the blessings
of almighty they will continue to serve people.
Mr. Sirsa and Mr. Kalka said that the DSGMC has made elaborate arrangements to
serve langar to thousands of farmers who are staging protests against the
Centre Government. They said that farmer is anndata who is providing meal to
all the Indians and therefore it is our duty to provide each and every support
to them in their agitation for getting justice.
Delhi Committee Members and Shiromani Akali Dal workers also doing in the service
of farmers along with Mr. Sirsa and Mr. Kalka.
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
गुरु तेग बहादुर जी के 400वें पुरब को समर्पित 400 सहज पाठ रखे गये: अगले साल मई में एक साथ डाले जायेंगे भोग
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित होकर 400 सहज पाठ रखे गये जिनकी समाप्ति पर एक साथ अगले साल मई में भोग डाले जायेंगे।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा एवं स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा स्त्री अकाली दल और माई भागो बिग्रेड को इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपी गई थी जिसके बाद उन्होंने कमेटी की धर्म प्रचार के मुखी जतिन्दरपाल सिंह गोल्डी से तालमेल कर 400 सहजपाठ रखने का कार्यक्रम बनाया और उन्होंने स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की महिलाओं को इसकी जानकारी दी जिसके बाद दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से उन्हें इस कड़ी का हिस्सा बनने के लिए फोन आने लगे और उन्होंने पहले 400 लोगों को जोड़कर सहजपाठ की आरंभता आज दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में कर दी। इस मौके पर तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर -ए-मस्कीन भी मौजूद रहे और गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रन्थी रणजीत सिंह द्वारा अरदास करने के पश्चात सहजपाठ की आरंभता की गई।
बीबी रणजीत कौर ने बताया कि उन्होंने सहजपाठ करने वाली सभी संगतों से अपील की है कि सहजपाठ करते हुए हम गुरबाणी के अर्थों को भी गहराई से समझें और अपने पारिवारिक सदस्यों को भी इससे जोड़ें। उन्होंने कहा वैसे तो हर एक गुरसिख को अपने जीवन में एक सहजपाठ अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा अनेक ऐसे कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साला पर्व को समर्पित होकर किये जा रहे हैं जो कि अपने आप में एतिहासिक होंगे। उन्होंने कहा हम स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं कि हमारे जीवनकाल मंे साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का 350 साला पर्व, गुरु नानक देव जी का 550वां पर्व और अब गुरु तेग बहादुर जी का 400वां पर्व आ रहा है इसलिए हमें बढ़चढ़ इस पर्व को मनाना चाहिए हालांकि कोरोना काल के दौरान हमें बहुत ही बंदिशों में रहकर कार्यक्रमों की तैयारी करनी पड़ रही है पर गुरु साहिब कृपा करें कि जल्द ही इस बीमारी से हमें निजात मिले और गुरु साहिब का 400वे पर्व पर संगत बिना किसी रोकटोक के गुरुघरों में जाकर पर्व को मनाए।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किसान संघर्ष की सफलता के लिए सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों में विशेष अरदास समागम आयोजित
दिल्ली
गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किसान संघर्ष की सफलता के लिए सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों
में विशेष अरदास समागम आयोजित
स. सिरसा व स. कालका ने कहा कि किसानों को खालिस्तानी या आतंकवादी कहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा केवल आंदोलन को फेल करने के लिए किया जा रहा है व इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कहा गया कि यह पंजाब के किसानों का आंदोलन है और फिर कहा गया कि खालिस्तान का आंदोलन है जिसका उचित जवाब हरियाणा के खाप नेताओं ने दिया है जिन्होंने कहा कि खाप पंचायतों के सदस्य पंजाब के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव ने कहा है कि हैरानी वाली बात है कि एक किसान जो दिल्ली के बार्डर पर आंदोलन में बैठा है और उसके पुत्र देश की सरहदों की रक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं और ऐसे किसानों को आतंकवादी कहने वाले वास्तव में स्वंय देश विरोधी है । जबकि वास्तविकता यह है कि देश का हर वर्ग आज किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन की सफलता के लिए जहां दिल्ली
गुरुद्वारा कमेटी के सभी ऐतिहासिक गुरुधामों में विशेष अरदास समागम हुए वहीं कमेटी
ने सभी सिंह सभाओं को भी ऐसे अरदास समागम करने की अपील की थी जिसके पश्चात इनके
द्वारा भी ऐसे कार्यक्रम किये गए।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media
Advisor
DSGMC
Delhi Gurdwara Committee Launches App To Get Medicine From Bala Pritam Dispensary Sitting At Home
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने घर बैठे बाला प्रीतम दवाखाने से दवाई
मंगवाने के लिए ऐप लाउंच की
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कमेटी के मैडिकल स्टोर बाला प्रीतम दवाखाने से घर बैठे दवाई मंगवाने के लिए गोल्डन ऐप जारी की।यहां ऐप जारी करते हुए स. सिरसा ने बताया कि जिस फैक्ट्री रेट पर बाला प्रीतम दवाखाने पर दवाई उपलब्ध है उसी रेट पर लोग एवं खासतौर पर बुजुर्ग अपने घर बैठे दवाई मंगवा सकते हैं और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के स्वंयसेवक घर बैठे लोगों को दवाई सप्लाई करेंगेI
उन्होंने बताया कि दवाई मंगवाने के लिए लोगों को अपने मोबाईल फोन पर यह ऐप डाउनलोड करना होगा और जब चैक करेंगे तो बाला प्रीतम दवाखाने का विकल्प आ जायेगा। यहां व्यक्ति अपने डॉक्टर द्वारा लिखी दवा पर्ची की फोटो खींच कर डाल दे और अपनी जरूरत बताये इसके बाद कमेटी के स्वंयसेवक उसके घर तक दवाई पहुंचायेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सहुलियत शुरु करने के लिए हमने सीनियर सिटीज़न ऐप से टाई अप किया गया है और हमारा मकसद लोगों खासतौर से बुजुर्गों को घर बैठे ही सस्ती दवाईंयां उपलब्ध करवाना है। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा गिनती में अपने फोन पर इसे डाउनलोड करने की अपील भी की।