Showing posts with label Gurpurab#. Show all posts
Showing posts with label Gurpurab#. Show all posts

Sunday, January 17, 2021

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 20 जनवरी को मनाया जायेगा

      दिल्ली कमेटी धर्म प्रचार के मुखीजतिन्दरपाल सिंह गोल्डी

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाशपर्व 20 जनवरी को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के लख्खीशाह बंजारा हाल में मनाया जायेगा और 17 जनवरी दिन रविवार को नगर कीर्तन निकाला जायेगा जो गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से शुरु होकर फतेह नगर में समाप्ति होगा।

यह जानकारी देते हुए दिल्ली कमेटी धर्म प्रचार के मुखी जतिन्दरपाल सिंह गोल्डी ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद यह नगर कीर्तन निकाला जा रहा है और इसमें सुरक्षा की दृष्टि से स्कलों के बच्चों और गतका पार्टियों को शामिल नहीं किया जायेगा। 

सः गोल्डी ने कहा कोरोना महामारी के चलते गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर कमेटी द्वारा नगर कीर्तन नहीं निकाले गये थे। इस बार प्रबंधकों ने संगतों की मांग पर यह फैसला लिया है कि नगर कीर्तन निकाला जाए।

उन्हांेने बताया कि 19 तारीख रात को सभी इतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में भी कीर्तन समागम किये जायेंगे और 20 तारीख को सुबह अमृत वेले से लख्खीशाह बंजारा हाल मंे दीवान सजाये जायेंगे जो देर रात तक चलेंगे जिसमंे पंथ प्रसिध कीर्तनी जत्थे गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल करंेगे, कथा वाचक पहुंचकर गुरबाणी की विस्तारपूर्वक व्याख्या करेंगे। 

उन्होंने संगतों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए नगर कीर्तन के रास्ते में कोई स्टाल ना लगाया जाए और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए समाजिक दूरी व मास्क को सुनिश्चित किया जाये। उनहोंने आगे जानकारी दी कि किसान आंदोलन के चलते सिन्घु बार्डर पर भी संगतों के साथ गुरुपर्व मनाया जायेगा।