Showing posts with label 'Mata Sahib Kaur Ji woman Conference' By DSGMC at Gurdwara Rakabganj Sahib on 29th September 2016. Show all posts
Showing posts with label 'Mata Sahib Kaur Ji woman Conference' By DSGMC at Gurdwara Rakabganj Sahib on 29th September 2016. Show all posts

Sunday, September 25, 2016

'Mata Sahib Kaur Ji woman Conference' By DSGMC at Gurdwara Rakabganj Sahib on 29th September 2016

सिख कौम की आधी आबादी ‘‘महिलाओं’’ को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बराबरी का मौका प्रदान करने के लिए बीते 3.5 वर्ष से जारी मुहिम को प्रचंड करने की कमेटी ने तैयारी कर ली है। कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. के नेतृत्व में कमेटी एवं शिरोमणी अकाली दल के पदाधिकारियों की आज हुई बैठक में 29 सितम्बर 2016 को ‘‘माता साहिब कौर जी स्त्री सम्मेलन’’ करवाने का ऐलान किया गया। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के कांफ्रैंस हाॅल में हुई बैठक में उक्त सम्मेलन श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व को समर्पित होने की जी.के. ने जानकारी दी। 
इस सम्मेलन के दौरान लगभग 35 मिन्ट का समय जी.के. द्वारा महिलाओं के सवालों के जवाब देने के लिए सुरक्षित रखा गया है। जी.के. ने कहा कि मौजूदा कमेटी ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए बड़े प्रयास किये हैं। जिसमें गुरू माताओं-गुरू पत्नियों की याद में पहली बार कीर्तन समागम तथा सैमीनार के तौर पर कार्यक्रम करवाना, स्त्री सत्संग जत्थों के बीच कीर्तन मुकाबले तथा इतिहासिक गुरुद्वारों में बड़े स्तर पर स्त्री सत्संग जत्थों को कीर्तन की हाजरी भरने की मन्जूरी देना शामिल है।

 जी.के. ने कहा कि जहां हमने स्त्रियों को धार्मिक तथा सामाजिक क्षेत्र में बराबरता का एहसास करवाया है वहीं सिख लड़कीयों को शिक्षा के क्षेत्र में पहल के आधार पर खालसा काॅलेजों में दाखिला देते समय कॅट-आॅफ में विशेष छूट देकर लड़कों से अधिक मौके देने की कोशिश की है ताकि लड़कीयां अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सके। जी.के. ने स्वीकार किया कि आज तक स्त्री सम्मेलनों के नाम पर वक्ता अपनी मीठी बातें करके चुपचाप निकल जाते थे पर पहली बार कमेटी के मुख्य सेवादार होने के नाते वह स्वयं महिलाओं के हर सवाल का बेझिझक जवाब देने के लिए तैयार हैं। बेशक वह सवाल कौम से संबंधित हो या समाज से। 

जी.के. ने ईशारा किया कि बीते 3.5 साल के दौरान कमेटी द्वारा किये गये कार्यो के बारे मंे जवाब देने से वह किनारा नहीं करेंगे। जी.के. ने दल के पदाधिकारियों को जनसम्पर्क की ताकत को समझने की नसीहत देते हुए कमेटी द्वारा किये गये कार्यो को संगतों तक पहुँचाने के लिए मैदान में उतरने का भी आवाह्न किया। जी.के. ने सम्मेलन से पूर्व महिलाओं की पश्चिम व दक्षिण जोन की हुई प्रभावशाली बैठकों का हवाला देते हुए कमेटी सदस्यों को पूर्व तथा उत्तर जोन की बैठक को बड़े स्तर पर कामयाब बनाने की हिदायत दी। जी.के. ने इस अवसर पर कई जवलन्त मसलों पर कमेटी की सोच को भी सामने रखा। 

दल के प्रदेश प्रधान महासचिव हरमीत सिंह कालका ने आये हुए सभी नेताओं का धन्यवाद करते हुए दिल्ली कमेटी चुनाव से पूर्व अपनी जिम्मेदारीयां पार्टी कार्यालय पहुंचकर उचित स्थान पर लगवाने की कार्यकर्ताओं को अपील की। धर्मप्रचार कमेटी चेयरमैन परमजीत सिंह राणा ने सम्मेलन की जरूरत पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर वरिष्ठ अकाली नेता ओंकार सिंह थापर, दिल्ली कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिन्दर पाल सिंह चड्डा, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, कमेटी सदस्य कुलमोहन सिंह, तनवंत सिंह, कुलवंत सिंह बाठ, गुरविन्दर पाल सिंह, परमजीत सिंह चंढोक, गुरदेव सिंह धनोआ, कैप्टन इन्द्रप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, समरदीप सिंह सन्नी, हरजिन्दर सिंह, जीत सिंह, धीरज कौर, अकाली नेता विक्रम सिंह, गुरमीत सिंह फैडरेशन, त्रिलोचन सिंह ढिल्लो, हरजीत सिंह बेदी, रणजीत कौर, नरिन्दर कौर, अमरजीत कौर पिंकी, तरविन्दर कौर खालसा, गिन्नी कौर वालिया, हरदीप कौर, सिमरत सिंह तथा राजा हरविन्दरजीत सिंह मौजूद थे। 
With Thanks : Media DSGMC