Thursday, February 18, 2021

Guru Tegh Bahadur's 400 Gurpurab Will Be Celebrated on a Large Scale With Full Devotion And Enthusiasm


गुरू तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर समागम कर पूरी श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा


दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़े पैमाने पर समागम आयोजित कर पूरी श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। यह कहना है कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव स. हरमीत सिंह कालका का।
आज यहां इस प्रकाश पर्व के लिए सिख बुद्धिजीवियों व विशेषज्ञों की 101 सदस्यीय कमेटी की दूसरी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि आज की मीटिंग बहुत ही सार्थक रही जिसमें बहुत से सुझाव आए कि यह ख़ुशियों भरा मौका हमनें कैसे मनाना है।


उन्होंने कहा कि यह भी चर्चा की गई कि देश के लोगों को गुरू साहिब के प्रकाश पर्व व गुरू साहिब के जीवन के बारे में जानकारी देने की मुहिम से कैसे जोड़ना है व यह भी बताना है कि गुरू साहिब की शहादत कैसे व क्यों हुई। उन्होंने कहा कि यह भी देश के लोगों को बताना है कि अगर आज लोगों के धर्म सुरक्षित हैं और लोग अपने-अपने धर्म की आज़ादी पर गर्व कर रहे हैं तो उसके लिए केवल गुरू तेग बहादुर साहिब जी की महान शहादत ही मुख्य आधार है।


उन्होंने कहा कि हमनें अलग-अलग धर्मों के लोगों को यह भी बताना है कि किस तरह लोकतंत्र की सब से बड़ी निशानी गुरू तेग बहादुर साहिब जी ने सामने पेश की जिन्होंने कहा कि चाहे मैंने तिलक जनेऊ नहीं धारण किया पर अगर कोई उसे उतारेगा तो उसके लिए मैं अपनी जान भी क़ुर्बान करूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसा देश व दुनिया में कभी किसी ने नहीं किया व यह बात देश और दुनिया में पहुंचाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह शताब्दी पूरी शानौ-शौकत से साथ मनाई जाएगी ओर इसके लिए टी.वी, सोशल मीडिया, वीडियो व हर तरह के संचार साधन का इस्तेमाल किया जाएगा और लोगों को गुरू तेग बहादुर साहिब जी की महान शहादत के बारे में व भाई मतिदास, भाई सतिदास व अन्यों की शहादत से परिचित करवाया जाएगा और इस बारे में पूरा प्रचार केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में किया जाएगा
उन्होंने यह भी कहा कि मीटिंग में यह भी चर्चा की गई कि कोरोना हालातों के मद्देनज़र जब लोगों की एकत्रता भी सीमित है तो ऐसे में कार्य क्रम कैसे सफलतापूर्वक आयोजित किए जायें। अकाल पुरख की रहमत से दुनिया भर के लोगों के लिए यह समागम देखने वाले होंगे।

Thursday, February 11, 2021

The 3 Farm Laws & its impact on your life ?

Farmers are under protest at the Borders of Delhi for the last over 2 months. The 3 Farm laws are the cause of concern as these are not acceptable to the Farmers. If you too think that you are not at all concerned, please go through the Amendments to the Essential Commodities Act as below, to understand its impact on your life: 







In section 3 of the Essential Commodities Act, 1955, after sub-section (1), the following sub-section shall be inserted, namely:— 

‘(1A) Notwithstanding anything contained in sub-section (1),— (a) the supply of such foodstuffs, including cereals, pulses, potato, onions, edible oilseeds, and oils, as the Central Government may, by notification in the Official Gazette, specify, may be regulated only under extraordinary circumstances which may include war, famine, extraordinary price rise and natural calamity of grave nature;

(b) any action on imposing stock limit shall be based on price rise and order for regulating stock limit of any agricultural produce may be issued under this Act only if there is— (i) hundred percent increase in the retail price of horticultural produce; or (ii) fifty percent increase in the retail price of non-perishable agricultural foodstuffs, over the price prevailing immediately preceding twelve months, or average retail price of the last five years, whichever is lower.

What does it mean?

(i) hundred percent increase in the retail price of horticultural produce?

(ii) fifty percent increase in the retail price of non-perishable agricultural foodstuffs?

What will be its impact on the prices of Foodstuff in India, be it Perishable or Non-Perishable?

Does it mean: if the Potato price last year was Rs. 20/- kg, Govt may come into action, only if Prices touch Rs 40/- kg this year (i.e. 100% of the last year's price or the average of last 5 years, whichever is lowest)?

Does it mean: if the Potato price this year was Rs. 40/- kg, Govt may come into action, only if Prices touch Rs 80/- kg next year (i.e. 100% of the last year's price or the average of last 5 years, whichever is lowest)?

and so on for the coming years.....

Must be given serious thought over the impact on the Prices of foodstuffs, including cereals, pulses, potato, onions, edible oilseeds, and oils, as the Central Government may, by notification in the Official Gazette, specify.

We are not against our Government, but if you too think that such amendments may create severe financial issues for every common citizen of our country, please raise your voice.

With Thanks:

www.RWABhagidari.blogspot.com

Wednesday, February 3, 2021

मनजिंदर सिंह सिरसा:देश के अन्नदाता को आतंकवादी बताने के लिए कंगना रनौत पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाए

            



दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना रनौत द्वारा किसानों को आतंकवादी बताने वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उसे चुनौती दी है कि वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए देश के किसानों के खिलाफ बयान बाज़ी करने से बाज आए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कंगना के खिलाफ देश के अन्नदाता को आतंकवादी बताने के लिए उस पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाए।
. सिरसा ने कहा कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पहले भी कंगना के खिलाफ कोर्ट में मुकद्दमा दर्ज करवा चुके हैं और एक बार फिर से उसके खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकद्दमा दर्ज करने की अपील कोर्ट में करेगी। . सिरसा ने कहा कि कंगना द्वरा देश के किसाना को आतंकवादी बताना बेहद शर्मनाक है। उन्हांेने कहा कि किसान देश के लिए अन्न पैदा करता है तो उसके वंशज देश की रक्षा की खातिर फौज में रहकर देश के दुश्मनों से देशावासियों की रक्षा करते हैं पर कंगना जिसकी दो टके की औकात नहीं वह यह सब नहीं समझ सकती। वह तो केवलअपनी शोहरत के लिए बेतुकी बयानबाजी कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जा सकता।

Monday, February 1, 2021

Manjinder Singh Sirs releases list of 120 persons arrested by Delhi Police in 14 cases



The Delhi Sikh Gurudwara Management Committee (DSGMC) President and National Spokesman of the Shiromani Akali Dal Mr. Manjinder Singh Sirsa today released a list of 120 persons arrested by Delhi Police after Republic Day Kisan Parade of January 26.



Releasing list, Mr. Sirsa disclosed that the Delhi Police has registered 14 FIRs in this matter and a total of 120 persons have been arrested. He said that the DSGMC is posting this list on website of the committee and also on social media platforms.

He said that families of these persons can contact the DSGMC and SAD which will provide every help including legal aid to them.

The DSGMC President said that this list has been prepared by legal cell of the DSGMC and lawyers attached to with it in this matter. He said that all 14 FIRs have been registered at Police Stations situated at Mukherjee Nagar, Nangloi, Uttam nagar, Baba Haridass Nagar, Pashchim Vihar West, Alipur Outer and Mundka Outer and 120 persons have been arrested in under these FIRs. He said that area of Red Fort falls under jurisdiction of Police Station Kotwali and till date no person have been arrested by that Police Station. He said that if apart from these 120 persons, any other is missing then Delhi Police has no record of it. 

He said that Arshdeep Singh who is under treatment at St. Stephen Hospital has also not been arrested by Police. He said that he is fine and will be discharged from the hospital soon. 

 

Sunday, January 31, 2021

गुरुद्वारा बंगला में अति आधुनिक तकनीक से लैस रसोई घर संगतों के सर्पुद की गई




दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब की रसोई को अति आधुनिक तकनीक से लैस करते हुए उसका सौंदर्यकरण का कार्य मुक्कमल कर उसे आज से संगतों के सर्पुद कर दिया गया।

कार सेवा वाले बाबा बचन सिंह द्वारा नई रसोई का विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात नए लंगर हाल को संगतों के लिए खोल दिया गया। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका, बीबी रणजीत कौर, तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित सहित कमेटी के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।




सः मनजिन्दर सिंह सिरसा ने जानकारी देते हुए बतााया अति आधुनिक तकनीक से लैस यह रसोई घर अपने आप में अनोखी है और शायद दुनिया की यह पहली रसोई होगी जहां पर लाखों लोगों के लिए लंगर बहुत ही कम समय में तैयार किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि एक समय में 500 किलो दाल मात्र 20 मिनट में तैयार की जा सकेगी वहीं डेढ़ क्विंटल आटा एक बार में मशीन गंूधने की क्षमता रखती है।


बड़े बड़े बायलर कुक्कर यहां लगाये गये हैं साथ ही रोटियां बनाने वाली मशीन भी पहले से अधिक क्षमता वाली लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके बनने ेअब लांगरियों को रात से तैयारियां नहीं करनी पड़ेंगी और पहले से एक चैथाई समय में लंगर तैयार किया जा सकेगा।

कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका ने कहा कि बीते दिनों कोरोना काल में लगे डाउन के दिनों में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा लाखों लोगों के लिए रोजाना लंगर बनाकर भेजा जाता था पर उसे अनेक जगहों पर बनाया जाता था अब इस रसोई के तैयार होने से एक स्थान पर बहुत कम सेवा में लंगर तैयार किया जा सकेगा। 



उन्हांेने बताया अन्य इतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान में भी रसोई घर को जल्द ही आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा। सः कालका ने नई रसोई तैयार करने में श्रृधालुओं द्वारा की गई सेवा के लिए उन सभी का आभार प्रकट किया जिन्होंने इसमें अपनी किरत कमाई से दसवंध दिया है। सः कालका ने बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा अभी भी दिल्ली के बार्डस पर बैठे किसानों के लिए लंगर सेवा निरन्तर चलाई जा रही है। इस मौके पर गुरुद्वारा बंगला साहिब के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक भी मौजूद रहे।