गुरू तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर समागम कर पूरी श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़े पैमाने पर समागम आयोजित कर पूरी श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। यह कहना है कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव स. हरमीत सिंह कालका का।
आज यहां इस प्रकाश पर्व के लिए सिख बुद्धिजीवियों व विशेषज्ञों की 101 सदस्यीय कमेटी की दूसरी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि आज की मीटिंग बहुत ही सार्थक रही जिसमें बहुत से सुझाव आए कि यह ख़ुशियों भरा मौका हमनें कैसे मनाना है।
उन्होंने कहा कि हमनें अलग-अलग धर्मों के लोगों को यह भी बताना है कि किस तरह लोकतंत्र की सब से बड़ी निशानी गुरू तेग बहादुर साहिब जी ने सामने पेश की जिन्होंने कहा कि चाहे मैंने तिलक जनेऊ नहीं धारण किया पर अगर कोई उसे उतारेगा तो उसके लिए मैं अपनी जान भी क़ुर्बान करूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसा देश व दुनिया में कभी किसी ने नहीं किया व यह बात देश और दुनिया में पहुंचाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह शताब्दी पूरी शानौ-शौकत से साथ मनाई जाएगी ओर इसके लिए टी.वी, सोशल मीडिया, वीडियो व हर तरह के संचार साधन का इस्तेमाल किया जाएगा और लोगों को गुरू तेग बहादुर साहिब जी की महान शहादत के बारे में व भाई मतिदास, भाई सतिदास व अन्यों की शहादत से परिचित करवाया जाएगा और इस बारे में पूरा प्रचार केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में किया जाएगा
उन्होंने यह भी कहा कि मीटिंग में यह भी चर्चा की गई कि कोरोना हालातों के मद्देनज़र जब लोगों की एकत्रता भी सीमित है तो ऐसे में कार्य क्रम कैसे सफलतापूर्वक आयोजित किए जायें। अकाल पुरख की रहमत से दुनिया भर के लोगों के लिए यह समागम देखने वाले होंगे।