Thursday, August 12, 2021
Tuesday, August 3, 2021
दुनिया की सबसे महंगी जमीन - Todar Mal - Last rites Chote Sahibzade & Mata Gujri Ji !
मोदी खाना - गुरु नानक - तेरा तेरा तेरा - Weighing Stones used by Guru Nanak Dev ji at Modi Khana !
Guru Nanak - बेबे नानकी जी का घर - Sultanpur Lodhi - Punjab
Friday, July 30, 2021
Wednesday, July 28, 2021
DSGMC candidates may share their profile for uploading on the SikhsIndia Network !
Wednesday, July 21, 2021
DSGNC President Manjinder Singh Sirsa Honored At Takht Sachkhand Sri Hazur Sahib Gurdwara
नई दिल्ली, 20 जुलाई: दिल्ली सिख
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा को तख्त श्री हजूर
साहिब श्री नांदेड़ साहिब में जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह ने सम्मानित किया।
जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह ने स. सिरसा को दस्तार के साथ-साथ शस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अकाल पुरख की रहमत बहुत ही कम लोगों पर इस प्रकार की होती है जैसे मनजिंदर सिंह सिरसा पर हुई है। गुरु साहिब ने स्वयं स. सिरसा से सिखी के लिए सेवा ली है। उन्होंने कहा कि सिख कौम गुरु साहिब की बख्शीश के कारण सदैव चढ़दीकला में रही है और हमेशा चढ़दीकला में रहेगी। गुरु साहिब स्वंय अपने सिख पर अपार बख्शीश करते हैं और यही बख्शीश व रहमत गुरु साहिब ने मनजिंदर सिंह सिरसा पर की है।
इस सम्मान के लिए अकाल पुरख के आगे शुक्रिया करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि तख्त श्री हजूर साहिब श्री नांदेड़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह जी के कारण गुरु साहिब के इस तख्त पर जो सम्मन हुआ है इससे बड़ा सम्मान ईज्ज़त और क्या हो सकती है कि मुझे सचखंड श्री हजूर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह जी ने दस्तार व शस्त्र सजा कर अपने हाथों से सम्मान किया है । उन्होंने कहा कि अकाल पुरख ने हमेशा मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो सम्मान आज मुझे मिला है इसका स्थान मेरी रहती ज़िंदगी तक मेरे लिए हमेशा सब से अहम रहेगाा। वह ज्ञानी कुलवंत सिंह जी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन्हें इस काबिल समझा ।
Dr.Gurdeep Kaur
High Level Delegation of DSGMC Led by Manjinder Singh Sirsa Meets Maharashtra Home Minister And DGP:Issue of Sikhs Arrested on Hola Mohalla
A high level delegation of the Delhi Sikh Gurdwara Management
Committee (DSGMC) led by President Manjinder Singh Sirsa today met Maharashtra
Home Minister and DGP to take up issue of Sikhs arrested on Hola Mohalla in the
state.
He also disclosed that
he had briefed Akal Takht Sahib Jatherdar Giani Harpreet Singh ji on the
matter. He said that they were following orders of Jathedar Kulwant Singh
Jathedar Nanded Sahib and Baba Balwinder Singh Incharge Langar.
He said that he has
apprised Giani Harpreet Singh ji that arrested Sikhs will be freed soon and the
DSGMC will pursue their case so as to ensure that cases against them are
dismissed by local courts.
Dr.Gurdeep Kaur