Saturday, September 10, 2016

Victory of SOI in Sri Guru Nanak Dev Khalsa College & Sri Guru Gobind Singh Collge of Commerce : DUSU Election 2016

दो खालसा काॅलेजो में एस.ओ.आई.ने फहराया जीत का झंडा 

नई दिल्ली (9 सितम्बर 2016): शिरोमणी अकाली दल की छात्र इकाई एस.ओ.आई. के उम्मीदवारों ने दो खालसा काॅलेजों के छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत प्राप्त की है। उक्त जानकारी दल के दिल्ली इकाई तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने दी। स्थानीय काॅलेजों के छात्रसंघ चुनाव में एस.ओ.आई. के विजयी उम्मीदवारों को सिरोपा देने के बाद पार्टी कार्यालय में जी.के. ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अगले वर्ष डूसू चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया।

 जी.के. ने गुरू गोबिन्द सिंह काॅलेज आॅफ काॅमर्स तथा श्री गुरूनानक देव खालसा काॅलेज छात्रसंघ चुनाव बतौर एस.ओ.आई. उम्मीदवार जीत कर आये उम्मीदवारों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। जी.के. ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादर खालसा काॅलेज में एस.ओ.आई. के उम्मीदवारों को हालांकि मामूली अन्तर से हार का सामना करना पड़ा है परन्तु संगठन के तंौर पर खालसा काॅलेंजों मंे एस.ओ.आई. की टक्कर पांरम्पारिक छा़त्र इकाईयों एन.एस.यू.आई. तथा ए.बी.वी.पी. पर भारी पड़ी है। जी.के. ने कहा कि हम सीढ़ी दर सीढ़ी चढने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले वर्ष हमारा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार एक काॅलेज में विजयी रहा था पर इस बार दो काॅलेजों में हमारे उम्मीदवार अध्यक्ष बनने में कामयाब रहें हैं। 

यूथ अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा ने एस.ओ.आई. के विजयी उम्मीदवारों को लन्दन से फोन करके बधाई दी है। एस.ओ.आई. के प्रभारी तथा पूर्व विधायक हरमीत सिंह कालका, धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह राणा एवं ‘एस.ओ.आई. ’ की राज्य इकाई के अध्यक्ष गगन सिंह ‘छियासी’ ने इस अवसर पर विजयी उम्मीदवारों को मीडिया के सामने रूबरू करवाया। विजयी उम्मीदवारों में शामिल है, गुरू गोबिन्द सिंह काॅलेज आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष अनमोल सिंह चुघ, उपाध्यक्ष सवकीर्त सिंह, संयुक्त सचिव दृष्टि अग्रवाल, सचिव यश गुप्ता, सी.सी. गुनदीप कौर एवं सुहावी खन्ना तथा श्री गुरूनानक देव काॅलेज के प्रधान अभिषेक शर्मा तथा सचिव हरपाल सिंह धारीवाल।

 इस अवसर पर वरिष्ठ अकाली नेता अवतार सिंह हित , सदस्य कुलवंत सिंह बाठ, दर्शन सिंह, परमजीत सिंह चढ़ोक, हरदेव सिंह धनोआ, जीत सिंह, समरदीप सिंह सन्नी, जतिन्दर पाल सिंह गोल्डी, अकाली नेता विक्रम सिंह, सतबीर सिंह गगन, अवनीत सिंह रायसन, गुरअंगद सिंह गुजराल तथा एस.ओ.आई. के महासचिव गुरदेव सिंह रियात मौजूद थे। 

With Thanks : Media DSGMC

No comments: