Monday, November 16, 2020

Sikh Delegation Met Mukhtar Abbas Naqvi Union Minister of Minority Affairs

       सिखों के प्रतिनिधि मण्डल की नकवी से मुलाकात

नई दिल्ली, 16 नवंबरः पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह की अध्यक्षता में सिखों के प्रतिनिधिमणडल ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की।

स. हरमनजीत सिंह ने श्री नकवी को गुरुद्वारा साहिब के अधीन चल रहे गुरुनानक पब्लिक स्कूल, स्पैशल बच्चों के स्कूल, डायलेसिस सैंटर, मिन्नी डिस्पैंसरी और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

स. हरमनजीत सिंह ने बताया कि आज कल लोगों को डायलेसिस की बहुत ज्यादा आवश्यकता हो रही है जिसे देखते हुए सबसे सस्ती डायलेसिस बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लोगों के लिए की जाती है। दवाईयां बिल्कुल निशुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी से मोतियाबिन्द का ऑपरेशन लैंस सहित मात्र 4000/- रुपये में किया जायेगा। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान की गई सेवा एवं गरीब बच्चियों की शादी भी कमेटी द्वारा करवाई गई , के सबंध में भी जानकारी दी गई।

श्री नकवी ने स. हरमनजीत सिंह को आश्वासन दिया गया कि केन्द्र सरकार की ओर से जो भी सहयोग गुरुद्वारा कमेटी को चाहिए होगा वह दिया जायेगा।

स. हरमनजीत सिंह के साथ रविन्द्र सिंह, चरनजीत सिंह चन्नी आदि मौजूद रहे। 

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC 

No comments: