दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने दो
दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि दिल्ली कमेटी राजधानी में रोष प्रदर्शन करने अथवा
धरना प्रदर्शन के लिए आने वाले किसानों के लिए लंगर व अन्य जरूरी वस्तुओं का
प्रबंध करेगी।
आज जब लाखों की गिनती में किसान दिल्ली बार्डर पर पहुंचे तो स.
सिरसा द्वारा किए ऐलान के मुताबिक दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने किसानों के लिए लंगर
तैयार कर लिया। स. सिरसा की अगुवाई में कमेटी की टीम जब लंगर किसानों के लिए ले
जाने लगी तो दिल्ली पुलिस ने स. सिरसा को गिरफ्तार करने और लंगर रोकने का प्रयास
किया जो असफल रहा इसके बाद दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की टीम बाडर्र पर पहुंच गई और
रोष प्रदर्शन कर रहे किसानों को लंगर छकाया।
इस मौके पर स. सिरसा ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है
कि हमें संघर्ष कर रहे भाईयों को लंगर छकाने से रोका जा रहा है जबकि हमनें इसका
ऐलान दो दिन पहले ही कर दिया था। उन्होंने बताया कि लंगर प्रथा गुरु नानक देव जी
द्वारा भूखे साधूओं को लंगर छका कर शुरु की गई थी तथा उस समय से लेकर सिख कौम बगैर
किसी धर्म अथवा भेदभाव के संगतों को लंगर छकाती है उन्होंने कहा कि किसान अपना हक
मांगने के लिए दिल्ली आये हैं और इन्हें लंगर छकाना हमारा फर्ज है। यह बहुत ही
दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय बात है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को
किसानों को लंगर छकाने से रोकने का प्रयास कर रही है।
इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका, संयुक्त सचिव हरविंदर सिंह के.पी, दिल्ली कमेटी के लीगल सेल के चेयरमैन जगदीप सिंह काहलों, सदस्य हरजीत सिंह पप्पा, गुरमीत सिंह भाटिया, सरवजीत सिंह विरक, विक्रम सिंह रोहिणी, युवा नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान, सुखविंदर सिंह बब्बर, गगन सिंह छियासी ने भी बार्डर पर पहुंच कर किसानों को समर्थन का ऐलान किया।
Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC
No comments:
Post a Comment