लाकडाउन के समय सेवाएं करने वाले लांगरी व स्टाफ
सम्मानित
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लांगरी व अन्य स्टाफ को कोरोना महामारी के दौरान लगे लाकडाउन में सेवाएं निभाने के लिए कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका द्वारा सम्मानित किया गया।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सलाहकार परमजीत सिंह चंडोक
ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के दौरान दिल्ली
कमेटी द्वारा लंगर सेवा निरंतर जारी रही और तकरीबन 1 लाख
लोगों के लिए लंगर पक कर जाता रहा। इस समय के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर जो
लांगरी मैनेजमेंट स्टाफ या अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा अपनी सेवाओं को बाखूबी
निभाया गया कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें गुरुद्वारा बंगला साहिब
के मैनेजर राजिन्द्र सिंह सैनी, रणजीत सिंह, लंगर के मीत मैनेजर हरभेज सिंह भेजा सहित लंगर की पूरी टीम को दिल्ली
कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह
कालका धर्म प्रचार के मुखी जतिन्द्रपाल सिंह गोल्डी और गुरुद्वारा बंगला साहिब के
हैड ग्रंथी ज्ञानी रणजीत सिंह द्वारा सिरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
गया। ज्ञानी रणजीत सिंह को एक निजी चैनल द्वारा सम्मान के रूप में मिली राशि को भी
उन्होंने स्टाफ में बांट दिया।
स. परमजीत सिंह चंडोक ने कहा कि इससे स्टाफ को और अधिक प्रेरणा
मिलेगी तथा वह और अधिक बढ़ चढ कर सेवा निभायेंगे।
Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC
No comments:
Post a Comment