पंथक
शख्सीयत हरनाम सिंह खालसा अकाली दल में हुए शामिल :गुरमति कालेज के चेयरमैन बनाए गए
नई दिल्ली, 21 नवंबरः पिछले लंबे समय से पंथक सेवाओं से जुड़े हरनाम सिंह खालसा ने शिरोमणि
अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं से
प्रभावित होकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का निर्णय लिया। दिल्ली कमेटी
अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा स. हरनाम सिंह खालसा, स.
मनोहर सिंह, स. सरबजीत सिंह का पार्टी में स्वागत किया।
स. हरनाम सिंह खालसा को गुरमति कालेज में बतौर चेयरमैन की सेवा दी गई है। स. खालसा इससे पहले अन्य पार्टियों में भी सेवाएं दे चुके हैं पर अब उन्हें लगा कि केवल शिरोमणि अकाली दल है जो पंथक मुद्दों पर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते समय में कोरोना काल के दौरान दिल्ली कमेटी द्वारा जिस तरह से बढ़-चढ़ कर मानवता की सेवा की वह बेमिसाल है।
कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, हरमीत सिंह कालका अपनी जान की परवाह किये बिना मानव सेवा में लीन रहे। धर्म प्रचार के क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम मौजूदा कमेटी के प्रबंधकों द्वारा किए गए जिसके चलते उन्होंने अपने साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का फैसला किया। स. खालसा ने कहा जो जिम्मेवारी उन्हें कमेटी ने सौंपी है उसका वह बखूबी निर्वाह करेंगे।
दिल्ली कमेटी सदस्य हरजीत सिंह पप्पा का इसमें अहम रोल रहा है और
उनके अथक प्रयासों से ही स. खालसा अकाली दल में शामिल हुए। इस मौके पर कमेटी सदस्य
स.परमजीत सिंह चंडोक, भुपिंदर सिंह भुल्लर, जगदीप सिंह काहलों व जसमेन सिंह नोनी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment