Friday, November 13, 2020

Jatinder Pal Singh Goldy: We Should Teach Our Children History of Bandi Chhorh Diwas

       बंदी छोड़ दिवस का इतिहास बच्चों को बताया जाना चाहिएः गोलडी

नई दिल्ली, 13 नवंबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्मप्रचार मुखी जतिंद्रपाल सिंह का कहना है कि हमें अपने बच्चों को बंदी छोड़ दिवस का इतिहास जरूरत बताना चाहिए जिससे उन्हें पता चल सके कि इस दिन गुरु हरिगोबिंद साहिब जी ने गवालियर के किले से 52 राजाओं को आज़ाद करवाया था तब से लेकर अब तक सिख इस दिन को बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं दूसरी तरफ आज के दिन ही राजा दशरथ के पुत्र रामचंद्र जी बनवास समाप्त कर अयोध्या वापिस लौटे थे इसलिए हिन्दू धर्म द्वारा इस दिन को दीवाली के रूप में मनाया जाता है।

स. गोलडी ने कहा कि जहां देशवासी दीवाली की बधाईयां देते हैं वहीं सिखों को चाहिए कि वह बंदी छोड़ दिवस की बधाईयां दें तांकि इस इतिहास की जानकारी पूरे समाज तक खासतौर से नौजवान पीढ़ी तक पहुंच सके।

SUDEEP SINGH
Honorary Media Advisor
DSGMC

No comments: