जम्मू कश्मीर में पंजाबी भाषा हटाए जाने का स्त्री अकाली दल
द्वारा किया गया विरोध
जम्मू कश्मीर के स्कूलों में बच्चों अब पंजाबी भाषा पड़ने को नहीं मिलेगी क्योंकि सरकार ने इसे हटा लिया गया है जिस पर पंजाबी पसंद लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर ने इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार के मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर इस पर पुनः विचार करने को कहा है। बीबी रणजीत कौर ने कहा कि अभी तो सिर्फ पत्र लिखा गया है पर अगर जल्द ही इस पर कार्यवाई करते हुए सरकार ने पुनः पंजाबी को स्कूलों में पड़ाना शुरु नहीं किया तो इस पर स्त्री अकाली दल सख्त रवैया अपना सकता है। बीबी रणजीत कौर ने कहा जम्मू कश्मीर में केवल सिख, हिन्दु ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी पंजाबी भाषा अपने बच्चों को पड़ाते थे पर सरकार के तुग्लकी फरमान से अब उनके बच्चे पंजाबी भाषा पड़ने से वंचित रह जायेंगे।
बीबी रणजीत कौर ने कहा कि गुरसिख बच्चे अगर पंजाबी भाषा नहीं
सीखेंगे तो वह गुरबाणी पाठ कैसे कर पायेंगे। उन्होंने कहा इसके पीछे गैर पंजाबी
लोग जो नहीं चाहते कि बच्चे पंजाबी पड़ें उनके द्वारा साजिश के तहत यह कार्य सरकार
से करवाया गया है पर उन्हें पूरी उम्मीद है कि मोदी सरकार उनकी इस मांग पर ध्यान
देगी जिससे कि जम्मू कश्मीर में फिर से बच्चों को पंजाबी पड़ने को मिल सकेगी।
No comments:
Post a Comment