Thursday, September 17, 2020

DSGMC: शिक्षण संस्थानों में वाईस चेयरमैन नियुक्ति किये गये



दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा कमेटी अधीन चल रहे शिक्षण संस्थानों मंे प्रबन्ध और बेहतर बनाने के लिए बुद्विजीवीयों का सहयोग लिया जा रहा है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका सहित समुची टीम ने जब से जिम्मेवारी संभाली निरंतर यह प्रयास किये जा रहे हैं कि कैसे प्रबन्ध को और बेहतर बनाकर शिक्षा का स्तर उपर लिजाया जा सके। 

कमेटी द्वारा इस कार्य में बुधिजीवियों का सहयोग लिया जा रहा है जो कमेटी के साथ मिलकर प्रबन्ध को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। इसी कड़ी में आज शालीमार बाग वार्ड के अनेक गणमान्य शख्सीयतों को कमेटी अधीन चल रहे गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल नानक प्याउ, इन्डिया गेट, करोल बाग में वाईस चेयरमैन नियुक्ति किया गया। इसके साथ ही गुरुद्वारा बंगला साहिब में चल रही गुरु हरिकृष्ण डिस्पैंसरी में भी वाईसचेयरमैन नियुक्ति किये गये।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा, संयुक्त सचिव हरविन्दर सिंह केपी ने विशेष तौर पर पहुंचकर सभी नवनियुक्ति वाईस चेयरमैनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम का आयोजन शालीमार बाग वार्ड से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एम पी एस चडडा द्वारा किया गया। 

इस मौके पर कमेटी सदस्य जसबीर सिंह जस्सी, गुरु तेग बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीचियूट नानक प्याउ की डायरेक्टर नवनीत कौर सहित शालीमार बाग, पीतमपुरा के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

No comments: