Wednesday, September 9, 2020

Sikh Mission Haryana Will Conduct Beautiful Dastar Competition at District Level

             

सिख मिशन हरियाणा जिला स्तर पर कराएगा सुंदर दस्तार प्रतियोगिता

सिख गुरुओं ने पगड़ी की परंपरा को धर्म के साथ जोड़ा और इसकी आन, बान और शान रखने का हुकम दिया था। पहले पगड़ी सामान्य तरीके से सजाई (बांधी) जाती थी, मगर आज इसी पगड़ी को युवा व्यस्क अलग-अलग तरीकों से सजाते हैं। पंजाबी गीतकारों फिल्म सितारों को कॉपी कर युवा नए तरीके अपनाते हैं और अब वट्टां वाली पगड़ीका क्रेज युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा है।

पगड़ी बांधने की ओर युवा ज्यादा आकर्षित हों, इसको लेकर एसजीपीसी के अधीन सिख मिशन हरियाणा द्वारा सिखी स्वरूप मेरा असली रूप, सुंदर दस्तार मुकाबलाआयोजित किया जा रहा है। पहली बार जिला स्तर पर दस्तार मुकाबले हो रहे हैं। मुकाबले के लिए अम्बाला को 8 जोन में विभाजित किया गया है और हर जोन से चुने गए विजेताओं का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में 4 अक्तूबर को होगा। जिले के विजेता रहे प्रतिभागी तो राज्यस्तर पर स्पर्धा के लिए भेजा जाएगा।

2 वर्गों में होगी प्रतियोगिता, 15 सितंबर से मुकाबले प्रारंभ

सिख मिशन हरियाणा की ओर से भाई तारो सिंह जी के 300 सालां जन्मदिवस को समर्पित दस्तारबंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 8 जोन में स्पर्धा होगी और प्रत्येक जोन से 5 प्रतिभागी चुने जाएंगे। पहला मुकाबला 15 सितंबर बराड़ा के श्री कलगीधर सिंह सभा में, दूसरा 17 सितंबर को मरदो साहिब में, तीसरा 20 सितंबर को गुरुद्वारा रातगढ़ साहिब नारायणगढ़ में, चौथा बादशाही बाग 23 सितंबर को, पांचवां 25 सितंबर गुरुद्वारा सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटी अम्बाला कैंट, छठा 26 सितंबर गुरुद्वारा सिंह सभा डिफेंस काॅलोनी, सातवां 29 सितंबर गुरुद्वारा सिंह सभा साहा और आठवां 30 सितंबर गुरु नानक सिंह सभा बलदेव नगर में होगा। फाइनल 4 अक्टूबर पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में होगा।

सिखों में पगड़ी सजाने के 5 मशहूर तरीके

यंगस्टर पगड़ी सेंटर से प्रदीप सिंह रिंकू बताते हैं कि पगड़ी सजाने के 5 तरीके काफी प्रचलित हैं जिनमें पटियालाशाही, अमृतसरी पग, मोरनी पग वट्टां वाली पग प्रचलित है। इसके अलावा पगड़ी सजाने का जो सबसे सुच्चा तरीका माना जाता है वह सतकार पग है। गुरुद्वारों में कथा शबद कीर्तन करने वाले रागी पाठी ज्यादातर सतकार पग सजाते हैं। युवाओं में तो आजकल वट्टां वाली पग का पूरा क्रेज है। सामान्य पगड़ी 5 से 8 मीटर तक होती है। उन्होंने बताया कि ट्विन सिटी के युवाओं को पगड़ी सजाने का काफी क्रेज है और वह 8 अलग-अलग स्थानों पर युवाओं को पगड़ी बांधना सिखा रहे हैं। बता दें कि प्रदीप सिंह पीएम मोदी के अलावा सीएम खट्टर विधायकों को भी किसी विशेष समारोहों के दौरान पगड़ी बांध चुके हैं।

https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/news/sikh-mission-haryana-will-conduct-beautiful-dastar-competition

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

No comments: