नई दिल्ली 10 जुलाईः शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत ंिसह कालका द्वारा बीते दिनों दिल्ली इकाई का विस्तार किया गया जिसमंे पार्टी को समर्पित वर्करों को सम्मानिन्त पद दिये गये। बदरपुर निवासी गुरप्रीत सिंह जस्सा को उपाध्यक्ष बनाया गया।
लाकडाउन के दौरान उनके द्वारा बदरपुर और आसपास के इलाकों में जरुरतमंदों को लंगर और सूखा राशन की सेवा निरन्तर की गई। सः जस्सा की सेवाओं को देखते हुए उन्हें पार्टी में उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।
News Courtsey,
Mr. Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC



No comments:
Post a Comment