मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान में हुए हादसे में 19 सिखों की मौत पर दुख व्यक्त किया, घटना की जांच भी मांगी
नई दिल्ली, 3 जुलाईः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान में शुखपुरा ज़िले में फारूकाबाद के नज़दीक एक रेलगाड़ी से बस की टक्क्र हो जाने से 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत होने पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपील करते हुए कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाये I
यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कहा कि यह श्रद्धालु गुरुद्वारा सच्चा सौदा में माथा टेक कर वापिस लौट रहे थे जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व पूरे सिख भाईचारे की तरफ से इस हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के परिवारो से हमदर्दी प्रकट करते हुए वाहेगुरू के आगे अरदास करते हैं कि वह इन बिछड़ी आत्माओं को अपने चरणों में निवास दे और परिवारों को दुख की इस घड़ी का सामना करने के लिए हौंसला व बल दे।
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
No comments:
Post a Comment