Tuesday, January 12, 2021

Manjinder Singh Sirsa: Supreme Court's Orders Opened eyes of Those who described peasant movement as Pakistani and China

         
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद किसान आंदोलन को पाकिस्तानी व चीन का बताने वालों की आंखें खुलीं: मनजिंदर सिंह सिरसा


दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज किसानों के हक में दिए आदेशों से किसान आंदोलन को पाकिस्तानी व चीन की हिमायत प्राप्त बताने वालों की आंखें खुल गई हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए स. सिरसा ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों को धरना जारी रखने का पूरा अधिकार है। देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले से किसान संघर्ष को बदनाम करने वालों की बोलती बंद हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने तो यह भी कह दिया है कि केन्द्र सरकार जान बुझ कर किसानी मसला हल नहीं कर रही।

स. सिरसा ने कहा कि इस संकट का एकमात्र हल तीन कृषि कानूनों को रद्द करना है और जितना जल्द सरकार यह समझ कर कानून रद्द कर देगी तो मसला जल्दी हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले तो इस संघर्ष को केवल पंजाब का बताया जा रहा था एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के, किसान आंदोलन में शामिल ना होने के बडे़-बड़े दावे किए थे पर अब स्वंय सारा देश देख रहा है कि हरियाणा के किसान किस तरह से मुख्यमंत्री के ही खिलाफ हो गए हैं।
स. सिरसा ने कहा कि किसान अन्नदाता है जिसके संघर्ष को पूरी दुनिया के लोगों ने देखा है व किसानों की हिमायत की है। अब सुप्रीम कोर्ट की हिमायत के बाद आशा है कि सरकार जल्दी ही अपनी जिम्मेवारी समझेगी और किसानों की इच्छा के मुताबिक कानून को रद्द कर देगी।

No comments: