केजरीवाल सरकार अल्पसंख्यकों के लिए बनी योजनाओं को सही तरीके से लागू करे: जसविंदर सिंह जौली
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन स. जसविंदर सिंह जौली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा है कि दिल्ली सरकार अल्पसंख्यकों के लिए स्कीमों को प्रभावशाली ढंग से लागू करवाएं।
मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में स. जौली ने कहा कि
दिल्ली की एस.सी., एस.टी.,
व अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए विभाग की वैबसाईट पर स्कीमों का
लाभ पात्र एस.सी., एस.टी व ओ.बी.सी को दर्शाया गया है पर
इस में अल्पसंख्यकों का कहीं भी ज़िक्र नहीं है जो कि पहले इस वेबसाईट पर था।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक शब्द क्यों हटाया गया यह तो दिल्ली सरकार ही जानती है
पर हमारी माँग है कि अल्पसंख्यकों के लिए बनाई गई योजनाओं को सही तरीके से लागू
किया जाना चाहिए तांकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।
स. जौली ने कहा कि दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी
अल्पसंख्यक सिख भाईचारे की भलाई के लिए कार्य कर रही है और स्कूल व कॉलेज सहित
अनके शैक्षिक संस्थान चला रही है। अल्पसंख्यकों के लिए स्कीम का सभी को लाभ मिलना
चाहिए। वेबसाइट पर डाली गई जानकारी का अध्ययन करने पर यह सामने आया है कि कई
स्कीमों में अल्पसंख्यकों को काट दिया गया है जो बहुत गलत है जबकि विभाग की
वेबसाईट पर स्पष्ट लिखा हुआ है कि विभाग एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी व
अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिन स्कीमों में से
अल्पसंख्यकों को हटा दिया गया है उन्हें पुनः जोड़ा जाए तांकि अल्पसंख्यकों को
सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
No comments:
Post a Comment