राजस्थान पुलिस द्वारा दिल्ली आ रहे किसानों के साथ अत्याचार किए जाने
के विरोध में आज दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली
दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा और कमेटी के महासचिव व पार्टी की
दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने आज अपनी टीम सहित दिल्ली जयपुर
हाईवे पर मसाणी पहुंचे।इस मौके पर बातचीत करते हुए स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि जब
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दे दिया है कि किसानों को संघर्ष करने का पूरा
अधिकार है तो फिर राजस्थान पुलिस किस अधिकार के साथ किसानों को दिल्ली जाने से रोक
रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि राजस्थान पुलिस ने किसानों
को रोकने केे लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया जिसमें कई किसान
हताहत भी हुए।
उन्हांेने कहा कि हम किसानों के साथ डट कर खड़े हैं व राजस्थान
पुलिस की दरिंदगी का पुरज़ोर विरोध करते हैं। किसानों को जिस प्रकार की भी मदद की
जरूरत होगी वह मदद हम प्रदान करेंगे और किसान दिल्ली जा कर रहेंगे दुनिया की कोई
ताकत किसानों से उनका हक नहीं छीन सकती।
उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने का असफल
प्रयास किया फिर यू.पी व उत्तराखंड पुलिस ने किसानों के साथ ज़्यादती कर दिल्ली
जाने से रोका पर तीनों राज्यों की पुलिस बुरी तरह असफल रही और किसान दिल्ली जा कर
ही माने । अब राजस्थान पुलिस के साथ भी ऐसा ही होगा और किसान हर हालत में दिल्ली
जा कर रहेंगे। देश के अन्नदाता के साथ किसी भी प्रकार ज़्यादती करने का अधिकार देश
के किसी भी राज्य की पुलिस को नहीं।
No comments:
Post a Comment