Monday, January 4, 2021

DSGMC: Langar Sewa At Vigyan Bhawan.



'विज्ञान भवन किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे मनजिन्दर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा आज विज्ञान भवन में किसानों के लिए लंगर लेकर पहुंचे। उन्होंने आप किसानों को लंगर वितरित किया। उनके साथ कमेटी के मैंबर भी थे। 


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने कहा कि लंगर किसी धर्म या जाति नहीं देखता, लंगर सब के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद प्रकट करते हैं कि जो जो भी लंगर ग्रहण करेगा, परमात्मा कृपा करेगा और एक अच्छी भावना के साथ किसानों के हित में सही तरीके से फैसले होंगे। इस मौके सरदार सिरसा ने सरकार से अपील की कि वह किसानों की बात सुन कर जल्दी मसला हल करे। 


उन्होंने कहा कि जो कानून किसानों को ही पसंद नहीं, वह किसानों के लिए लाभकारी नहीं हो सकते, इसलिए इस मसले में किसानों की बात सुनी जानी चाहिए और तीनों खेती कानून रद्द करके एम.एस.पी. के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कड़वाहट का माहौल खत्म हो और किसानों के साथ राय परामर्श करके उनकी इच्छा अनुसार कानून रद्द किए जाए। 

श्री सिरसा ने कहा कि अकाल पुरख ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को किसानों की सेवा का मौका दिया है और कमेटी पहले दिन से किसानों की सेवा कर रही है और लंगर समेत किसानों की हर जरूरत पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। यहां जिक्रयोग है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से सिंघू और घोड़ी बार्डरों पर पंडाल लगाए गए हैं और लंगर की सेवा निरंतर जारी है। कमेटी ने किसानों के लिए देसी गीजर भी बांटे हैं।



No comments: