बड़ी गिनती में संगतों के साथ मनजिंदर सिंह सिरसा
ने सिंघू बार्डर पर किसानों के साथ मनाया नववर्ष
स. सिरसा ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की बात मान कर कृषि कानून तुरंत वापिस लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर जबरन कानून थोप रही है जबकि किसानों ने तो कभी ऐसा कानून मांगा ही नहीं। किसान नया कानून बनाने के हक में हैं पर वह कानून किसानों से परामर्श कर किसानों की सहमति से बनाया जाना चाहिए।
स. सिरसा ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने किसानों के साथ जो पिछली मीटिंग की है उसमें किसानों ने सरकार को सबूत दे दिया है कि जहां-जहां नए कानून लागू हुए हैं फसलों की कीमतें कम हुईं हैं जैसा कि यू.पी में यह कानून लागू हुए तो वहां फसलें एम.एस.पी के आधे से भी कम कीमत पर बिक रही हैं।
स. सिरसा ने बताया कि आज देश के कोने से संगत सिंघू, टिकरी व अन्य बार्डर पर पहुंच रही हैं।
No comments:
Post a Comment