गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज की गवर्निंग बॉडी का विस्तार करते हुए नौजवानों को दी गई अहम जिम्मेवारी
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी देते हुए बताया कि रमीत सिंह स्मार्टी चड्ढा, रविंदर सिंह कालरा और हरविंदर सिंह खरबंदा को गवर्निंग बॉडी में बतौर सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह कॉलेज दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भी में अपनी अलग पहचान रखता है और देश भर में बच्चे इस कॉलेज में दाखिला लेने की पुरज़ोर कोश्ािश करते हैं। इस बार भी कॉलेज में 97 फीसदी कटऑफ आई है। स. सिरसा ने कहा कि जब से उनकी कमेटी ने कार्यभार संभाला है तकरीबन 30 करोड़ रूपये की राशि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा एजुकेशन के लिए दी जा चुकी है क्योंकि हमारा विज़न है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले जिससे आगे चलकर वह देश का भविष्य सुधार सकें।
स. सिरसा ने बताया कि इसी सोच के साथ आई.ए.एस, आइ.पी.एस सहित सिविल सेवाओं की पढ़ाई कराने के लिए अकादमी खोली गई है तांकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा सिख बच्चे आई.पी.एस, आई.ए.एस के पद पर पहुंच कर ब्यूरोक्रेटस बन कर देश व कौम की सेवा कर सकेें।
उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन स. हरमनजीत सिंह, कैशीयर गुरविंदर पाल सिंह राजू को बधाई दी कि वह पूरी कमेटी को साथ लेकर चलते हुए कॉलेज को बुलंदियों पर लेकर जा रहे हैं।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. जतिन्द्रबीर सिंह, एम.पी.एस चड्ढा, सरवजीत सिंह विरक सदस्य
दिल्ली कमेटी, स. त्रिलोचन सिंह, स. सोहन सिंह कोहली, स. सुदीप सिंह रानी बाग
सहित अन्य गणमान्य शख्सीयतें शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment