Friday, October 2, 2020

Harsimrat Kaur Badal's Anger Erupted at the Center





शिरोमणी अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद बीबी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अब एनडीए की घटक पार्टी नहीं रह गई है जिसकी कल्पना स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने की थी। 



एन.डी.ए को सबसे पहले बादल साहिब ने 13 सांसदों का समर्थन देकर बिना किसी शर्त देकर गठबंधन फर्ज निभाया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत बादल का कहना है अगर तीन करोड़ पंजाबियों की पीड़ा और कृषि बिल के विरोध के बावजूद मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है तो वह एनडीए के साथ नहीं रहना चाहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा गठबंधन जो अपने सबसे पुराने सहयोगी की बात ही नहीं सुनता है और पूरे देश का पेट भरने वालों से नजरें फेर लेता है तो फिर वह गठबंधन पंजाब के हित में कदापि नहीं हो सकता।

Article,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC





No comments: