Friday, November 27, 2020

DSGMC: Honored Staff Who Served Selflessly During Covid-19 Times


        लाकडाउन के समय सेवाएं करने वाले लांगरी व स्टाफ सम्मानित


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लांगरी व अन्य स्टाफ को कोरोना महामारी के दौरान लगे लाकडाउन में सेवाएं निभाने के लिए कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका द्वारा सम्मानित किया गया।

                                            



दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सलाहकार परमजीत सिंह चंडोक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के दौरान दिल्ली कमेटी द्वारा लंगर सेवा निरंतर जारी रही और तकरीबन 1 लाख लोगों के लिए लंगर पक कर जाता रहा। इस समय के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर जो लांगरी मैनेजमेंट स्टाफ या अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा अपनी सेवाओं को बाखूबी निभाया गया कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें गुरुद्वारा बंगला साहिब के मैनेजर राजिन्द्र सिंह सैनी, रणजीत सिंह, लंगर के मीत मैनेजर हरभेज सिंह भेजा सहित लंगर की पूरी टीम को दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका धर्म प्रचार के मुखी जतिन्द्रपाल सिंह गोल्डी और गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी रणजीत सिंह द्वारा सिरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्ञानी रणजीत सिंह को एक निजी चैनल द्वारा सम्मान के रूप में मिली राशि को भी उन्होंने स्टाफ में बांट दिया।

                     

स. परमजीत सिंह चंडोक ने कहा कि इससे स्टाफ को और अधिक प्रेरणा मिलेगी तथा वह और अधिक बढ़ चढ कर सेवा निभायेंगे।


                          

Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC

Manjinder Singh Sirsa : Haryana Government Embarrassed Constitution of India By Stopping Farmer's Peaceful Protest



हरियाणा सरकार ने किसानों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के अधिकार को रोक कर भारत के संविधान को शर्मसार कियाः मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने किसानों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन के अधिकार को रोक कर भारत के संविधान को शर्मसार किया है।

यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कहा कि आज संविधान दिवस है और आज के दिन भारत ने अपने संविधान को अपनाया था जिसमें सब को अपनी बात रखने का बराबर अधिकार दिया हुआ है पर यह बहुत ही शर्म की बात है कि हरियाणा की सरकार ने हरियाणा पुलिस के माध्यम से किसानों को अपनी आवाज़ रखने से रोका, उन पर लाठी बरसाई, आंसू गैस के गोले छोड़े व पानी की तेज़ बौछारों से हमले किये।



उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने यह हमले केवल इसलिए किए क्योंकि वह किसानों को केन्द्र के खिलाफ दिल्ली पहुंच कर रोष प्रदर्शन करने से रोकना चाहती थी। जबकि किसान अपने अधिकारों के लिए केन्द्र के खिलाफ दिल्ली प्रदर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और यह प्रदर्शन केन्द्र के काले कानूनों के खिलाफ थे।

स. सिरसा ने कहा कि हरियाणा सरकार केवल केन्द्र सरकार की चापलूसी करने के लिए उसे खुश करने के लिए ऐसी हरकतों पर उतरी और उसने अन्नदाता पर लाठियां बरसाईं। उन्होंने कहा कि उस अन्नदाता पर हमला किया गया जिस अन्नदाता के हाथों में हल चलाते-चलाते छाले पड़ गए और देश के लिए अनाज पैदा करते-करते हाथ पक गये। स.सिरसा ने कहा कि हरियाणा सरकार की इस हरकत के कारण हर देश वासी की आखों में आंसू हैं।

स. सिरसा ने कहा कि आज के दिन जो हरियाणा की सरकार ने किया उससे 1982 का इतिहास दोहराया गया है। 1982 में उस वक्त इंदिरा गांधी के कहने पर भजन लाल ने हरियाणा के मुख्य मंत्री होते हुए स. प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई वाले जत्थे को दिल्ली आकर केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन करने से रोकने का असफल प्रयास किया था। जबकि स. बादल व साथी दिल्ली पहुंच गये थे और उन्होंने एशियाड खेलों के समय काले गुब्बारे छोड़ कर इंदिरा गांधी के विरूद्ध रोष प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि आज भी केन्द्र को खुश करने के लिए हरियाणा की सरकार ने ठीक उसी तरह किसानों को अपनी बात करने और प्रदर्शन करने से रोका पर किसान सभी बैरीकेड तोड़ कर आगे बढ़ गए हैं और केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह केन्द्र और हरियाणा सरकार को बताना चाहते हैं कि वह चाहे अन्नदाता पर जितना भी जुल्म कर लें या बलप्रयोग कर लें, किसान अपना हक लेना जानता है और लेकर रहेगा।

Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC

 

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


DSGMC : Welcomed Delhi High Court's Decision To Continue The Protection of Abhishek Verma, Main Witness In The Case Against Tytler


                                   Abhishek Verma

टाईटलर के खिलाफ केस के मुख्य गवाह अभिषेक वर्मा की सुरक्षा जारी रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का स्वागतः काहलों

नई दिल्ली, 26 नवंबरः
  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लीगल सैल के चेयरमैन स. जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट ने जगदीश टाईटलर के खिलाफ 1984 के सिख कत्लेआम के केस में मुख्य गवाह अभिषेक वर्मा की सुरक्षा बरकारार रखने के फैसले का स्वागत किया है।
आज यहां बातचीत करते हुए स. काहलों ने बताया कि जगदीश टाईटलर के खिलाफ रोज़ एवेन्यु कोर्ट में केस चल रहा है जिसमें अभिषेक वर्मा मुख्य गवाह है। उन्होंने बताया कि उन्हें पुनः सुरक्षा प्रदान करने की अर्जी हाई कोर्ट में दी गई थी जिसकी आज सुनवाई थी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिन भी गवाहों ने गवाही दी है या देना चाहते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि आज सुनवाई के दौरान कमेटी के वकीलों ने भी अदालत में इस बात पर ज़ोर दिया जिसके पश्चात जज जस्टिस योगेशन खन्ना ने मामले की संजीदगी देखते हुए सिक्योरिटी बरकरार रखी है।
उन्होंने कहा कि अदालत के आज के फैसले से जहां एक तरफ अभिषेक वर्मा जो कि अहम गवाह है को बल मिलेगा एवं जगदीश टाईटलर भी सज्जन कुमार की तरह ही सलाखों के पीछे जायेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी हमेशा ही 1984 के दोषियों के खिलाफ केस लड़ती आ रही है और पहले से भी ज्यादा ज़ोर लगा कर केस लड़ेगी व गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जायेगी।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

 

Thursday, November 26, 2020

DSGMC: "Sikh Literature And Image Exhibition" Dedicated to Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सिख साहित्य एवं चित्र प्रदर्शनी शुरु

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को समर्पित सिख साहित्य व चित्र प्रदर्शनी शुरु की गई जिसका उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष. स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। इस मौके पर कमेटी के महासचिव व शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका व अन्य संगतें भी मौजूद थीं।



इस मौके पर स. सिरसा ने बताया कि यह प्रर्दशनी 7 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी हर वर्ष लगाई जाती है। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का मकसद पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के गुरूपर्व से पहले पूरी मानवता को गुरु साहिब की मानवतावादी विचारधारा और दर्शन से परिचित करवाना है।


उन्होंने कहा कि प्रर्दशन की एक विशेषता यह है कि इसमें जितने भी चित्र शामिल किए गए हैं वह सभी हाथ से बनाए चित्र हैं। उन्होंने कहा कि इसके इलावा कोरोना महामारी के समय भी गुरुद्वारा बंगला साहिब में विशेष कीर्तन दरबार सजाये जा रहे हैं।


स. सिरसा ने संगतों को अपील कर कहा कि स्वंय भी आएं व अपने बच्चों को यहां ला कर प्रदर्शनी दिखाएं तांकि उन्हें सिख इतिहास से परिचित करवाया जा सके। उन्होंने भगत नामदेव जी के 750वें प्रकाश पर्व की बधाई भी दी




इस मौके पर अन्यों के इलावा कमेटी की धर्म प्रचार के मुखी जतिंद्रपाल सिंह गोल्डी, सदस्य परमजीत सिंह चंडोक भी मौजूद रहे। कमेटी द्वारा पंथ के लिए सेवाएं देने वाले सेवादारों व लांगरियों का सम्मान भी किया गया।

Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC

News Courtesy,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

 




Shiromani Akali Dal Delhi Unit :Job Opportunity Camp For Sikh Youth in Tagore Garden

          
            टैगोर गार्डन में सिख बच्चों को नौकरियां देने की कवायद शुरु

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के नेता भुपिंदर सिंह गिन्नी द्वारा टैगोर गार्डन इलाके के गुरुद्वारा साहिब में सिख बच्चों को नौकरियां देने के लिए कैंप लगाये गये हैं।

स. भुपिंदर सिंह गिन्नी ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका द्वारा की जा रही सेवाओं से प्रभावित हो कर उन्होंने अपने इलाके में सिख बच्चों के लिए कुछ ऐसा करने की सोची जिससे जरूरतमंद परिवारों की मदद की जा सके और उन्हें लगा कि कोरोना काल के दौरान बहुत सारे लोगों की नौकरियां चली गई हैं या फिर नौजवान बच्चे जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरियों की तालाश में हैं पर उन्हें नौकरियां नहीं मिल रहीं ऐसे लोगों की मदद कर उनकी नौकरियां लगवाई जाएं क्योंकि इससे बड़ी सेवा नहीं हो सकती। 

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने सिख बिजनेसमैन, फैक्ट्री मालिक और इंडस्ट्री की भी मदद मांगी है जिन्हें अपने कार्य के लिए स्टाफ की जरूरत हो, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बिना किसी फीस के यह सेवा शुरु की गई है और उनकी पूरी कोशिश होगी कि मौके पर ही लोगों को नौकरी दे दी जाये।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


Harmanjeet Singh :100 KV solar plant to start soon in Rajouri Garden Gurdwara



हरमनजीत सिंह:राजौरी गार्ड में 100 के.वी का सोलर प्लांट जल्दी शुरु होगाः 

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन सिंह सभा में 100 के.वी का सोलर प्लांट लगाने के लिए कार्य शुरु किया गया है।

गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष स. हरमनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरु महाराज के आगे अरदास कर सोलर प्लांट लगाने के लिए कार्य की शुरुआत की गई और 2 महीने में यह काम करना शुरु कर देगा। उन्होंने बताया कि 100 के.वी के सोलर प्लांट को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 70 के.वी और दूसरे चरण में 30 के.वी का प्लांट लगाया जाएगा।

स. हरमनजीत सिंह ने बताया कि इस प्लांट के लगने से गुरुद्वारा साहिब के बिजली के बिल में 50 से 60 प्रतिशत तक बचत की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में डायलेसिस सैंटर, मिनी डिस्पैंसरी भी चल रही है और इस प्लांट के लगने के बाद बिजनी जाने की समस्या भी नहीं रहेगीं

इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के पदाधिकारी जी.एस भाटिया, प्रीत प्रताप सिंह, त्रिलोचन सिंह, सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी द्वारा निहारिका एवं अकाश भी मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Wednesday, November 25, 2020

Shiromani Akali Dal Gathering in Sarita Vihar

       सरिता विहार में शिरोमणि अकाली दल की पंथक एकत्रता

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह जस्सा के अहम प्रयासों से सरिता विहार वार्ड में पंथक एकत्रता की गई जिसमें शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा सहित व अन्य नेताओं ने पहुंचकर अपने विचार रखे।

संगतों को संबोधित करते हुए स. सिरसा ने कहा कि गुरप्रीत सिंह जस्सा लम्बे समय से शिरोमणि अकाली दल के सिपाही के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। लाकडाउन के दौरान भी गुरप्रीत सिंह जस्सा द्वारा अपने क्षेत्र में बेमिसल सेवा की गई व दिल्ली कमेटी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेवारी दी गई उन्होंने बाखूबी उसे निभाया है। स. सिरसा ने संगतों को दिल्ली कमेटी द्वारा बीते समय में की गई सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना काल में जिस तरह से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों, अकाली दल की समुची टीम ने सेवा निभाई उसके चलते संसार भर में सिख समुदाय का मान-सम्मान काफी बढ़ा है विदेशों में भी दिल्ली कमेटी द्वारा की गई सेवा के चरचे हैं। बाला प्रीतम दवाखाना, सिविल सेवा अकादमी सहित अन्यों का जिक्र करते हुए स. सिरसा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ मानवता की सेवा करना है।

स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल शहीदों की जत्थेबंदी है और अनगिनत कुर्बानियों के पश्चात यह अस्तित्व में आई पर आज अनेक लोग नई नई पार्टियां बाकर उनके नाम अकाली दल से जोड़कर संगतों को भा्रमक करने की कोशिशें करते हैं पर संगत पूरी तरह से जागरुक हैं इसलिए रोज़ाना दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग स्वंय आकर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। अकाली दल की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल पूरी तरह बौखलाये पड़े हैं क्योंकि उन्हें सभी 46 सीटों के लिए उम्मीदवार ढूंढना भी मुश्किल लग रहा है।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


 

Sunday, November 22, 2020

Harnam Singh Khalsa Appointed As Chairman of Gurmat College



पंथक शख्सीयत हरनाम सिंह खालसा अकाली दल में हुए शामिल :गुरमति कालेज के चेयरमैन बनाए गए

नई दिल्ली, 21 नवंबरः पिछले लंबे समय से पंथक सेवाओं से जुड़े हरनाम सिंह खालसा ने शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की जा रही सेवाओं से प्रभावित होकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का निर्णय लिया। दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा स. हरनाम सिंह खालसा, स. मनोहर सिंह, स. सरबजीत सिंह का पार्टी में स्वागत किया।

स. हरनाम सिंह खालसा को गुरमति कालेज में बतौर चेयरमैन की सेवा दी गई है। स. खालसा इससे पहले अन्य पार्टियों में भी सेवाएं दे चुके हैं पर अब उन्हें लगा कि केवल शिरोमणि अकाली दल है जो पंथक मुद्दों पर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते समय में कोरोना काल के दौरान दिल्ली कमेटी द्वारा जिस तरह से बढ़-चढ़ कर मानवता की सेवा की वह बेमिसाल है। 

कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, हरमीत सिंह कालका अपनी जान की परवाह किये बिना मानव सेवा में लीन रहे। धर्म प्रचार के क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम मौजूदा कमेटी के प्रबंधकों द्वारा किए गए जिसके चलते उन्होंने अपने साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का फैसला किया। स. खालसा ने कहा जो जिम्मेवारी उन्हें कमेटी ने सौंपी है उसका वह बखूबी निर्वाह करेंगे।

दिल्ली कमेटी सदस्य हरजीत सिंह पप्पा का इसमें अहम रोल रहा है और उनके अथक प्रयासों से ही स. खालसा अकाली दल में शामिल हुए। इस मौके पर कमेटी सदस्य स.परमजीत सिंह चंडोक, भुपिंदर सिंह भुल्लर, जगदीप सिंह काहलों व जसमेन सिंह नोनी भी मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Manjinder Singh Sirsa :Third Bala Pritam Dawakhana To Be Opened in Paschim Puri

    मंजिंदर सिंह सिरसा:तीसरा बाला प्रीतम दवाखाना पश्चिम पुरी में खोला जाएगा 

संगत तक बिना स्वार्थ सेवाएं पहुंचाने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अग्रसर रहती है। इसके लिए समय- समय पर जरूरी कदम उठाए जाते रहते हैं। इस कड़ी में अब तीसरा बाला प्रीतम दवाखाना खोलने की तैयारी हो रही है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कनॉट प्लेस और नॉर्थ दिल्ली के गुरुद्वारों में दवाखाना खोलने के बाद तीसरा दवाखाना पश्चिमपुरी में खोलना तय किया गया है। इसके लिए जगह भी फाइनल कर ली गई है। क्षेत्र के सिंह सभा गुरुद्वारे में ही यह दवाखाना खोला जाएगा। इसके खुल जाने से पश्चिमपुरी व उसके आसपास के क्षेत्र के लोग इसका फायदा उठा पाएंगे। उन्हें मार्केट रेट से कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि अब तक जो दवाखाने खोले जा चुके हैं वहां सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में हम धीरे-धीरे और भी जगहों पर दवाखाने खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

बिना मुनाफे के दी जाती हैं दवाइयांः श्री सिरसा ने कहा कि महामाारी के चलते हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। जबकि इस दौर में लोगों को दवाओं की जरूरत भी सबसे ज्यादा पड़ रही है। इसी को देखते हुए 29 अगस्त 2020 को बंगला साहिब में पहला बाला प्रीतम दवाखाना खोला गया था। उन्होंने कहा कि इस दवाखाने पर फार्मेसी से सीधी दवाइयां आएंगी और जिस दर पर आएंगी उसी दर पर आगे संगत को प्रदान की जाएंगी। एक रुपये भी मुनाफा नहीं रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि संगत को 20 से 90 प्रतिशत तक दवाइयां सस्ती मिलेंगी। चाहे जेनरिक हो, ब्रांडेड या पेटेंट हर तरह की दवाईंयां यहां लोगों को मिलेंगी।

संगत को रास आ रहा है दवाखानाः संगत को यह दवाखाना खूब रास आ रहा है। संगत इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 4 नवंबर को नानक पियाऊ गुरुद्वारे में खोला गया बाला प्रीतम दवाखाने से अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग दवाइयां ले चुके हैं। जबकि दोनों दवाखाना से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की दवाइयां बिक चुकी हैं। कुछ ही समय में यह कीर्तमान आंकड़ा बना लेने से जाहिर होता है कि यह दवाखाने संगतों के लिए कितना लाभकारी साबित हो रहे हैं।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


 

DSGMC:Inauguration of Sher-e-Punjab Maharaja Ranjit Singh Langar Hall



नई दिल्ली, 22 नवम्बर: शेर ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर बनाया गया लंगर हाल संगतों को सर्पुद किया गया। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा एवं पटेल नगर के विधायक राजकुमार द्वारा विषेश तौर पर पहुंचकर लंगर हाल का उद्घाटन किया जिसके पश्चात लंगर हाल संगतों के लिए खोल दिया गया है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सलाहकार एवं स्थानीय वार्ड से सदस्य परमजीत सिंह चंडोक ने बताया कि संगतों की लम्बे समय से मांग थी कि रणजीत नगर का नाम बदलकर महाराजा रणजीत सिंह नगर करना चाहिए क्योंकि देश के इतिहास में महाराजा रणजीत सिंह का विशेष स्थान है और केवल वही एक राजा हुआ है जिसने अफगानिस्तान, काबुल कंधार को फतेह किया जिसे आज तक गौरे भी फतेह नहीं कर सके। उन्होंने धर्म निष्पेक्ष राजा का फर्ज निभाया और उनके राज में सभी धर्मों के लोगों को पूरी आजादी हुआ करती थी पर मौजूदा समय मे ंहम उनके नाम को भी छोटा करने में लगे हैं। इसी के चलते दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा द्वारा उनके जन्मदिन पर सरकारों से गुहार लगाई कि रणजीत नगर का नाम बदलकर महाराजा रणजीत सिंह किया जाये और दिल्ली कमेटी द्वारा यहां के गुरुद्वारा साहिब में बने नए लंगर हाल का नाम भी महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रखा।

सः चंडोक ने बताया कि 250 लोगों की क्षमता वाला यह लंगर हाल पूरी तरह से वातानकुलित और आधुनिक सहूलतों से लैस है और इसके बनने से यहां के लोगों को अब अपने पारिवार में होने वाले शादी ब्याह, भोग आदि के कार्यक्रमों के लिए महंगे बैंकवेंट हाल नहीं ढूढने पड़ेंगे यहां पर वह अपने कार्यक्रमेां को कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त गुरुपर्व एवं अन्य धार्मिक समागमों के दौरान भी कोई ऐसा हाल नहीं होने के कारण परेशानी होती थी पर अब वह आसानी के साथ यहां किये जा सकेंगे। इस मौके पर दिल्ली कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा बीबी रणजीत कौर सहित बढ़ी गिनती में संगतें मौजूद रही।


Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President ,DSGMC



Saturday, November 21, 2020

#कोरोना - आखिर कैसे थमेगा यह कोरोना?

Please join us tomorrow - Sunday 22 Nov. at 8.30 pm in our RWA BHAGIDARI LIVE CHAT with RWAs of East Delhi - #कोरोना - आखिर कैसे थमेगा यह कोरोना?


Didar Singh Khalsa & Paramjeet Kaur : Appointed As Vice-Chairperson in Guru Harikrishna Public School at Tilak Vihar


शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता दीदार सिंह खालसा एवं स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की नेता बीबी परमजीत कौर तिलक नगर को गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक विहार में वाईस चेयरपर्सन की जिम्मेवारी सौंपी गई। स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्षा एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा बीबी रणजीत कौर द्वारा विषेष तौर पर पहुंचकर दोनों नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई। इस मौके पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता सतपाल सिंह चन्न, परमजीत कौर गुडडी, गुरमीत कौर सुभाष नगर, दविन्द्र कौर छाबड़ा एवं स्कूल की प्रिंसीपल कुलविन्दर कौर भी मौजूद रहे।

नव नियुक्ति वाईस चेयरपर्सन द्वारा उन्हें सेवा दिये जाने के लिए दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा, महासिचव हरमीत सिंह कालका का आभार प्रकट किया गया और खास तौर पर आभार प्रकट किया बीबी रणजीत कौर का जिन्होंने उन्हें इस काबिल समझा और दिल्ली कमेटी के विधयक संस्थान में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी उन्हें दी उनकी पूरी कोशिश होगी कि अपनी जिम्मेवारी को बाखूबी निभायें। दोनों ही वाईसचेयरपर्सन का मानना है कि स्कूल में बच्चों की गिनती बढ़ाने पर खास जौर दिया जाना चाहिए और साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबन्धन, प्रिसीपल एवं अन्य स्टाफ को पूर्ण सहयोग देने की बात भी कही।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

DSGMC:Nagar Kirtan Will Not Be Taken Out On Gurpurab Due To Covid

            
                              Jatinder Pal Singh Goldy

गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 30 नवंबर को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार आयोजन का स्वरूप बदला जा रहा है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में धर्म प्रचार के चेयरमेन श्री जतिंद्रपाल सिंह गोल्डी ने बताया कि कोविड महामारी के चलते आयोजन में इस बार कुछ प्रमुख बदलाव किए गए हैं। कमेटी और सिंह सभाओं ने बैठक कर तय किया है कि इस बार नगर कीर्तन नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह काफी जरूरी भी था। हालांकि गुरुपर्व के मौके पर सभी एतिहासिक गुरुद्वारों में कीर्तन-कथा पूर्व की तरह आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस समय महामारी का दौर चल रहा है कि ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग दें। कमेटी अपने जिम्मेदारियों को बखूबी समझती है इसीलिए इस बार नगर कीर्तन नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है।

स. गोल्डी ने बताया कि बेशक नगर कीर्तन नहीं निकाला जाएगा, लेकिन 30 नवंबर को बंगला साहब गुरुद्वारा में भव्य कथा-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह बहुत ही खास होने वाला है। इसके लिए दिल्ली से बाहर के रागियों को भी बुलाया गया है। सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक कथा-कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहेगा। सिंह साहब ज्ञानी राणजीति सिंह गौहर ए मस्कीन जी जत्थेदार तखत श्री पटना साहब कथा करेंगे। जबकि कीर्तन के लिए भाई राविंद्र सिंह जी दरबार साहब, भाई हरजौत सिंह जख्मी जालंधर, भाई चमनजीत सिंह जी दिल्ली वाले, भाई अरशदीप सिंह जी लुधियाना के जत्थों की तरफ से कीर्तन किया जाएगा। कथा-कीर्तन का सीधा प्रसारण अनेका चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी किया जाएगा।
स. गोल्डी ने कहा कि बंगला साहब के अलावा अन्य एतिहासिक गुरुद्वारों में भी कथा-कीर्तन का आयोजन सुबह से लेकर रात 12 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित किया गया है। 

गुरुद्वारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। निगरानी के लिए सेवादार तैनात रहेंगे। साथ ही सभी गुरुद्वारों में सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था भी कर दी गई है। सभी को कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है वह अभी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए नियमों का पालन करें। स. गोल्डी पे दिल्ली की सभी सिंह सभाओं को भी बेनती की है वह भी अपने-अपने इलाके के गुरुद्वारा साहिब में करवाये जाने वाले समागमों में सोशल डिस्टैसिंग और अन्य जरूरी सुविधाओं का खास ध्यान रखें।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

   

Jap Jaap Sewa Trust:Turban Tying Competition At Gurdwara Sri Bangla Sahib on 26th Jan, 2021



Guru Tegh Bahadur Scholarship:Scholarship Founded By The Local Sikh Community For Brandon University (BU) Students

Scholarship established in honour of Guru Tegh Bahadur, who sacrificed his life to protect Human Rights

A new scholarship founded by the local Sikh community will support Brandon University (BU) students who demonstrate an interest in studying human rights issues.

Seventeen members of the Brandon’s Sikh community have raised $11,520 to date to establish a scholarship in honour of Guru Tegh Bahadur, a key leader in the history of Sikhism. 

The scholarship, valued at approximately $500 annually, will be awarded in alternating years to students in BU’s Sociology and Gender and Women’s Studies programs who have demonstrated high academic performance in courses that deal with the subject of human rights.

Known as the “Shield of India,” Guru Bahadur traveled extensively throughout India, spreading his mission of human rights, before he was executed in 1675 for refusing to renounce Sikhism. His martyrdom is celebrated each year on Nov. 24.

“Guru Tegh Bahadur sacrificed his life for the human rights and dignity of humankind,” said Ramjit Singh Mann, one of the leaders of the effort to create the scholarship. 

“This scholarship would present an opportunity to recognize and raise awareness about human rights violations around the world. Sikhs are strong believers in education and believe that all humankind has the right to education. We feel our small contributions toward establishing the Guru Tegh Bahadur Scholarship for Human Rights is one of the best ways to help youth in education."

https://www.sikhnet.com/news/guru-tegh-bahadur-scholarship-%C2%A0human-rights


Thursday, November 19, 2020

Salman Khan Plays A Sikh Cop to Aayush Sharma’s Marathi Gangster in "Antim" Movie




Salman Khan has played a police officer in several notable films such as Garv (2004), Wanted (2009), and Dabangg (2010), but his cop character in filmmaker Mahesh Manjrekar’s Antim: The Final Truth is going to be starkly different. According to reports, Salman Khan essays the character of a Sikh cop in the upcoming film, which features his brother-in-law, Aayush Sharma, in the lead role of a gangster.

“The cop being Sikh is the sole reason for Salman to do Antim, as he has not done a character like this before. He is beefing up, increasing his beard as he will be seen playing a tough, intense, and real Sikh cop, and wear the turban too. There are larger-than-life elements in the script, but this cop has his own swag, and style of functioning. 

Antim: The Final Truth is the official adaptation of the successful Marathi film, Mulshi Pattern (2018). In the original film, the cop’s character had only 25 minutes of screen time, but the remake is going to have the character running parallel to Aayush Sharma’s track with a runtime of approximately 50 minutes. In spite of that, the gangster continues to remain the central character.

https://www.easterneye.biz/salman-khan-plays-a-sikh-cop-to-aayush-sharmas-marathi-gangster-in-antim/

‘Singh/Kaur’ :-SGPC-Run University Allows Last-Minute Name Change to Add ‘Singh/Kaur’ For Sikh Quota Seats

Every Sikh student must also give in written that "I have the word 'Singh' or 'Kaur' affixed to my name”.

The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC)-run Sri Guru Ramdas University of Health Sciences Amritsar has said it has no objection to last-minute name changes by candidates to be eligible for the MBBS seat under Sikh minority quota.

The university has 75 minority quota seats for which only Sikh students can apply. However, the list of candidates uploaded by Baba Farid University of Health and Sciences (BFUHS) Faridkot for the Sikh minority quota had at least eight such names which were not affixed with ‘Singh’ or ‘Kaur’.

To claim the seats under minority quota, Sikh students have to submit an affidavit which reads, “That I am Sikh and belong to the Sikh community. I practise the Sikh faith, maintain Sikh appearance and do not cut or trim my hair; including hair on my eyebrows. I have faith only in the ten Sikh gurus and Sri Guru Granth Sahib and do not owe allegiance to any other sect or religion.”

A candidate must also declare further that “I shall continue maintaining the Sikh appearance during the course of my studies and thereafter”.

Every Sikh student must also give in written that “I have the word ‘Singh’ or ‘Kaur’ affixed to my name”.

However, sources said some students who sat for the NEET test without Singh or Kaur affixed to their name have changed their name before applying under minority quota.

https://indianexpress.com/article/india/sgpc-run-university-allows-last-minute-name-change-to-add-singh-kaur-for-sikh-quota-seats

US House Hailed For Recognising Guru Tegh Bahadur’s Service To Humanity

         

Gurdwara Sis Ganj Sahib in Chandni Chowk, New Delhi, is the place of martyrdom of Guru Teg Bahadur.

The Chief Khalsa Diwan (CKD) on Monday acclaimed the New York (the US) Assembly for recognising Guru Tegh Bahadur as the protector of human rights and the Sikh community for its selfless deeds worldwide, especially during the Covid-19 pandemic.

Members of the World Sikh Parliament’s Councils for Religion along with Civil and Human Rights organised the 345th martyrdom day and the 400th birth anniversary of Guru Tegh Bahadur at the Gurdwara Sikh Center of New York recently. On the occasion, state and city officials from New York joined members of the Sikh community and recognised Guru Tegh Bahadur’s sacrifices to uphold human rights and justice.

CKD president Nirmal Singh said it was a proud moment that the Guru’s birthday and martyrdom day would be commemorated in the New York Legislative Assembly which had passed a resolution in this regard.

Dharam Prachar Committee chairman Bhag Singh Ankhi and honorary secretary Swainder Singh Kathunangal said, “The move has further enhanced the dignity of the Sikh community globally. The community’s social service beyond racial discrimination also won accolades and Sikhs have won the heart of the local government on foreign soil,” they said.

https://www.tribuneindia.com/news/diaspora/us-house-hailed-for-recognising-guru-tegh-bahadurs-service-to-humanity

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

'Singh Thattha' Technique :UK Team Trials 'Singh Thattha' to Protect Bearded Doctors on COVID Frontline

Dr Safri, a Dentist based in Hampshire, said 'Singh Thattha'  technique also helps overcome crucial cost and supply issues associated with high-level PPE.

A UK research team's innovative beard covering technique, dubbed as the "Singh Thattha", which enables bearded medics to wear a well-fitting respirator mask while on frontline COVID-19 duties without the need for shaving has proved effective in initial trials.

The team, led by Professor Randhawa from University of Bedfordshire and Dr Rajinder Pal Singh, sought to work on a solution following numerous calls by Public Health England (PHE) to protect doctors from ethnic minorities, including Sikh, Jewish and Muslim communities, who tend to have beards for religious reasons.

"Because shaving was a mandatory pre-requisite for wearing respirator masks, many members of the faith-observant bearded community, such as Sikh, Jewish and Muslim, have been affected and have had to face the dilemma of redeployment from frontline healthcare jobs involving exposure to COVID-19," said Randhawa, Professor of Diversity in Public Health at the University of Bedfordshire and Director of the university's Institute for Health Research.

Manchester-based transplant surgeon Dr Rajinder Pal Singh came up with the idea of using an under-mask beard cover, or a beard band traditionally referred to as the 'thattha' by Sikhs, to allow him to wear an FFP3 respirator mask – an essential personal protective equipment (PPE) for frontline medics – and his innovation ended up passing the National Health Service (NHS) qualitative Fit Test.

According to the University of Bedfordshire, an initial trial meant that there appeared to be a choice – that shaving may not be essential to don a respirator mask.

The partnership between Prof. Randhawa and Dr Singh led to an in-depth study of the promising and innovative alternative.

https://www.newindianexpress.com/world/2020/nov/17/uk-team-trials-singh-thattha-to-protect-bearded-doctors-on-covid-frontline

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi