Showing posts with label DSGMC# "Sikh Literature And Image Exhibition"#Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji#. Show all posts
Showing posts with label DSGMC# "Sikh Literature And Image Exhibition"#Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji#. Show all posts

Thursday, November 26, 2020

DSGMC: "Sikh Literature And Image Exhibition" Dedicated to Gurpurab of Guru Nanak Dev Ji

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सिख साहित्य एवं चित्र प्रदर्शनी शुरु

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को समर्पित सिख साहित्य व चित्र प्रदर्शनी शुरु की गई जिसका उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष. स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। इस मौके पर कमेटी के महासचिव व शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका व अन्य संगतें भी मौजूद थीं।



इस मौके पर स. सिरसा ने बताया कि यह प्रर्दशनी 7 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी हर वर्ष लगाई जाती है। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का मकसद पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के गुरूपर्व से पहले पूरी मानवता को गुरु साहिब की मानवतावादी विचारधारा और दर्शन से परिचित करवाना है।


उन्होंने कहा कि प्रर्दशन की एक विशेषता यह है कि इसमें जितने भी चित्र शामिल किए गए हैं वह सभी हाथ से बनाए चित्र हैं। उन्होंने कहा कि इसके इलावा कोरोना महामारी के समय भी गुरुद्वारा बंगला साहिब में विशेष कीर्तन दरबार सजाये जा रहे हैं।


स. सिरसा ने संगतों को अपील कर कहा कि स्वंय भी आएं व अपने बच्चों को यहां ला कर प्रदर्शनी दिखाएं तांकि उन्हें सिख इतिहास से परिचित करवाया जा सके। उन्होंने भगत नामदेव जी के 750वें प्रकाश पर्व की बधाई भी दी




इस मौके पर अन्यों के इलावा कमेटी की धर्म प्रचार के मुखी जतिंद्रपाल सिंह गोल्डी, सदस्य परमजीत सिंह चंडोक भी मौजूद रहे। कमेटी द्वारा पंथ के लिए सेवाएं देने वाले सेवादारों व लांगरियों का सम्मान भी किया गया।

Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC

News Courtesy,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC