आदर्श नगर थाना इलाके में एक मामले में गुरुद्वारे के भीतर पूछताछ करने गई पुलिस को सिख समाज का विरोध झेलना पड़ा।
पूछताछ करने गई दो थानों की पुलिस को झेलना पड़ा विरोध, कोविड गाइडलाइन की पालना की चल रही थी मीटिंग
आदर्श
नगर थाना इलाके (adarsh nagar) में एक मामले में गुरुद्वारे (Rajapark
gurudwara) के भीतर पूछताछ करने गई पुलिस को सिख समाज का
विरोध झेलना पड़ा। सिख समाज का कहना है कि पुलिस ने पूरे गुरुद्वारे को इस तरह घेर
लिया जैसे अंदर कोई आतंकवादी छिपा हो। उधर, पुलिस ने
पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।
पुलिस
और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने के
लिए जारी गाइडलाइन के बाद गुरुद्वारे को खोलने के लिए मीटिंग आयोजित की जा रही थी।
इसी दौरान आदर्श नगर और जवाहर नगर की पुलिस टीम गुरुद्वारे पहुंची थी। इसी दौरान
पुलिस को गुरुद्वारे की घेराबंदी करते देखकर अंदर मीटिंग कर रहे पदाधिकारियों ने
विरोध किया।
घेराबंदी
से मचा हड़कंप
सिख
समाज के लोगों ने पुलिस के रवैये पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से
गुरुद्वारे की घेराबंदी की, उससे अंदर लोगों में हड़कंप मच गया। ऐसा लग
रहा था जैसे गुरुद्वारे में आतंकवादी छिप गए हों।
आला
अधिकारियों ने संभाली स्थिति
हालांकि
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को रफा-दफा
करने का प्रयास किया। डीसीपी (पूर्व) डॉ. राहुल जैन (DCP Dr. Rahul
Jain) का कहना है कि पुलिस गुरुद्वारे में एक मामले में
पूछताछ करने गई थी। हालांकि बाद में मामले को सुलझा लिया गया।
https://mylocalnews.co.in/sikh-society-was-disturbed-late-at-
No comments:
Post a Comment