Tuesday, August 18, 2020

DSGMC:गुरु नानक सुखशाला के बुजुर्गों को श्रद्धाजंलि


नई दिल्ली, 18 अगस्तः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक अधीन चलाये जा रहे गुरु नानक सुखशाला राजिन्द्र नगर में बीते चार महीनों के दौरान जिनकी मृत्यु हुई उन 5 बुजुर्गों की याद में अरदास समागम करवाया गया। इस मौके पर दिल्ली कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बीबी रणजीत कौर, महासचिव हरमीत सिंह कालका, धर्म प्रचार कमेटी के पूर्व चेयरमैन परमजीत सिंह राणा, गुरु नानक सुखशाला की चेयरपर्सन अमृता कौर, कमेटी के मीडिया सलाहकार सुदीप सिंह रानी बाग द्वारा विशेष तौर पर शामिल हो कर बुजुर्गों के नमित अरदास कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कथावाचक भाई बंता सिंह द्वारा संगत को कथा सुनाई गई। कीर्तनीय जथे द्वारा गुरबाणी का मनोहर कीर्तन गायन किया गया।
स. कालका ने कहा कि हम सबका फर्ज बनता है कि अपने बुजुर्गों की सेवा संभाल करें। उन्होंने कहा कि यहां जो भी बुजुर्ग रह रहे हैं वह किसी न किसी मजबूरी के कारण यहां हैं इसलिए हमारी जिम्मेवारी बनती है इनका पूरा ध्यान रखें। उनहोंने कहा कि कमेटी द्वारा इनकी लंगर पानी से लेकर सेहत का भी पूरा ध्यान रखा जाता है । समय-समय पर यहां कार्यक्रम किए जाते हैं तांकि बुजुर्गों को कभी भी यह महसूस ना हो कि वह अपनों से दूर बैठे हैं। स. परमजीत सिंह राणा स्वंय हफ्ते में 2 बार बुजुर्गों को मिलने के लिए परिवार सहित आते हैं और जो भी सेवा बुजुर्गों की हो सके करते हैं।



News Courtesy:
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

No comments: