नई दिल्ली, 20 अगस्तः दिल्ली में सिखों के पहले गुरू श्री गुरु नानक देव जी व छटे गुरू हरगोबिंद साहिब जी की याद में स्थापित ऐताहिसक गुरुद्वारा, गुरुद्वारा मजनू का टिला के सामने जी.टी रोड का मार्ग दिल्ली सरकार के मुखिया श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बंद करा दिया है। जिस कारण दिल्ली के सिक्खों में भारी रोष पैदा हो गया है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा के कार्यवाहक अध्यक्ष स. कुलवंत सिंह बाठ ने अरविंद केजरीवाल को मांग करते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने व गुरु साहिब के चरणों में अरदास करने के लिए आते हैं। वर्षों से सिख धर्म के लोगों द्वारा यहाँ पर खालसा पंथ का स्थापना दिवस वैसाखी का पर्व भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन दिल्ली सरकार की कुटिल नीतियों के कारण गुरुद्वारा साहिब के सामने का मार्ग बंद किये जाने से आज श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स. बाठ ने अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सिखों के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने की निंदा करते हुए कहा है कि एक तरफ तो केजरीवाल कहते हैं कि हम सभी धर्मों का आदर करते हैं । लेकिन वहीं पर दिल्ली के सिखों के साथ उनका सौतेला व्यवहार उनकी कथनी और करनी में अंतर प्रकट करता है।
दिल्ली कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष स. कुलवंत सिंह बाठ ने
केजरीवाल को अपील करते हुए कहा है कि अगर केजरीवाल को गुरुद्वारा साहिब का मार्ग
बंद करना है तो दिल्ली सरकार को गुरुद्वारे के सामने तत्काल फ्लाई ओवर बनाना
चाहिए। जब तक फ्लाई ओवर नहीं बनता तब तक इस मार्ग को संगत के लिए खोल देना चाहिए।
तांकि गुरुद्वारा साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को सामस्या का सामना ना करना पड़े
स. बाठ ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा करते हुए
कहा कि स. मान जो हर बात में सोशल मीडिया पर लाईव होकर अपना महिमामंडन करते हैं
उनके द्वारा भी गुरुद्वारा मजनू का टीला के मार्ग बंद किये जाने पर भी कोई
प्रतिक्रिया ना दिये जाना हैरान करता है।
No comments:
Post a Comment