Tuesday, November 3, 2020

Harmeet Singh Kalka : Guru Harkishan Public School Tilak Nagar Will Be Renamed As Tilak Vihar

गुरुहरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर का नाम पुनः तिलक विहार किया जायेगाः कालका

नई दिल्ली, 3 नवम्बरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के महासचिव एवं शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने तिलक विहार में 1984 के शहीदों की याद में करवाये गये समागम में पहुंचकर गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर का नाम पुनः तिलक विहार करने का ऐलान किया।

सः हरमीत सिंह कालका ने 1984 कत्लेआम के शहीदों की याद में करवाये गये समागम में पहुंचकर शहीद परिवारों के साथ सांत्वना व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि शिरोमणी अकाली दल पिछले 36 सालों से कातिलों को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता आ रहा है और आगे भी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सभी कातिल जेल की सलाखों के पीछे नहीं भेजे जाते। 

उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सांसद बीबा हरसिमरत कौर जी और सः सुखबीर सिंह बादल का इस लड़ाई में अहम रोल रहा है और इतिहास गवाह है कि अकाली दल ने संसद से लेकर सड़कों तक इस लड़ाई को लड़ा जिसकी बदौलत सज्जन कुमार जेल की सलाखों में है और कमलनाथ और जगदीश टाईटलर पर भी शिकंजा कसा हुआ है, उन्होने हम इस लड़ाई को आगे भी इसी तरह से लड़ते रहेंगे।

सः कालका ने कहा कि बड़े अफसोस कि बात है कि हमारे ही कुछ सिख नेता जो कि 36 सालों में एक बार भी इस कालोनी में नहीं आये उल्टा गुरुद्वारा साहिब की स्टेजों से सिखों की कातिल पार्टी कांग्रेस के नेताओं को सिरोपा भेंट करते रहे। उनकी मंशा यही थी कि सिख 1984 को भूल जायें जिसका उन्होंने कई बार जिक्र भी किया और इसी के चलते उन्होंने कांग्रेस की शह पर गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल जो कि तिलक विहार विधवा कालोनी के नजदीक बनाया गया था और इस स्कूल में ज्यादातर बच्चे भी इन परिवारों के ही पड़ते हैं उसका नाम सरना भाईयों ने बदलकर तिलक विहार से तिलक नगर रख दिया था पर शिरोमणी अकाली दल के दिल्ली स्टेट प्रधान और दिल्ली कमेटी महासचिव होने के नाते उन्होंने शहीद परिवारों के साथ यह वायदा किया कि जल्द ही इस स्कूल का नाम पुनः तिलक विहार किया जायेगा।

इस मौके पर दिल्ली कमेटी मेंबर विक्रम सिंह रोहिणी, आत्मा सिंह लुबाना, युवा नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान भी मौजूद रहे।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

 

Second Bala Pritam Dawakhana at Gurudwara Nanak Piao Sahib: Inauguration on November 4th 2020

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब में दूसरा बाला प्रीतम दवाखाना 

4 नवंबर को खोलेगीःसिरसा


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि संगत की भारी मांग को देखते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने दूसरा बाला प्रीतम दवाखाना गुरुद्वारा नानक प्याऊ में खोलने का फैसला किया है जिसका उद्घाटन 4 नवंबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा।

स. सिरसा ने बताया कि गुरुद्वारा बंगला साहिब में खोले गए पहले बाला प्रीतम दवाखाने से संगत को भारी राहत मिली है जिसे संगत ने स्वंय अपनी प्रतिक्रिया में व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि ऐसे बाला प्रीतम दवाखाने पूरी दिल्ली में खोले जायें क्योंकि यह दवाखाने नो प्रॉफिट नो लॉस अर्थात बिना किसी मुनाफे और बिना किसी घाटे के आधार पर संगत के सहयोग से चलाए जा रहे हैं जिसमें दवाईंया बाज़ार से 30 से 80 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा बंगला साहिब व गुरुद्वारा नानक प्याऊ के बाद अब अगले पड़ाव के लिए भी योजनाबद्ध जल्दी की जाएगी।


Manjinder Singh Sirsa: Grand Celebrations of 400th Birth Anniversary of Guru Teg Bahadur to Begins From 8th November in Delhi Gurdwaras

              

DSGMC will hold mega celebrations beginning from November 8, 2020, to commemorate  400 th  Prakash Purb ( birth anniversary) of  Ninth Sikh guru Shri Tegh Bahadur Sahib ji in a grand and befitting manner .

DSGMC will organise grand event with zeal and enthusiasm in close association with Delhi /NCR based around 400 Sikh Organizations and Sikh Charitable institutions at the historic Gurdwara Sis Ganj Sahib where Guru ji attained martyrdom  which is remembered every year as Martyrdom Day.

The celebrations will begin by holding Akhand Path  (48-hour long nonstop recitation of Guru Granth Sahib) on 6 th November at Gurdwara Sis Ganj Sahib and Bhog of Sri Akhand Path will be solemnized on 8 th November in accordance with Sikh Traditions .

The concluding function on 400th Birth Anniversary will be organised  with complete religious fervor at Gurdwara Rakab Ganj at  New Delhi in April  2021,  where Guru’s mortal remains were consigned to flames in accordance with Sikh Traditions.

He said that 101 members Executive Committee headed by Avtar Singh Hit ,president of Takht Sri Harimandir Patna Sahib Prabandhak Committee, which consists eminent Sikh historians, Sikh celebrities and academicians.

Committee has been constituted to finalise the broad contours for the momentous occasion and chalk out several programmes including seminars, symposiums and lectures to be organised at all  10 historic Gurdwaras in National Capital to throw light on various facets of life and philosophy of Guru Tegh Bahadur  amongst people, especially the youngsters.

An International seminar on the life and teachings of Shri Guru Tegh Bahadur Ji will be organised in New Delhi during Feb 2021 to promote Guru’s teachings of love, peace, equality, brotherhood and eternal values.

DSGMC will   organize Grand  Nagar Kirtan (religious processions ) dedicated to the 400 th year Parkash Purab of Guru Tegh Bahadur ji during FEB 2021 by extensively involving Sikh religious, social and charitable institutions. 

The Nagar Kirtan led by 'Panj Pyaras' will start from Guru's birthplace Amritsar and will reach New Delhi covering major Cities and places associated with Guru Tegh Bahadur ji over the course of 15 days and will complete at Gurdwara Rakab Ganj Sahib to promote Sikh religion,culture and history. 'Langars' will be organized by the Sikh Organizations at several places along the route of the procession various Gatka teams (Sikh Martial Art) will perform during the Nagar kirtan en route, where a Piper Band and Nagada  will also  be played as part of birth celebrations.

All historic Gurdwaras in the National capital will be illuminated with special lighting and decorated with flower petals during all religious functions during the birth celebrations to pay fitting tribute to one of the greatest spiritual leaders.

Manjinder Singh Sirsa President  DSGMC said that DSGMC will organize Mega show to impart teachings of Guru Tegh Bahadur Ji through simple and meaningful actions and deeds that are extremely relevant to the ethos of Universal Brotherhood.

Kirtan Darbar’ will be organised at Indira Gandhi Indoor Stadium  New  Delhi during March 2021 in which 1100 students of Guru Harkishan Public Schools will simultaneously recite Shabad and  perform  Kirtan with traditional instruments (tanti saz).

A laser show on the life, teaching and philosophy of Guru Tegh Bahadur ji will also be held at the event.

Special events like the planting of plant saplings, rendition of Kirtan/Ardas based on ‘Gurbani’, blood donation and medical camps, demonstrations of Sikh Marshall Arts and translations of  Guru's teachings in many International languages for wider dissemination and outreach will be organised at all historic Gurdwaras and education institutions run by  DSGMC.

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Monday, November 2, 2020

PM Narendra Modi Greets People on Parkash Purab of Guru Ramdas JI


Prime Minister Narendra Modi conveyed greetings to the citizens on the occasion of Parkash Purab of Sri Guru Ramdas Ji, 4th Sikh Guru, on Monday 2nd November.

Taking to social media, Prime Minister Modi reminded everyone of Sri Guru Ramdas Ji's teachings. 

Prime Minister tweeted"Sri Guru Ramdas Ji placed great emphasis on serving others, ending all forms of inequality and discrimination. His quest for a kind and harmonious society inspires us all. Greetings on the Parkash Purab of Sri Guru Ramdas Ji," 

https://www.aninews.in/news/national/general-news/pm-modi-greets-people-on-parkash-purab-of-guru-ramdas20201102142802/


Divine View of Gurdwara Bangla Sahib On The Auspicious Occasion of Parkash Purab of Sri Guru Ramdas Ji



Pics Credit,
Mr.Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC





Golden Temple On The Auspicious Occasion of Parkash Purab of Sri Guru Ramdas Ji

Pics Credit,
Manjinder Singh Sirsa
President,DSGMC

Sunday, November 1, 2020

DSGMC:Inauguration of Mediation Cell West Delhi Office By Stree Akali Dal,Delhi Unit


बीबी रणजीत कौर:दिल्ली के सभी वार्डों में खोले जायेंगे मध्यस्था सैल कार्यालय: 

शिरोमणी अकाली दल स्त्री विंग द्वारा गठित मध्यस्था सैल का पश्चिमी दिल्ली के संतगढ़ में कार्यालय खोला गया। तख्त श्री पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित द्वारा विशेष तौर पर पहुंचकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

स्त्री अकाली दल दिल्ली स्टेट की अध्यक्षा बीबी रणजीत कौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते दिनों मध्यस्था सैल गठित किया गया था जिसमें प्रतिष्ठित वकीलों की टीम को शामिल किया गया जो कि लोगों की पारिवारिक समस्याओं खासकर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं और आवश्यकता पढ़ने पर कानूनी सलाह भी उन्हें दी जा रही है। 

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि हमने देखा कि आजकल के माहौल में अनेक परिवारों में छोटी छोटी बात को लेकर बड़ी समस्या बन जाती है और बात कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाती है पर हमने मध्यस्था सैल बनाया है जो कि पूरी कोशिश करते हैं कि दोनों परिवारों में एकजुटता लाकर प्यार पूर्वक समस्या का हल निकाला जाये। उन्होंने बताया कि मध्यस्था सैल का मुख्य कार्यालय अकाली दल के गुरुद्वारा रकाब गंज स्थित कार्याल में चल रहा है और अब पश्चिमी दिल्ली के बाद दिल्ली के सभी वार्डों में इसे खोलने पर विचार किया जा रहा है।

बीबी रणजीत कौर ने बताया कि गुरबाणी कीर्तन द्वारा कार्याक्रम की शुरुआत की गई और गुरु महाराज के समक्ष अरदास करने के पश्चात तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि हर शनिवार को दोपहर 2 घंटे के लिए वकीलों की टीम यहां मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

इस मौके पर एडवोकेट रविन्दर कौर, एडवोकेट अवनीत कौर, एडवोकेट रेखा अग्रवाल, एडवोकेट बिंदशरन रंधावा, एडवोकेट गायत्री पुरी, एडवोकेट दलजीत कौर, एडवोकेट निधि, एडवोकेट उषा सिंह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी मीडीया सलाहकार सुदीप सिंह, सीनियर अकाली नेता सतपाल सिंह चन्न, गुरुद्वारा संतगढ़ के प्रधान हरमिन्दर सिंह हैपी, समरदीप ंिसंह सन्नी सहित संतगढ़ शाहपुरा के सभी गणमान्य शख्सीयतों के साथ स्त्री अकाली दल की महिलाएं मौजूद रही।

News Credit,

Mr.Sudeep Singh

Honorary

 

Magnificent Decoration At Golden Temple On The Occasion of Birth Anniversary of Sri Guru Ramdas Ji

          

Pics Credit:https://www.facebook.com/TheGreatAmritsar


Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

Saturday, October 31, 2020

MASK is a MUST in Delhi now !

#Coronavirus: Must Wear a Mask in Delhi Now - B S Vohra

Manjinder Singh Sirsa: Announcements to Celebrate Indira Gandhi's Anniversary As Rights Day Is Shameful

             

नई दिल्ली, 31 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा इंदिरा गांधी की बरसी को किसानों के लिए अधिकार दिवस के रूप में मनाने के किए गये ऐलान की पुरज़ोर शब्दों में निंदा की है और कहा है कि हैरानी वाली बात है कि जिस इंदिरा गांधी ने किसानों के अधिकार छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ी आज उसके नाम पर ही ऐलान किए जा रहे हैं।

यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक एवं दुखदायी बात है कि कांग्रेस पार्टी इंदिरा गांधी की बरसी को किसानों के लिए अधिकार दिवस के रूप में मनाने का ऐलान कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि इंदिरा गांधी ने पंजाब के किसानो के हक छीनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, उसने सतलुज यमुना लिंक नहर जैसी नहरें निकालीं और किसानों को व पंजाबियों के हक को समाप्त करने के लिए पंजाब की राजधानी छीनी और सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब व श्री दरबार साहिब पर तोपों व टैंकों से हमले किए। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह केन्द्रीय कांग्रेसी लीडरशिप व पंजाब की कांग्रेसी लीडरशिप किसानों के संघर्ष को कमज़ोर करने के लिए प्रयास कर रही है जो कभी भी कामयाब नहीं होंगे।

स. सिरसा ने कहा कि वास्तव में किसान अधिकार दिवस केवल बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर मनाया जाना चाहिए जिन्होंने किसानों को उनकी ज़मीनों का हक दिलाया। उन्होंने कहा कि जिस कातिल इंदिरा गांधी ने पंजाब के लिए खास तौर पर सिखों के लिए कुछ नहीं किया व उनके अधिकारों के साथ समझौते किए उसके नाम पर मानवीय अधिकार दिवस मनाया जाना बहुत ही शर्मनाक बात है।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


1984 सिख कत्लेआम शहीदों की याद में समागम

         1984 सिख कत्लेआम शहीदों की याद में समागम



नई दिल्ली, 31 अक्टूबरः देश भर में 1984 में सिख कत्लेआम के दौरान मारे गये सिख शहीदों की याद में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रातः समागम करवाया जायेगा एवं शाम को सच्च की दीवार पर शहीदों की विधवाओं एवं पारिवारिक सदस्यांे के साथ मिलकर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रृधांजलि दी जायेगी।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी धर्म प्रचार के मुखी जतिन्दरपाल सिंह गोल्डी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हर साल की तरह इस बार भी 1984 सिख कत्लेआम के दौरान जिन सिखों का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया था जिसमें बर्जुग, युवा, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे उन सभी की याद में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब रखे गये हैं जिनका भोग 1 नवम्बर रविवार को प्रातः 8.30 बजे पड़ेगा उपरांतं कीर्तन एवं अरदास की जायेगी। कार्यक्रम में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा एवं महासचिव हरमीत सिंह कालका विशेष तौर पर पहुंचकर शहीद हुए सिखों को श्रृद्धा के फूल भेंट किए जाएंगे।


सः जतिन्दरपाल सिंह ने बताया कि इसके पश्चात शाम को शहीद परिवारों की विधवाएं एवं अन्य सदस्य शाम को 5.00 बजे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब सच्च की दीवार पर पहुंचेंगे जहां मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जायेगी और देश की सरकार को कातिलों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग भी की जायेगी। इस मौके पर शहीदों की याद ताजा करने के लिए एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Manjinder Singh Sirsa :Strongly Opposes Decision to Nominate Senate Members of Punjab University Instead of Holding Elections

मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट के लिए चुनाव खत्म कर सदस्य मनोनीत करने के फैसले का पुरज़ोर विरोध

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की सीनेट सदस्यों के चयन के लिए चुनाव करवाने की बजाये इसके द्वारा सदस्य मनोनीत किए जाने के फैसले का पुरज़ोर विरोध किया है और कहा है कि राष्ट्रीय संस्थाओं का नुकसान बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाबियों की 138 वर्ष पुरानी संस्था है। इस युनिवर्सिटी की स्थापना पहले लाहौर में हुई थी और देश के बंटवारे से पहले दिल्ली व फिर शिमला शिफ्ट होने के बाद चंडीगढ़ में स्थायी रूप से स्थापित हुई। उन्होंने कहा कि पंजाबियांे की यह गौरवमयी विरासत है जिस पर कौम को हमेशा गर्व रहा है और रहेगा। उनहोंने कहा कि सीनेट सदस्यों की चयन की प्रक्रिया समाप्त कर सदस्य मनोनीत करने का लिया गया फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है जो तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि सीनेट के लिए मौजूदा चयन प्रबंध को बदलने का किया गया फैसला लोकतांत्रिक नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जो व्यवस्था है वह अलग-अलग वर्गों के लिए उचित प्रतिनिधित्व की व्यवस्था है। कोई भी संस्था तभी सुचारू ढंग से कार्य करती है जब उसके प्रतिनिधि चुने हुए हों। केन्द्र सरकार को इस मामले में तुरंत नोटिस लेना चाहिए और सिखों के साथ हो रही ज़्यादती को तुरंत समाप्त कर सीनेट सदस्यों के चयन के मौजूदा प्रबंध की बहाली को सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


Thursday, October 29, 2020

Guru Gobind Singh College of Commerce: Important Responsibility Given to the Youth in the Governing Body of The College


 गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज की गवर्निंग बॉडी का विस्तार करते हुए नौजवानों को दी गई अहम जिम्मेवारी
नई दिल्ली, 29 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रहे गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कामर्स, पीतमपुरा की गवर्निंग बॉडी में नौजवानों को अहम जिम्मेवारी दी गई है। दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा विशेष तौर पर पहुंच कर नए पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई।


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी देते हुए बताया कि रमीत सिंह स्मार्टी चड्ढा, रविंदर सिंह कालरा और हरविंदर सिंह खरबंदा को गवर्निंग बॉडी में बतौर सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह कॉलेज दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भी में अपनी अलग पहचान रखता है और देश भर में बच्चे इस कॉलेज में दाखिला लेने की पुरज़ोर कोश्ािश करते हैं। इस बार भी कॉलेज में 97 फीसदी कटऑफ आई है। स. सिरसा ने कहा कि जब से उनकी कमेटी ने कार्यभार संभाला है तकरीबन 30 करोड़ रूपये की राशि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा एजुकेशन के लिए दी जा चुकी है क्योंकि हमारा विज़न है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले जिससे आगे चलकर वह देश का भविष्य सुधार सकें। 

स. सिरसा ने बताया कि इसी सोच के साथ आई.ए.एस, आइ.पी.एस सहित सिविल सेवाओं की पढ़ाई कराने के लिए अकादमी खोली गई है तांकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा सिख बच्चे आई.पी.एस, आई.ए.एस के पद पर पहुंच कर ब्यूरोक्रेटस बन कर देश व कौम की सेवा कर सकेें।

उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन स. हरमनजीत सिंह, कैशीयर गुरविंदर पाल सिंह राजू को बधाई दी कि वह पूरी कमेटी को साथ लेकर चलते हुए कॉलेज को बुलंदियों पर लेकर जा रहे हैं।

इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. जतिन्द्रबीर सिंह, एम.पी.एस चड्ढा, सरवजीत सिंह विरक सदस्य दिल्ली कमेटी, स. त्रिलोचन सिंह, स. सोहन सिंह कोहली, स. सुदीप सिंह रानी बाग सहित अन्य गणमान्य शख्सीयतें शामिल रहीं।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Pakistan Gurdwara Body to Celebrate First Anniversary of Kartarpur Corridor Opening on 9th November 2020



Pakistan Sikh Gurdwara Parbandhak Committee (PSGPC) has announced to celebrate the first anniversary of the inauguration of the Kartarpur Corridor that connects Dera Baba Nanak town on the Indian side with Gurdwara Darbar Sahib, the final resting place of Sikhism founder Guru Nanak, in Pakistan.

Some “important decisions” were in a joint meeting of the PSGPC and the Evacuee Trust Property Board (ETPB) in Lahore on Tuesday 28th October taken to celebrate the anniversary on November 9.

PSGPC president Satwant Singh said, “The first anniversary will be celebrated at Gurdwara Darbar Sahib. Earlier, we were planning to invite Sikh devotees from India to attend the celebrations, but it was not possible as the corridor has not been opened from the Indian side in view of the coronavirus pandemic.”

Pakistan Government had reopened the corridor on its side in the first week of October. Pakistan’s religious affairs Ministry issued a notification for reopening of the corridor, which allows Indian pilgrims visa-free access to Gurdwara Darbar Sahib.

Travel through the corridor was suspended in March following the Covid-19 outbreak.Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC), which manages the affairs of Gurdwaras in Punjab and other states of the country, has demanded re-opening of the corridor from the Indian side,especially on the occasion of the birth anniversary of Guru Nanak.

https://www.hindustantimes.com/cities/pakistan-gurdwara-body-to-celebrate-first-anniversary-of-kartarpur-corridor-opening/story

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi


Pakistan Government Makes Covid-19 -ve Report Must For Sikh Pilgrims


Ahead of the schedule visit of the Indian Sikh group of Pilgrims to celebrate the birth anniversary of Guru Nanak Dev ,the founder of Sikhism,Pakistan government has made it mandatory for every member of the group to carry a Covid-19 negative report.

Pakistan Government Department monitoring functioning of the Pakistan Sikh Gurdwara Parbandhak Committee (PSGPC) —  held a preliminary coordination meeting of all the concerned agencies to start the preparations for the Guru’s birth celebrations.

Aamar Ahmad, chairman of the Evacuee Trust Property Board (ETPB) said “As par the government’s Covid-19 protocol, it has been decided to allow only the pilgrims carrying Covid-19 negative certificate, which should not be older than 48 hours,” 

“We are expecting 3,000 devotees from India and around 2,500 from other countries,” “ he said, adding that Indian pilgrims’ movement would be restricted within Nankana Sahib, birth place of Guru Nanak Dev

PSGPC president Satwant Singh said the pilgrims not carrying the certificate wouldn’t be allowed to enter Pakistan.

According to sources, the decision was taken in wake of a warning of a possible second wave of coronavirus hitting Pakistan. Satwant Singh said arrangements were being made in such a way so that pilgrims didn’t face any inconvenience.

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/pak-makes-covid-19-ve-report-must-for-sikh-jatha/articleshow/78921481.cms

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi


 

Wednesday, October 28, 2020

Tribute to the Martyrs of 1984 Sikh Genocide




Indian Government Constitutes Committee To Celebrate 400 Parkash Purab of Guru Tegh Bahadur ji

The office of the Indian Home Ministry has constituted a high level committee (HLC) to celebrate the 400th Parkash Purab of the ninth Sikh Guru, Sri Guru Tegh Bahadur .

The Indian PM Narendra Modi has been appointed as a Chairman of this committee while Lok Sabha’s speaker Mr. Om Birla, former Indian PM Dr. Manmohan Singh, Home Minister Amit Shah, Defense Minister Rajnath Singh and Road Transport Minister Nitin Gadkari have been nominated as its members.

The mandate of the 70-member committee includes approval of policies, plans, programmes and supervision and guiding the commemoration, besides deciding broad dates for detailed programmes of celebration.

It is pertinent to note here that the 400th Parkash Purab of Sri Guru Teg Bahadur  will be celebrated on April 18 next year. The Punjab government has already announced year-long celebrations of Guru Sahib’s 400th Parkash Purab.

The Hindu community exists today due to the sacrifices made by Sri Guru Teg Bahadur Ji, and his three Sikhs Bhai Mati Das Ji, Bhai Sati Das Ji and Bhai Dyala Ji.

Guru  had challenged the then Mughal ruler Aurangzeb’s act of forcing Hindus to embrace Islam by standing as an iconic figure against forceful conversions and oppression of disciples of other religions.

https://www.sikh24.com/2020/10/28/indian-government-constitutes-committee-to-celebrate-400th-parkash-purab-of-guru-tegh-bahadur-ji

https://www.news18.com/news/india/govt-sets-up-high-level-committee-headed-by-pm-modi-to-commemorate-400th-birth-anniversary-of-shri-guru-tegh-bahadur-3003320.html

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

DSGMC:Decision to Form A Committee of 101 Members to Celebrate the 400th Gurpurab of Shri Guru Tegh Bahadur on a Large Scale


दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वाँ प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर मनाने के लिए 101 सदस्यों की कमेटी गठित करने का फैसला किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस कमेटी में दिल्ली सिख की प्रमुख सभाओं, अलग अलग सम्प्रदायों, सिख बुद्धिजीवियों व सिख प्रचारकों को शामिल किया जाएगा। यह कमेटी हिंद की चादर गुर तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि ईन कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से संगत के सहयोग से सफल बनाया जाएगा।
स. सिरसा ने बताया कि 400वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा सीसगंज साहिब से होगी जहां 6 नवंबर को अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे जिनके भोग 8 नवंबर को डाले जायेंगे। इस दिन ही शताब्दी कार्यक्रमों की शुरुआत के लिए अरदास होगी और फिर योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्यक्रम सफल बनायें जायेंगे। उन्होंने बताया कि शताब्दी कमेटी के चेयरमैन जथेदार अवतार सिंह हित्त होंगे।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर मनाया था उसी तरह गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व भी बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की गुरबाणी व संदेश घर-घर तक पहुंचाने का हर प्रयास किया जाएगा और इसके लिए सिंह सभाओं व अलग-अलग संप्रदायों के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिख संगत का सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिस तहर से गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब से दिल्ली तक नगर कीर्तन सजाए गए उसी तरह से अब भी नगर कीर्तन सजाए जाऐंगे और पहले की तरह ही आई.जी स्टेडियम में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होनें कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने अद्वितीय शहादत दे कर भारत में मानवता की रक्षा की थी। अगर गुरु साहिब अद्वितीय शहादत ना देते तो भारत का मौजूदा स्वरूप् ही संभव ना होता यह बात स्वंय भारत की राष्ट्रीय लीडरशिप स्वीकार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शहादत ने ही भारत के अस्तित्व को संभव बनाया है इसलिए गुरु साहिब का 400वां प्रकाश पर्व केवल सिख कौम ही नहीं बल्कि समूची मानवता के लिए मनाने का मौका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी यह शताब्दी प्रकाश पर्व मनाते हुए प्रयास करेगी कि हर धर्म के व्यक्ति को गुरु साहिब की अद्वितीय शहादत व इसके ऐतिहासिक महत्व व उनकी गुरुबाणी के संदेश से परिचित करवाया जाए।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC