शकूर बस्ती में शिरोमणि अकाली दल की विशाल एकत्रता
शकूर बस्ती में शिरोमणि अकाली दल की विशाल एकत्रता हुई जिसमें पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रधान एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका, कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, एम पी एस चडडा, सर्वजीत ंिसह विरक, कमेटी के मीडीया सलाहकार सुदीप सिंह रानी बाग, यूथ अकाली दल नेता जसप्रीत सिंह विक्की मान ने विशेष तौर पर पहुंचकर संगतों को सम्बोधन किया।
सः हरमीत सिंह कालका ने कहा कि शिरोमणि अकाली को देश की दूसरी बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है क्योंकि देश में अगर कहीं भी कोई विपदा आती है तो शिरोमणि अकाली दल के वर्कर सबसे आगे होकर मोर्चे लगाते आये हैं। हमारी पार्टी के संरक्षक सः प्रकाश सिंह बादल ने पंथ और कौम के लिए अनेक वर्षों तक जेल काटी। एमरजैंसी के खिलाफ भी अगर किसी ने आवाज उठाई तो वह शिरोमणि अकाली दल ही था। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी में जब से उन्हें सेवा का मौका मिला मानवता की सेवा के अनेक कार्य किये गये। कोरोना काल के दौरान कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ पार्टी वर्करों ने भी बाखूबी सेवा को निभाया। किसान आंदोलन में के दौरान भी दिल्ली के सभी बार्डस पर सेवाएं निरन्तर जारी हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गुरुद्वारा बंगला साहिब के वाईस चेयरमैन निरंजन सिंह चावला ने कहा हम पार्टी हाईकमान को विष्वास दिलाते हैं कि यह सीट इस बार निश्चित तौर पर शिरोमणि अकाली दल के खाते में आयेगी बशर्ते पार्टी किसी भी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दे। मीटिंग का आयोजन कुलदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह हैरी द्वारा किया गया था।